वेस्ट एरिया में विकास कार्यों की बौछार, सड़क, टंकी और ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन…
जालंधर (विशाल ) डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के वार्ड नंबर 44 में कई जगह सड़क निर्माण, दशहरा ग्राउंड पार्क में नए पानी की टैंकी और टयूबवेल का उद्घघाटन किया गया। 35 लाख की लागत से जनक नगर और मोचियां मौहल्ला में सड़क निर्माण के लिए उद्धघाटन किए गए। 17 लाख की लागत से तरखाना मोहल्ला, बानीयां मोहल्ला और नासिरदीन मोहल्ला में विकास कार्य शुरू किए गए। दश्हरा ग्राउंड बस्ती शेख में 32 लाख की लागत से नई पानी की टैंकी और नए ट्यबवेल का उद्धघाटन भी किया।इस मौके पर जालंधर के डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी के साथ वेस्ट हलके से विधायक सुशील रिंकू और जालंधर के मेयर जगदीश राजा मौजूद थे। इस मौके पर नगर निगम के उच्च अधिकारी एसइ सतिंदर कुमार, एसडीओ गुरशरनजीत सिंह सैनी, जेई हरप्रीत सिंह भी अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। विकास कार्य का शुभारंभ छेवीं पातशाही गुरुद्वारा के पास किया गया। इसमें गुरुद्वारा कमेटी द्वारा डिप्टी मेयर बंटी, विधायक रिंकू और मेयर जगदीश राजा का स्वागत किया।इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार बेअंत सरहादी, सुरजीत सिंह चीमा, दविंदर सिंह रहेजा, गुरजीत सिंह पोपली, बलविंदर सिंह, इंदरपाल सिंह अरोड़ा, ज्ञानी गुरमीत सिंह, जसबीर सिंह सेठी, जगसीर सिंह, चरणजीत सिंह सराफ, हरजिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरकिरपाल सिंह, कुलवंतबीर सिंह शामिल हुए। गुलबियां मौहल्ला से बिहारी गिल, चंदन, अजय केसरी, टिंकू गिल, सोमा गिल, राहुल, लाल चंद, टोटू गिल, मनीष,, शांति, बांती और अन्य साथी शामिल हुए। दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख से राज कुमार सूरी, बालकिशन शर्मा, विनोद शर्मा, नरिंदर पहलवान,कर्ण कपूर, विशाल, विक्की लूथरा, संजू सूरी, जरनैल सिंह,ढिल्लों जी, राकेश आनंद और राजीव स्याल शामिल हुए।


0 comments: