उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ बढ़नी मार्ग पर पुलिस हो रही पुलिस चेंकिंग की से डर कर भाग रहे एक मोटर साइकिल सवार द्धारा दूसरी बाइक को टक्कर मार देने से उस पर सवार पति घायल और हो गये और उनकी पत्नी की मौत हो गई। मृतका का नाम कमला देवी और उम्र 50 वर्ष बताई जाती है। दोनों उसी क्षे़त्र के नडौरा के निवासी थे।
महथा मोड़ के पास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान नरौरा गांव निवासी जयप्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ लखनऊ से अपने गांव नडौरा आ रहे थे। शोहरतगढ के करीब बनगंगा के करीब महथा मोड़ पर शोहरतगढ पुलिस गाड़ी चेकिग कर रहीं थी। जहां सभी बाइक वालों को रोका जा रहा था। उसी दौरान जैसे ही जयप्रकाश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बाइक से जैसे महथा तिराहे पर पहुचे, तभी सामने से आ रही तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक पुलिस के डर से भागा। जिससे अनियंत्रित होकर वह जयप्रकाश की गाड़ी से टकरा गया।
इसके फलस्वरूप जयप्रकाश और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। घायल पति पत्नी को शोहरतगढ पुलिस इलाज के लिए एक कस्बा स्थित निजी हास्पिटल लाये जहां जयप्रकाश की पत्नी कमला देवी उम्र लगभग 50 की मौके पर मौत हो गयी। जिस पर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: