thumbnail

*देसी जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा*, * रिपोर्टर दीपक दुबे गोपालगंज* गोपालगंज जिले के विशम्भरपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी ,जब अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया, प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि हथियार बंद यह दोनों बदमाश थाना क्षेत्र के खेम मटिहनीया गांव के समीप पुल के पास अपराध की योजना बना रहे थे, कि इसकी भनक गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस को मिली वही थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, गांव के दोनों तरफ से घेराबंदी कर दी हालांकि इस दौरान पुलिस को आता देख यह बदमाश भागने की कोशिश किए, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इनका पीछा कर दबोच लिया, वही पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, गिरफ्तार किए गए युवक विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनीया गांव के अवधलाल कुशवाहा व जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव के विजय कुमार कुशवाहा बताए जा रहे है,गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*देसी जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने धर  दबोचा*,

    
* रिपोर्टर दीपक दुबे गोपालगंज*



गोपालगंज जिले के विशम्भरपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी ,जब अपराध की योजना बना रहे
दो बदमाशों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया, प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि हथियार बंद यह दोनों बदमाश थाना क्षेत्र के खेम मटिहनीया गांव के समीप पुल के पास
अपराध की योजना बना रहे थे, कि इसकी भनक गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस को मिली वही थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, गांव के दोनों तरफ से घेराबंदी कर दी हालांकि इस दौरान पुलिस को आता देख यह बदमाश भागने की  कोशिश किए, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इनका पीछा कर दबोच लिया, वही पकड़े गए बदमाशों के पास
से पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, गिरफ्तार किए गए युवक विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनीया गांव के अवधलाल कुशवाहा व जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव के विजय कुमार कुशवाहा बताए जा रहे है,गिरफ्तार दोनों बदमाशों
से पुलिस की पूछताछ जारी है,
Read More»

thumbnail

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के बारिश के चलते ब्लॉक रोड- कुचायकोट हॉस्पिटल चौक बघौच रोड सेमरा पथ गड्ढे में तब्दील हुआ -तेज बारिश से कीचड़ से पटीं कुचायकोट की सड़कें - दो दशक पूर्व शीशे की तरह चमकती थीं क्षेत्र की सड़कें -वर्तमान सरकार में उपेक्षित हुईं सड़केें संवाददाता, कुचायकोट दीपक दुबे की रिपोर्ट . कभी दो दशक पूर्व की सरकार में शीशे की तरह चमकने वाली प्रखंड क्षेत्र की सडकें आज कल बदहाल हो गईं हैं. उक्त सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य करने के लिए आज तक किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया। क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के अलावे मुख्य पथ भी बदहाल पड़ हैं. मुख्य कुचायकोट बाजार से बघौच बाजार सेमरा दूबे खरेया बाजार होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. इस सड़क में एनएच 28 होते हुए नेचुआ जलालपुर बाजार, पकड़ी बाजार बलेसर गांव के समीप मुख्य रूप से डेढ़ से दो फुट तक गड्ढे बन गए हैं. जिसके चलते दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कभी-कभी बस बरसात के दिनों में गड्ढे में फंस जाती है। जिसे घंटों क्रेन द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद निकाला जाता है. हल्की सी बारिश में भी यह सड़क कीचड़ से पट जाती है। जिससे बाइक सवार अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। ----------- कौन-कौन सी सड़कें हैं बदहाल जलालपुर रेलवे स्टेशन तक जाने वाला पथ, नेचुआ जलालपुर बाजार से नेचुआ पांडे टोला गांव स्थित हित पट्टी गांव होते हुए पकड़ी बाजार तक जाने वाला पथ गड्ढे में तब्दील हो गया है। इस कारण बरसात के दिनों में सड़कें कीचड़ से पट जाती हैं। क्या कहते हैं ग्रामीण। ------------ नेचुआ जलालपुर बाजार बाजार के सम्मानित व गणमान्य व्यक्ति व पैक्स अध्यक्ष, विनोद कुमार पूर्व सरपंच संजय कुमार सरपंच संतोष कुमार, मठिया गांव के. ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी अनिल सिंह कुचायकोट पंचायत राज मठिया हरदो गांव के निवासी विकास तिवारी कन्हैया कुमार पप्पू शर्मा तथा मठिया गांव निवासी पप्पू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव आने के समय विभिन्न दलों के प्रत्याशी सड़कों का निर्माण कार्य कराने के अलावे कई तरह के वादा करते हैं. चुनाव बीत जाने के बाद सभी लोग अपने द्वारा किए गए वादे को रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं. जबकि सड़क निर्माण कार्य के लिए कई बार धरना प्रदर्शन के अलावे जनप्रतिनिधियों से मिलकर आग्रह किया जा चुका है. फिर भी आज तक सड़क निर्माण करने में किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में विभिन्न सड़कों से जुड़े हुए सैकड़ों गांव के लोग मतदान कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय ले चुके हैं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज जिले  के  कुचायकोट  प्रखंड  के  बारिश के चलते ब्लॉक रोड- कुचायकोट हॉस्पिटल  चौक बघौच रोड सेमरा पथ गड्ढे में तब्दील हुआ
-तेज बारिश से कीचड़ से पटीं कुचायकोट की सड़कें
- दो दशक पूर्व शीशे की तरह चमकती थीं क्षेत्र की सड़कें
-वर्तमान सरकार में उपेक्षित हुईं सड़केें
संवाददाता,  कुचायकोट  दीपक दुबे की रिपोर्ट
.
कभी दो दशक पूर्व  की सरकार में शीशे की तरह चमकने वाली प्रखंड क्षेत्र की सडकें आज कल बदहाल हो गईं हैं. उक्त सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य करने के लिए आज तक किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया। क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के अलावे मुख्य पथ भी बदहाल पड़ हैं. मुख्य कुचायकोट बाजार से  बघौच  बाजार सेमरा दूबे खरेया बाजार होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. इस सड़क में   एनएच 28 होते हुए नेचुआ जलालपुर बाजार,    पकड़ी बाजार  बलेसर गांव के समीप मुख्य रूप से डेढ़ से दो फुट तक गड्ढे बन गए हैं. जिसके चलते दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कभी-कभी बस बरसात के दिनों में गड्ढे में फंस जाती है। जिसे घंटों क्रेन द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद निकाला जाता है. हल्की सी बारिश में भी यह सड़क कीचड़ से पट जाती है। जिससे बाइक सवार अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
-----------
कौन-कौन सी सड़कें हैं बदहाल
  जलालपुर रेलवे स्टेशन तक जाने वाला पथ,
नेचुआ जलालपुर बाजार से   नेचुआ पांडे टोला गांव स्थित   हित पट्टी गांव होते हुए पकड़ी बाजार तक जाने वाला   पथ गड्ढे में तब्दील हो गया है। इस कारण बरसात के दिनों में सड़कें कीचड़ से पट जाती हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण।
------------ नेचुआ जलालपुर बाजार बाजार के सम्मानित व गणमान्य व्यक्ति व पैक्स अध्यक्ष,  विनोद कुमार पूर्व सरपंच संजय कुमार  सरपंच संतोष कुमार, मठिया गांव के. ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी अनिल सिंह    कुचायकोट  पंचायत राज मठिया हरदो गांव के निवासी  विकास तिवारी कन्हैया कुमार पप्पू शर्मा तथा  मठिया गांव निवासी पप्पू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव आने के समय विभिन्न दलों के प्रत्याशी सड़कों का निर्माण कार्य कराने के अलावे कई तरह के वादा करते हैं. चुनाव बीत जाने के बाद सभी लोग अपने द्वारा किए गए वादे को रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं. जबकि सड़क निर्माण कार्य के लिए कई बार धरना प्रदर्शन के अलावे जनप्रतिनिधियों से मिलकर आग्रह किया जा चुका है. फिर भी आज तक सड़क निर्माण करने में किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में विभिन्न सड़कों से जुड़े हुए सैकड़ों गांव के लोग मतदान कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय ले चुके हैं।
Read More»

thumbnail

अब नया मोड़ सुशांत की मौत पर पहली बार खुलकर सामने आए पिता, कहा प्रेमिका रेहा ने किया बेटे के विश्वास के साथ धोखा । पटना : सुशांत सिंह की मौत को 45 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अब भी उसकी मौत को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। सुशांत की मौत पर पहली बार उनके पिता सामने आए हैं और उन्होंने मुम्बई पुलिस के जांच पर नाखुशी जताते हुए पटना राजीव नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। इन तीन लोगों में एक बड़ा नाम रेहा चक्रबर्ती का है। जिसे सुशांत की प्रेमिका कहा गया है और जिससे सुशांत की शादी होने वाली थी। थाने में सुशांत के पिता ने रेहा के खिलाफ जिन आरोपों को लेकर अपराध दर्ज कराया है। उनमें धारा 420, धारा 306, धारा 380 और धारा 406 शामिल है। इनमे धारा 406 के लिए कहा गया है कि यह किसी व्यक्ति के विश्वास का आपराधिक हनन “Criminal Breach of Trust” करने वाले व्यक्ति को कारावास की सजा का प्रावधान है, जिसकी समय सीमा को 3, वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही उस दोषी व्यक्ति को आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है, या ये दोनों का भी प्रावधान दिया गया है। साफ तौर कहा जा सकता है सुशांत का परिवार ये मानता है कि रेहा ने सुशांत का विश्वास तोड़ा, जो मौत का एक बड़ा कारण बना। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुशांत के पिता ने राजीवनगर थाना में रिया चक्रवर्ती सहित 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया… धारा306,420,380,406धारा के तहत मामला दर्ज सम्पति हड़पने की कोशिश सुशांत के पिता के अनुसार रेहा ने उनके बेटे को धोखा दिया, उनकी संपत्ति को बेईमानी से हड़पने की कोशिश की है। ऐसे में रेहा के खिलाफ धारा 420 का मामला भी दर्ज किया गया है। सुशान्त के तीन कम्पनियों ने रेहा डायरेक्टर है। घर मे चोरी का मामला रेहा पर सुशांत के घर मे चोरी का मामला भी लगाया गया है। जिसमे धारा 380 के तहत दर्ज किया गया है। ये सभी को पता है कि रेहा सुशांत के साथ ही रहती थी। आत्महत्या के लिए किया मजबूर अंत में जो सबसे महत्वपूर्ण आरोप सुशान्त के परिवार की तरफ से लगाये गए है, उसके अनुसार सुशान्त को आत्महत्या के लिए रेहा और दो अन्य लोगों ने मजबूर किया है। पुलिस ने मामले में धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है, और जो भी इस तरह की आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करता / उकसाता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा जिसे 10 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, और साथ ही वह आर्थिक दंड के लिए भी उत्तरदायी होगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

अब नया मोड़ सुशांत की मौत पर पहली बार खुलकर सामने आए पिता, कहा प्रेमिका रेहा ने किया बेटे के विश्वास के साथ धोखा । पटना : सुशांत सिंह की मौत को 45 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अब भी उसकी मौत को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। सुशांत की मौत पर पहली बार उनके पिता सामने आए हैं और उन्होंने मुम्बई पुलिस के जांच पर नाखुशी जताते हुए पटना राजीव नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। इन तीन लोगों में एक बड़ा नाम रेहा चक्रबर्ती का है। जिसे सुशांत की प्रेमिका कहा गया है और जिससे सुशांत की शादी होने वाली थी। थाने में सुशांत के पिता ने रेहा के खिलाफ जिन आरोपों को लेकर अपराध दर्ज कराया है। उनमें धारा 420, धारा 306, धारा 380 और धारा 406 शामिल है।

इनमे धारा 406 के लिए कहा गया है कि यह किसी व्यक्ति के विश्वास का आपराधिक हनन “Criminal Breach of Trust” करने वाले व्यक्ति को कारावास की सजा का प्रावधान है, जिसकी समय सीमा को 3, वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही उस दोषी व्यक्ति को आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है, या ये दोनों का भी प्रावधान दिया गया है। साफ तौर कहा जा सकता है सुशांत का परिवार ये मानता है कि रेहा ने सुशांत का विश्वास तोड़ा, जो मौत का एक बड़ा कारण बना।


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुशांत के पिता ने राजीवनगर थाना में रिया चक्रवर्ती सहित 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया… धारा306,420,380,406धारा के तहत मामला दर्ज

सम्पति हड़पने की कोशिश

सुशांत के पिता के अनुसार रेहा ने उनके बेटे को धोखा दिया, उनकी संपत्ति को बेईमानी से हड़पने की कोशिश की है। ऐसे में रेहा के खिलाफ धारा 420 का मामला भी दर्ज किया गया है। सुशान्त के तीन कम्पनियों ने रेहा डायरेक्टर है।

घर मे चोरी का मामला

रेहा पर सुशांत के घर मे चोरी का मामला भी लगाया गया है। जिसमे धारा 380 के तहत दर्ज किया गया है। ये सभी को पता है कि रेहा सुशांत के साथ ही रहती थी।

आत्महत्या के लिए किया मजबूर

अंत में जो सबसे महत्वपूर्ण आरोप सुशान्त के परिवार की तरफ से लगाये गए है, उसके अनुसार सुशान्त को आत्महत्या के लिए रेहा और दो अन्य लोगों ने मजबूर किया है। पुलिस ने मामले में धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है, और जो भी इस तरह की आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करता / उकसाता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा जिसे 10 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, और साथ ही वह आर्थिक दंड के लिए भी उत्तरदायी होगा। 
पटना से
सिटी रिपोर्ट 
Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर कल ही यह स्पष्ट की गई थी की सदर अस्पताल के द्वारा विहित प्रपत्र में तैयार रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।विहित प्रपत्र में रिपोर्ट एसकेएमसीएच नहीं देता है। वह सदर अस्पताल देता है जो मेरे माध्यम से पोस्ट किया जाता है और यह कल बात पूरी तरह स्पष्ट भी कर दी गई थी कि इसी फॉर्मेट में रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी ।सदर अस्पताल में tru-nat और rtpcr मशीन नहीं है। सारी बात को जानते हुए भी मनमाने ढंग से अनजान बनकर रिपोर्टिंग की जा रही है ।उसी तरह 2 दिन पहले एक भ्रामक खबर प्रकाशित की गई कि जिले में 21 सामुदायिक किचन चल रहा है जबकि जिला प्रशासन इस संबंध में रिलीज जारी कर चुका था कि जिले में 51 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं ।जिला प्रशासन के रिलीज को नजरअंदाज करके ना ही उसकी चर्चा किया जाता है और ना ही कोई वर्जन लगाया जाता है। फैब्रिकेटेड न्यूज़ के द्वाराआम जनता को गुमराह किया जाता है ।यह खबर हो या फिर कम्युनिटी किचन का भ्रामक है और अफवाह को बल देता है। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के धारा 54 एवं 56 के तहत ऐसे में अफवाह फैलाने पर प्राथमिकी भी दर्ज कर की जा सकती है। इन दोनों खबरों को लेकर स्पष्टीकरण पूछने के कार्रवाई चल रही है जो की उक्त बातें डीपीआरओ मुजफ्फरपुर कमल कुमार ने सभी बो बताते हुए कहा कि स्टेट को और दिल्ली मुख्यालय को भी भेजी जाएगी और उसकी एक कॉपी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भी प्रेषित की जाएगी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर कल ही यह स्पष्ट की गई थी की सदर अस्पताल के द्वारा विहित प्रपत्र में तैयार रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।विहित प्रपत्र  में रिपोर्ट एसकेएमसीएच नहीं देता है। वह सदर अस्पताल देता है जो मेरे माध्यम से पोस्ट किया जाता है और यह कल बात पूरी तरह स्पष्ट भी कर दी गई थी कि इसी फॉर्मेट में रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी ।सदर अस्पताल में tru-nat और rtpcr मशीन नहीं है।  सारी बात को जानते हुए भी मनमाने ढंग से अनजान बनकर रिपोर्टिंग की जा रही है ।उसी तरह 2 दिन पहले  एक भ्रामक खबर प्रकाशित की गई कि जिले में 21 सामुदायिक किचन चल रहा है जबकि जिला प्रशासन इस संबंध में रिलीज जारी कर चुका था कि जिले में 51 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं ।जिला प्रशासन के रिलीज को नजरअंदाज करके  ना ही उसकी चर्चा किया जाता है और ना ही कोई वर्जन  लगाया जाता है। फैब्रिकेटेड न्यूज़ के द्वाराआम जनता को गुमराह किया जाता है ।यह खबर हो या फिर कम्युनिटी किचन का भ्रामक है और अफवाह को बल देता है। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के धारा 54 एवं 56 के तहत ऐसे में अफवाह फैलाने पर प्राथमिकी भी दर्ज कर की जा सकती है। इन दोनों खबरों को लेकर स्पष्टीकरण पूछने के कार्रवाई चल रही है जो की उक्त बातें डीपीआरओ मुजफ्फरपुर कमल कुमार ने सभी  बो बताते हुए कहा कि स्टेट को और दिल्ली मुख्यालय को भी भेजी जाएगी और उसकी एक कॉपी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भी प्रेषित की जाएगी।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्
Read More»

thumbnail

WJAI को मिला पत्रकारिता के दिग्गजों का साथ, पत्रकारिता जगत के कई आईकॉन बने संरक्षक पटना। देश भर के वेब पत्रकारों के सर्वथा पहले निबंधित संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया- 'डब्ल्यूजेएआई' को बिहार की पत्रकारिता के रोल मॉडल, आईकॉनिक और प्रेरणास्रोत अग्रिम पंक्ति के पत्रकारों का वरदहस्त प्राप्त हुआ है। संगठन से बिहार की पत्रकारिता की आईकॉनिक हस्तियाँ शैलेन्द्र दीक्षित, अरुण अशेष, राकेश प्रवीर, सुजीत झा और श्रीकांत प्रत्युष बतौर संरक्षक जुड गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने इस आशय की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इन वरिष्ठ पत्रकारों के परामर्श, मार्गदर्शन और संरक्षण से संगठन ज्यादा मजबूत हो कर अपने लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति में अग्रसर होगा। उन्होंने बताया कि संगठन ने अपने संरक्षक मंडल का विस्तार करते हुए इनकी सहमति से इन्हें संगठन का संरक्षक मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि डब्ल्यूजेएआई के प्रधान संरक्षक देश की पत्रकारिता जगत के रोल मॉडल प्रख्यात् संपादक, वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक एन. के. सिंह हैं तो वहीं अब से इनके साथ संरक्षक मंडल की शोभा बढ़ाएंगे देश के जाने माने पत्रकार दैनिक जागरण आदि के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार विश्लेषक शैलेन्द्र दीक्षित, विभिन्न प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को बुलंदियों पर पहुँचाने वाले पत्रकारिता के चलते फिरते स्कूल अरुण अशेष, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया स्ट्रेटिजिस्ट एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, सूबे की पत्रकारिता जगत को अपने आलोक से प्रकाशित करने वाले टीवी पत्रकारिता के पहले नाम सुजीत कुमार झा, कई प्रतिष्ठित मीडिया घरानों का चेहरा रहे और फिलवक् सिटीपोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ हैं जो न्यू मीडिया में विश्वसनीयता की लंबी लकीर खींच रहे हैं। श्रीकांत प्रत्युष और सुजीत झा बिहार में टीवी पत्रकारिता में बड़े हस्ताक्षर हैं। इन सभी के बतौर सरक्षक जुड़ने से संगठन को आशीर्वाद प्राप्त होगा। श्री आनन्द ने कहा कि डब्ल्यूजेएआई पूरी सक्रियता से वेब पत्रकारिता को देश भर में मुकाम देने में लगी है। दिल्ली एनसीआर, यूपी उत्तराखंड, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत प्रक्षेत्र, ओडिशा के बाद अब पंजाब हरियाणा, दक्षिण पूर्वी राज्यों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। संगठन द्वारा ग्लोबल समिट किया जाना है जिसकी तैयारी जोर शोर से कोरोना से मुक्ति के बाद की जाएगी। कई योजनाएं पाईपलाईन में हैं जिसके लिए मुफीद समय का इंतज़ार किया जा रहा है। राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कहा कि यह बड़ी बिडम्बना है कि जानकारी के मुताबिक 1992 में अमेरिका में शिकागो टाईम्स के नाम से शुरु हुई वेब पत्रकारिता को आज तीसरे दशक में भी नई मीडिया कहा जा रहा है। इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण यह कि आज तक देश में सरकार वेब मीडिया के लिए न तो कोई गाईडलाईन बना सकी न कोई सरकारी नियामक संस्था। ये सूचना है कि देश में आरएनआई द्वारा वेब पोर्टलों के निबंधन की व्यवस्था बनाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं बिहार सरकार भी वेब मीडिया नीति की तैयारी कर रही है। केन्द्र और बिहार सरकार के संबद्ध मंत्रालयों को डब्ल्यूजेएआई ने भी अपना प्रस्ताव अपने संविधान के अंश वेब पत्रकारों के लिए तैयार 'स्व नियमन' के ड्राफ्ट के साथ भेजा है और संगठन इस दिशा में प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूजेएआई देश भर में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के मार्फत वेब पत्रकारों और वेब पोर्टलों को एकसूत्र में जोड़ने में लगी है। वरिष्ठ पत्रकार- संपादक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर 21 जुलाई से लाईव कार्यक्रम के जरिये वेब पत्रकारों के साथ सीधा संवाद कायम करना शुरु किया है जहाँ सवाल जबाब के माध्यम से बड़ी ठोस जानकारियां सामने आ रही हैं। 21 जुलाई को महासचिव अमित रंजन ने लाईव संवाद का आग़ाज करते हुए देश में वेब पत्रकारिता, वेब पोर्टल के प्रसार, महत्व, नियमन और डब्ल्यूजेएआई के कार्य कलापों की जानकारी दी। 22 जुलाई को ओम प्रकाश अश्क़ ने कोरोनाकाल में पारंपरिक मीडिया का संकट और वेब पत्रकारों के लिए अवसर पर अपनी बात रखी। 23 जुलाई को प्रख्यात् समाजसेवी और संगठन के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने संकटकाल में 'वेब पत्रकारों की सुध ले सरकार' की अपील की। 24 जुलाई को पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण ने संगठन पर बात रखी। 25 जुलाई को देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह ने 'भरोसा खो चुकी मुख्यधारा की पत्रकारिता का मजबूत विकल्प बन कर उभर रही वेब पत्रकारिता पर बड़ी सारगर्भित बातें रखीं। 26 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. लीना ने वेब पत्रकारिता पर फर्जी का आरोप पर बात रखी। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नये समय पर रात 9 बजे लाईव संवाद में प्रख्यात् काननूविद अधिवक्ता और संगठन के विधि परामर्शी रोहन प्रियम सहाय ने देश में मीडिया के इतिहास, संविधान में वर्णित अधिकार और निरोध, कानूनी पहलूओं, वेब पत्रकारिता और डब्ल्यूजेएआई पर बहुत अहम बातें रखीं। राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा ने बताया कि देश भर के पत्रकार, वेब पत्रकार और सुधि समाज के लोग संगठन के फेसबुक पेज पर जारी लाईव संवाद का हिस्सा बन सकते हैं और हमारी आधिकारिक वेबसाइट wjai.in लॉगिन कर संस्था से सीधा जुड़ सकते हैं जहाँ सदस्यता की अर्हता, प्रक्रिया और ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। बिहार के पत्रकारिता जगत की पांचों बड़ी हस्तियों का संरक्षक मंडल के सदस्य के रुप में प्रधान संरक्षक एन.के. सिंह, संरक्षक एम एल सी प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, रजनीकांत पाठक, ई. संजय कुमार राय, मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश कांत, माधो सिंह, अमिताभ ओझा, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष कुमार शर्मा, सचिव मुरली मनोहर श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, टी. स्वामीनाथन, संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू, डॉ. लीना, मनोकामना सिंह, डॉ. राजेश अस्थाना, जितेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव मनन कुमार मिश्रा छपरा अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय सचिव कबीर अहमद और संगठन से जुड़े सभी वेब पत्रकारों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

WJAI को मिला पत्रकारिता के दिग्गजों का साथ, पत्रकारिता जगत के कई आईकॉन बने संरक्षक 

पटना। देश भर के वेब पत्रकारों के सर्वथा पहले निबंधित संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया- 'डब्ल्यूजेएआई' को बिहार की पत्रकारिता  के रोल मॉडल, आईकॉनिक और प्रेरणास्रोत अग्रिम पंक्ति के पत्रकारों का वरदहस्त प्राप्त हुआ है। संगठन से बिहार की पत्रकारिता की आईकॉनिक हस्तियाँ शैलेन्द्र दीक्षित, अरुण अशेष, राकेश प्रवीर, सुजीत झा और श्रीकांत प्रत्युष बतौर संरक्षक जुड गए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने इस आशय की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इन वरिष्ठ पत्रकारों के परामर्श, मार्गदर्शन और संरक्षण से संगठन ज्यादा मजबूत हो कर अपने लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति में अग्रसर होगा। उन्होंने बताया कि  संगठन ने अपने संरक्षक मंडल का विस्तार करते हुए इनकी सहमति से इन्हें संगठन का संरक्षक मनोनीत किया है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि डब्ल्यूजेएआई के प्रधान संरक्षक देश की पत्रकारिता जगत के रोल मॉडल प्रख्यात् संपादक, वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक एन. के. सिंह हैं तो वहीं अब से इनके साथ संरक्षक मंडल की शोभा बढ़ाएंगे देश के जाने माने पत्रकार दैनिक जागरण आदि के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार विश्लेषक शैलेन्द्र दीक्षित, विभिन्न प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को बुलंदियों पर पहुँचाने वाले पत्रकारिता के चलते फिरते स्कूल अरुण अशेष, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया स्ट्रेटिजिस्ट एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, सूबे की पत्रकारिता जगत को अपने आलोक से प्रकाशित करने वाले टीवी पत्रकारिता के पहले नाम सुजीत कुमार झा, कई प्रतिष्ठित मीडिया घरानों का चेहरा रहे 
और फिलवक् सिटीपोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ हैं जो न्यू मीडिया में विश्वसनीयता की लंबी लकीर खींच रहे हैं। श्रीकांत प्रत्युष और सुजीत झा बिहार में  टीवी पत्रकारिता में बड़े हस्ताक्षर हैं।  इन सभी के बतौर सरक्षक जुड़ने से संगठन को आशीर्वाद प्राप्त होगा। 
श्री आनन्द ने कहा कि डब्ल्यूजेएआई पूरी सक्रियता से वेब पत्रकारिता को देश भर में मुकाम देने में लगी है। दिल्ली एनसीआर, यूपी उत्तराखंड, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत प्रक्षेत्र, ओडिशा के बाद अब पंजाब हरियाणा, दक्षिण पूर्वी राज्यों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। संगठन द्वारा ग्लोबल समिट किया जाना है जिसकी तैयारी जोर शोर से कोरोना से मुक्ति के बाद की जाएगी। कई योजनाएं पाईपलाईन में हैं जिसके लिए मुफीद समय का इंतज़ार किया जा रहा है।

राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कहा कि यह बड़ी बिडम्बना है कि जानकारी के मुताबिक 1992 में अमेरिका में शिकागो टाईम्स के नाम से शुरु हुई वेब पत्रकारिता को आज तीसरे दशक में भी नई मीडिया कहा जा रहा है। इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण यह कि आज तक देश में सरकार वेब मीडिया के लिए न तो कोई गाईडलाईन बना सकी न कोई सरकारी नियामक संस्था। ये सूचना है कि देश में आरएनआई द्वारा वेब पोर्टलों के निबंधन की व्यवस्था बनाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं बिहार सरकार भी वेब मीडिया नीति की तैयारी कर रही है। केन्द्र और बिहार सरकार के संबद्ध मंत्रालयों को डब्ल्यूजेएआई ने भी अपना प्रस्ताव अपने संविधान के अंश वेब पत्रकारों के लिए तैयार 'स्व नियमन' के ड्राफ्ट के साथ भेजा है और संगठन इस दिशा में प्रयत्नशील है। 

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूजेएआई देश भर में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के मार्फत वेब पत्रकारों और वेब पोर्टलों को एकसूत्र में जोड़ने में लगी है।

वरिष्ठ पत्रकार- संपादक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर 21 जुलाई से लाईव कार्यक्रम के जरिये वेब पत्रकारों के साथ सीधा संवाद कायम करना शुरु किया है जहाँ सवाल जबाब के माध्यम से बड़ी ठोस जानकारियां सामने आ रही हैं।  21 जुलाई को महासचिव अमित रंजन ने लाईव संवाद का आग़ाज करते हुए देश में वेब पत्रकारिता, वेब पोर्टल के प्रसार, महत्व, नियमन  और डब्ल्यूजेएआई के कार्य कलापों की जानकारी दी। 22 जुलाई को ओम प्रकाश अश्क़ ने कोरोनाकाल में पारंपरिक मीडिया का संकट और वेब पत्रकारों के लिए अवसर पर अपनी बात रखी। 23 जुलाई को प्रख्यात् समाजसेवी और संगठन के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने संकटकाल में 'वेब पत्रकारों की सुध ले सरकार' की अपील की। 24 जुलाई को पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण ने संगठन पर बात रखी। 25 जुलाई को देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह ने 'भरोसा खो चुकी मुख्यधारा की पत्रकारिता का मजबूत विकल्प बन कर उभर रही वेब पत्रकारिता पर बड़ी सारगर्भित बातें रखीं। 26 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. लीना ने वेब पत्रकारिता पर फर्जी का आरोप पर बात रखी।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नये समय पर रात 9 बजे लाईव संवाद में प्रख्यात् काननूविद अधिवक्ता और संगठन के विधि परामर्शी रोहन प्रियम सहाय ने देश में मीडिया के इतिहास, संविधान में वर्णित अधिकार और निरोध, कानूनी पहलूओं, वेब पत्रकारिता और डब्ल्यूजेएआई पर बहुत अहम बातें रखीं। 

राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा ने बताया कि देश भर के पत्रकार,  वेब पत्रकार और  सुधि समाज के लोग संगठन के फेसबुक पेज पर जारी लाईव संवाद का हिस्सा बन सकते हैं और हमारी आधिकारिक वेबसाइट wjai.in लॉगिन कर संस्था से सीधा जुड़ सकते हैं जहाँ सदस्यता की अर्हता, प्रक्रिया और ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

बिहार के पत्रकारिता जगत की पांचों बड़ी हस्तियों का संरक्षक मंडल के सदस्य के रुप में प्रधान संरक्षक एन.के. सिंह, संरक्षक एम एल सी प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, रजनीकांत पाठक, ई. संजय कुमार राय, मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश कांत, माधो सिंह, अमिताभ ओझा, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष कुमार शर्मा, सचिव मुरली मनोहर श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, टी. स्वामीनाथन, संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू, डॉ. लीना, मनोकामना सिंह, डॉ. राजेश अस्थाना, जितेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव मनन कुमार मिश्रा छपरा अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय सचिव कबीर अहमद और संगठन से जुड़े सभी वेब पत्रकारों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी  डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा दैनिक रूप से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ।बूढ़ी गंडक नदी  के जलस्तर में  वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा आज शहर से सटे बूढ़ी गंडक तटबंध का निरीक्षण किया गया।इस क्रम में वे सिकंदरपुर जरदा फैक्ट्री स्थित सुलिस गेट ,लकड़ी ढाई, चंदवाड़ा, रजवाड़ा सुलिस गेट तथा मुरौल से संबंधित विभिन्न सुलिस गेटों का निरीक्षण गया।जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, नगर आयुक्त मनीष कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, कार्यपालक अभियंता बूढ़ी गंडक तथा अन्य पदाधिकारी भी साथ में थे ।सबसे पहले शहर से सटे सिकंदरपुर जरदा फैक्ट्री सुलिस गेट का निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यपालक अभियंता को अलर्ट मोड में रहने एवं 24:00 आवर सुलिस गेट की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सभी पदाधिकारियों और विभागों-यथा नगर निगम, जिला आपदा प्रबंधन ,तकनीकी विभागों इत्यादि के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है ।साथ ही बढ़ते हुए जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है ।आगे आने वाले किसी भी समस्या का सामना करने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों  द्वारा सभी सुलिस गेटों का निरीक्षण किया गया और तटबंध की स्थिति का भी जायजा लिया गया ।संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि तटबंध पर  निगरानी बनाए रखें ।सभी प्रतिनियुक्त होमगार्ड गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें ।जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की गई ।उन्होंने उनका हाल जाना।उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सतर्क रहें और किसी भी तरह की स्थिति में दूरभाष के माध्यम से सूचित करें।वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थानों को निर्देशित किया गया है कि बांध पर गश्ती बढ़ाएं।असमाजिक तत्वो पर नजर रखें। जिलाधिकारी द्वारा मुरौल में विभिन्न सुलिस गेटो का निरीक्षण किया गया। ढोली सुलिस गेट से रिसाव की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि इस पर विशेष निगरानी रखें और मरम्मती कराना सुनिश्चित करें ।वहीं निमोपुर ढोली सुलिस गेट को लेकर तकनीकी पदाधिकारियो को शिविर लगाकर मरम्मती  कार्य कराने का निर्देश दिया गया।।                   

-जिलाधिकारी द्वारा इस क्रम में दो सामुदायिक किचेन का भी निरीक्षण किया गया। छीट भगवतीपुर सामुदायिक किचन में बने भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक ,सहायक समाहर्ता तथा अन्य पदाधिकारियों ने भोजन किया।सामुदायिक किचेन में बनाए गए भोजन से सभी संतुष्ट दिखे। इसके बाद राजवाड़ा वार्ड नंबर 8 में चल रहे हैं सामुदायिक किचेन का भी निरीक्षण किया गया तथा इन सम्बन्ध में सीओ मुशहरी को आवश्यक निर्देश दिए गए।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिन  तटबंधों पर  दवाब है,  वहॉ  जल  संसाधन विभाग के
 अभियंता  अलर्ट  मोड पर  रहें :-  मुख्यमंत्री    दवाब  वाले  तटबंधों  के  निकट  मेटेरियल्स  की  पर्याप्त उपलब्धता  रखें  ताकि  प्रतिकूल  परिस्थिति  में  आपातकालीन मरम्मत  की जा  सके


 पटना  :-  मुख्यमंत्री  नीतीश  कुमार  ने  आज  जल  संसाधन  विभाग  के सचिव  को  निर्देष  देते  हुये  कहा  है  कि  जिन  तटबंधों  पर  बाढ़  के  पानी  का  दवाब  है,  वहॉ जल  संसाधन  विभाग  के  अभियंता  अलर्ट  मोड  पर  रहें।  तटबंधों  के  निकट  मेटेरियल्स  की पर्याप्त  उपलब्धता  सुनिष्चित  करें  ताकि  किसी  भी  प्रतिकूल  परिस्थिति  में  आपातकालीन मरम्मत की  जा  सके। उन्होंने निर्देष  दिया  है  कि दवाब  वाले  तटबंधों  पर  24ग्7  पेट्रोलिंग की व्यवस्था  सुनिष्चित  करायी  जाय  ताकि बांधों  की नियमित  निगरानी  हो सके।   मुख्यमंत्री  ने  आपदा  प्रबंधन  विभाग  के  प्रधान  सचिव  को  निर्देष  देते  हुये  कहा  है  कि बाढ़  प्रभावित  जिलों  में  निष्क्रमित  कर  बाहर  लाये  जा  रहे  लोगों  को  अच्छे  राहत  कैंपों  में बेहतर  व्यवस्था  के  साथ  रखा  जाय।  उनके  लिये  पर्याप्त  संख्या  में  कम्यूनिटी  किचेन  की व्यवस्था  के  साथ  ही  राहत  केन्द्रों  में  एस0ओ0पी0  के  अनुसार  समुचित  व्यवस्था  उपलब्ध  हो। आवष्यकतानुसार  कम्यूनिटी  किचेन  और  राहत  केन्द्रों  की  संख्या  बढ़ायी  जाय  और  वहॉ सोषल  डिस्टेंसिंग  के  नॉर्म्स  का  पूर्ण  अनुपालन  हो।  राहत  केन्द्र  में  रहने  वाले  लोगां  को निःषुल्क  मास्क  उपलब्ध  कराया  जाय।  राहत  केन्द्रों  में  रहने  वाले  लोगों  को  शुद्ध  पेयजल उपलब्ध  हो,  यह  सुनिष्चित  किया  जाय।  साथ  ही  कम्यूनिटी  किचेन  में  भोजन  की  गुणवत्ता पर  विषेष  ध्यान  दिया  जाय।  आवष्यकतानुसार  नावों  की  समुचित  व्यवस्था  हो।  साथ  ही पषुओं  के  लिये  भी  रहने  एवं  उनके  चारे  की  समुचित  व्यवस्था  सुनिष्चित  करें।  एस0ओ0पी0 के  अनुसार  बाढ़  प्रभावित  इलाकों  में  जी0आर0  वितरण  का  कार्य  डी0बी0टी0  के  माध्यम  से तीव्र  गति  से  कराना  सुनिष्चित  किया  जाय  ताकि  सभी  बाढ़  प्रभावित  लोगों  को  इसका  लाभ मिल सके, इसके लिये धनराषि  की कोई कमी नहीं होने  दी  जायेगी।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, सचिव स्वास्थ्य, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, अपर सचिव, आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी

पटना - वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क  अनुपम कुमार, प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य  लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन  रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रतिदिन गहन समीक्षा कर सुधारात्मक कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है और अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिमांड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। हॉस्पिटल्स में क्वालिटी ऑफ ट्रीटमेंट बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है और लोगों को एडमिट होने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अगर दुर्भाग्यवश किसी सरकारी सेवक की मृत्यु हो जाती है और यदि उनके परिजन अनुकंपा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो उनके रिटायरमेंट की तिथि तक उनके परिवार को पूरा वेतन मिलेगा। इसे विशेष पारिवारिक पेंशन कहा जाएगा और उसके बाद पारिवारिक पेंशन भी मिलेगी। सरकार के स्तर से जो भी सहायता संभव है, वह दी जायेगी, इसके लिए सरकार लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,536 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 27,844 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 67.73 प्रतिशत है। 26 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 812 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 25 जुलाई एवं पूर्व के 1,380 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,011 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,236 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,70,560 है।
श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया की जांच की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है ताकि लोगों की डिमांड बेस्ड जाँच सुलभ तरीके से की जा सके। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रैपिड एंटीजन किट्स उपलब्ध कराये गये हंै और पी0एच0सी0 लेवल पर ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और 06 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 825 वाहन जब्त किये गये हैं और 18 लाख 65 हजार 700 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 38 कांड दर्ज किये गये हैं और 40 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 22,143 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 05 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 12,152 व्यक्तियों से 06 लाख 07 हजार 600 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,20,210 व्यक्तियों से 60 लाख 10 हजार 500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव  दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त तक पूरे बिहार में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य है, जिस पर काम जारी है। पौधारोपण कार्यक्रम का समापन बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी हम जिस गति से चल रहे हैं, उससे उम्मीद है कि इस लक्ष्य को हम प्राप्त कर लेंगे। अभी तक 66 लाख जीविका दीदियां इस कार्यक्रम से जुड़ी हैं। जीविका दीदियां ये पौधा अपने घर-आंगन में लगा रही हैं जिसके कारण पौधों की सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी। अभी तक करीब 35 लाख जीविका दीदियों को पौधे दिये जा चुके हैं, जो उनके द्वारा लगाये जा चुके हैं।
श्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि .षि वानिकी के तहत हमने बड़े पैमाने पर किसानों को भी जोड़ने की कोशिश की है। 20 हजार से ज्यादा किसान हमसे जुड़े हैं। अभी तक 12 लाख से ज्यादा पौधे किसानों ने .षि वानिकी के तहत अपने खेतों में लगाये हैं। हमारी कोशिश है कि इस आंकडें को 20 लाख तक पहुंचाया जाए। इस अभियान में .षि विभाग के कर्मी और जीविका दीदियां भी हमारे साथ लगी हैं। इस अभियान में हमने स्वंयसेवी संस्थाओं, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और केंद्रीय उपक्रमों को भी अपने साथ जोड़ा है। बिहार चैम्बर्स ऑफ कामर्स, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, धार्मिक न्यास पर्षद और शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाओं द्वारा भी पौधारोपण किया जा रहा है। शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपने जिले के प्रभारियों के साथ बैठक कर पौधारोपण के कार्य में विशेष रुचि दिखाई है। इन सभी संस्थाओँ को विभाग सिर्फ पौधे उपलब्ध करा रहा है बाकी खर्च वे अपनी संस्था की ओर से कर रहे हैं। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार की हर पंचायत में एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही हर जिला मुख्यालय में भी कार्यक्रम होगा।
 दीपक कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर जू सफारी माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और राज्य सरकार इसे शीघ्र प्रारंभ करना चाहती है। विभाग की कोशिश है कि 15 अगस्त तक राजगीर जू सफारी की ओपनिंग हो जाय। इसे लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है। इसमें जानवरों के लिए 5 अलग-अलग तरह के बाड़े रहेंगे और दर्शक बसों के माध्यम से इसका लुत्फ उठा पायेंगे। इसके अलावा राजगीर में एक नेचर सफारी भी बन रहा है जिसका कार्य भी प्रगति पर है। राजगीर में वेणुवन के विस्तारीकरण का कार्य भी चल रहा है। इस बार नये सीजन में राजगीर अपने नये लुक में नजर आयेगा। राजगीर जू सफारी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के बाद बिहार का दूसरा जू होगा। इसके अलावा 110 एकड़ में एक जैव विविधता पार्क जमुई के माधोपुर में बन रहा है। यहां पर बच्चों के साथ ही प्र.ति प्रेमियों के लिए विभिन्न प्रकार के वृक्षों का समावेश किया गया है। दर्शक यहां आईलैंड, तालाब और पेड़ पौधें का लुत्फ उठा सकेंगे। अररिया के रानीगंज के जैव विविधता पार्क में राज्य के दूसरे चिड़ियाघर स्थापित करने को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरु कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोसी का जलस्राव अभी 1 लाख 76 हजार 525 क्यूसेक है और राइजिंग ट्रेंड में है। गंडक नदी में 2 लाख 18 हजार क्यूसेक का डिस्चार्ज है और इसके जलस्तर में वृद्धि की प्रवृति है। पूर्वानुमान में नेपाल और बिहार प्रभाग में गंडक, बागमती एवं महानंदा नदी में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है, जिसके कारण जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है। ढेंग में बागमती नदी की अभी फॉलिंग प्रवृति है। हायाघाट में बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बूढी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके अलावा शेष नदियों का जलस्तर स्थायी (स्टैटिक) है या फॉलिंग टेंडेंसी में है, कही कोई कठिनाई नहीं है। पूर्वानुमान में 28-29 और 29-30 को नेपाल की तरफ तथा बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव श्री रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 11 जिले के कुल 93 प्रखंडों की 765 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। सुपौल में 03, पूर्वी चम्पारण में 14, गोपालगंज में 09 और खगड़िया में 03 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इन सभी 29 राहत शिविरों में कुल 12,858 लोग आवासित हैं। उन्होंने बताया कि 703 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 3,28,357 लोग भोजन कर रहे हैं। सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 और बोट्स के माध्यम से 1,67,005 लोगों को निष्क्रमित किया गया गया। इस वर्ष अब तक बाढ़ से 8 लोगों की मृत्यु हुई है जिनमे दरभंगा के 04 और पश्चिमी चम्पारण के 04 लोग शामिल हैं। शनिवार (25 जुलाई) से प्रभावित लोगों के लिये हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूड पैकेट्स गिराये जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद लोगों को पॉलिथिन सीट्स भी उपलब्ध कराया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। 



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

टाटा स्टील के क्वार्टर नंबर ‘65’ स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला प्रशासन के लिए भी मुसीबत बन गया है। इस क्‍वार्टर को खाली कराने को लेकर डीसी सूरज कुमार से लेकर सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा तक निर्देश दे चुके हैं लेकिन इसमें रह रहा कर्मचारी मानने को तैयार नहीं है।
कर्मचारी का नाम है पद्मुन कुमार, जो जिला सर्विलांस विभाग के भंडारपाल है। कोरोना जैसे महामारी में इतने महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए इस तरह की मनमानी को जिला प्रशासन बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। दरअसल, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला सर्विलांस विभाग ने  कुछ ही दूरी पर खाली पड़ी टाटा स्टील के क्वार्टर नंबर 65 को कैंप कार्यालय बनाने का निर्णय लिया था।
सर्विलांस विभाग ने लिया था कैंप कार्यालय बनाने का निर्णय, अचानक कर्मचारी के नाम हुआ आवंटित
कुछ दिनों तक यह कर्यालय ठीक ठाक चला। लेकिन, उसके कुछ ही दिन के बाद पता चला कि यह क्वार्टर अब कार्यालय न रहकर पद्मुन कुमार के नाम से आवंटित हो चुका है। जिसका विरोध भी हुआ। लेकिन, उनकी बातों को नहीं सुुना गया। नतीजा हुआ कि कैंप कार्यालय बंद हो गया। अब जिला सर्विलांस विभाग में खूब भीड़ उमड़ रही है। रोजाना सैकड़ों लोग जांच कराने से लेकर रिपोर्ट लेने पहुंच रहे हैं। यहां सिर्फ दो ही कमरा है जिसमें पदाधिकारी, चिकित्सक, टेक्नीशियन व आने वाले संदिग्ध लोगों से खचाखच भरा रहता है। ऐसे में महामारी से निपटने की प्लानिंग क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी इंटक की 302वीं बैठक 30 जुलाई को होगी। यह जानकारी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी संगठन सचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने दी। सोमवार को जारी बयान में कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता
राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी करेंगे। कोरोना महामारी
के कारण इस बैठक को व्यक्तिगत न कर वर्चुअल रूप से जूम एप पर किया जाएगा।
सभी पदाधिकारी अपने अपने मोबाइल आदि से वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे।
इंटक के संविधान के अनुसार वर्ष में दो या तीन बार बैठक करनी जरूरी होती
हैं। कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को इंटर की जूम मीटिंग के बारे में बता दिया गया है। जोकि 30 जुलाई को 1 बजे बजे शुरू होगी पांच छह घंटों तक
चलेगी। जगत राम ने सभी सदस्यों से आग्रह है कि बैठक में पूरा सहयोग करें और 12:30 बजे मीटिंग में शामिल हो जाएं। इसके अलावा 29 जुलाई को शाम चार से पांच बजे के बीच भी कार्यकारिणी मीटिंग में भी जुड़ें , सभी कार्यकर्ताओं के आईडी पासवर्ड का नंबर भी दे दिया गया है। जिसमें सूक्ष्म झंडा भी साथ है। एजेंडे के अनुसार इंटक के पूर्व महासचिव राजेंद्र प्रसाद के निधन पर शोक प्रस्ताव पास करना और भारत में मजदूरों, औद्योगिक
मजदूरों, समस्त कर्मचारियों, किसानों, छोटे व्यापारियों, उद्योगपतियों के ज्वलंत विषयों को लेकर चर्चा होगी। इंटक पूरे देश में अन्य संगठनों के साथ लेकर मोदी सरकार के विरुद्ध लामबंद होकर संघर्ष करेगी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर दिहाती के  एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर संभाला अपना कार्यभार

जालंधर से (विशाल )


 जालंधर दिहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर से अपना कार्यभार संभाल लिया है। एसएसपी माहल कोरोना वोरियल्स के तौर पर फ्रंट लाइन पर कार्य करते हुए 9 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब उन्होंने 18 दिनों के बाद फिर से अपनी ड्यूटी संभल ली है। नवजोत सिंह माहल का दफ्तर पहुंचने पर उनके साथी अफिसरों ने फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। जिनमे एसपी रवि कुमार , रविंदर पाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह बहिया समेत कई अन्य अधिकारी शामिल रहे, इसके बाद माहल ने एक मीटिंग कर के अपनी गैर हाजिरी के दौरान की पूरी स्थिति का जायजा लिया
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना पॉजिटिव केस आने के कारण बिजली दफ्तर बंद: बूटा मंडी

जालंधर से  (विशाल )

नकोदर रोड बूटा मंडी का   बिजली दफ्तर  कोरोना पॉजीटिव आने के कारण  बंद कर दिया गया। जिसमें उच्चाधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा दिया है। जिसमें लिखा है कि कोरोना का मरीज आने के कारण अगले आदेशों तक खप्तकार के साथ किसी भी तरह की डीलिंग नही की जाएगी। अगर किसी ने अपना लाईफ सार्टिफिकेट देने है,तो वह आने वाले आदेशों तक इस दफ्तर में हाजिर न हो
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वार्ड 76 के निवासियों ने समस्याओं को लेकर मेयर जगदीश राज राजा को दिया ज्ञापन

जालंधर से  (विशाल )

 वार्ड नंबर 76 के इलाका निवासी वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर जगदीश राज राजा को ज्ञापन दिया वार्ड नंबर 76 की समस्याओं पर इलाका के लोगों ने कहा कि न्यू गौतम नगर, माता संत कौर नगर में आज तक ना तो स्ट्रीट लाइटें लगी और ना ही गलियों का निर्माण हो सका। अंधेरे की वजह से आने जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें होती रहती हैं और आज तक माता संत कौर नगर और न्यू गौतम नगर का गलियों का निर्माण नहीं करवाया गया। इलाका निवासियों ने मेयर से मांग की कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं और गलियों का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर प्रभाकर वर्मा मनोज वर्मा राजकुमार गुप्ता रामनाथ दुर्गेश वर्मा नीरज ठाकुर रवि शर्मा दीपक ठाकुर आदि उपस्थित थे
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top