कैफे के युवक ने छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट
कहलगाँव शहर में 3 युवकों ने शंकर साह विक्रमशिला विश्वविद्यालय( इस इस भी)कॉलेज की छात्रा के साथ किया गैंग रेप तीनो युवक में एक युवक किशनदासपुर निवासी आनंद कुमार ठाकुर है जो कॉलेज के नीचे आनंद नेट कैफे चलाता है दूसरा गोसाई पुर पुर का शशांक परासर उर्फ मिट्ठू कुमार है और तीसरा कहलगाँव थाना क्षेत्र के भुस्का चक के निवासी खुशीलाल रजक है।छात्रा आनंद के यहां 25 तारीख को दिन में आर्मी भर्ती का आवेदन कराने आई थी। आनंद ने उसका आवेदन फॉर्म भर दिया और उसका रशिद देने के लिए अगले दिन बुलाया।26 तारीख को आनंद उसे रशीद लेने के लिए छात्रा को चेथरिया पीर बुलाया। वहाँ जब लड़की आई तो उसे बैठने के लिए बोला साथ ही उसे ठंडा पिने के लिए भी कहा, वो जब ठंडा पी तो उसे चक्कर आने लगा वो वहाँ लेट गई। जब उसे थोड़ी देर बाद होश आया तो वह अपने आप को आपत्ति हालात में पाई। वहाँ ये तीनो मौजूद थे। इसके बाद ये सारी घटना छात्रा ने अपने परिजन को बताई तो परिजन ने थाने में 26 तारीख को रात में ही एन टी पी सी थाने में मुकदमा दायर कराई और sdpo डॉक्टर रेशू कृष्णा ने लड़की की जांच 27तरिख को कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनो आरोपी को 28 तारीख को आनंद कैफे से ही अपने हिरासत में ले लिया।

0 comments: