thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पंजाब में 29 जुलाई को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, निरंतर पड़ रहे घाटे के कारण हड़ताल  का किया फैसला

जालंधर से  (विशाल )

पंजाब में 29 जुलाई को सभी पेट्रोल पंपों पर हड़ताल रहेगी। हड़ताल की वजह से सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। यानि उस दिन वाहनचालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। इस हड़ताल के बारे में पंजाब पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स काफी अधिक है जिसकारण चंडीगढ़ और हरियाणा की तुलना में यहां दोनों पेट्रो पदार्थ महंगे हैं। पेट्रोल पंप मालिकों का घाटा बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर चंडीगढ़ और हरियाणा के पंजाब बार्डरो ंपर स्थित पेट्रोल पंपों के मालिकों को तो काफी नुकसान हो रहा है। पंजाब की वैट नीति के कारण पेट्रोल पंप मालिकों के कारोबार को इस हद तक प्रभावित किया कि राज्यभर के हजारों पेट्रोल पंप कर्मचारियों की आजीविका खतरे में है। पंजाब में पेट्रोल एवं डीजल पर वैट अधिक और चंडीगढ़ में कम होने के खिलाफ मोहाली के पेट्रोल पंप संचालक जीएस चावला ने भी लंबी लड़़ाई लड़ी। वह लगातार पंजाब सरकार एवं चंडीगढ़ प्रशासन हमलावर थे। एक बार तो पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ऑफ पंजाब के सदस्यों के साथ मिलकर चावला भूख हड़ताल पर भी बैठ गए थे। सभी ओर से न्याय न मिलने पर चावला को सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हरियावल मुहिम के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए लगााए पौधे

जालंधर से (विशाल)

 स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई हरियावल मुहिम के तहत श्री राधे-राधे पार्क दिलबाग नगर में स्वास्थ्यवर्धक पौधे लगाए गए। इनरव्हील क्लब जालंधर के तत्वाधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पार्षद जसपाल कौर भाटिया व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।इस दौरान क्लब की अध्यक्ष नीरू चावला, सचिव अनीता चावला व पूर्व अध्यक्ष सीमा अरोड़ा ने तुलसी, आंवला, गुलमोहर तथा ऑर्गेनिक फलों के पौधे लगाए। कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि बदलते परिवेश के बीच पर्यावरण संरक्षण सबसे अहम विषय बन चुका है। इसके लिए हर नागरिक को कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी संभाल अवश्य करनी चाहिए।इस अवसर पर उनके साथ विजय चावला, टेक चंद खन्ना, रेखा शर्मा, शमा सहगल, डेजी अरोड़ा, विनय खुल्लर, सुखवंत कौर, जसवीर कौर, सुरेंद्र कौर, अमृतपाल भाटिया, गुरजीत सिंह पोपली, नरेंद्र सिंह चीमा, जतिंदर बंसल, आरसी चावला, संदीप बजाज, राजन, वेदव्यास, दर्शन लाल शर्मा, अश्वनी कुमार तथा मोहिंदर पाल मौजूद थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप और पराग के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’

‘लिट्टी चोखा’ आज उत्तर भारत के लोगों की पहचान बन चुकी है, जिसको लेकर अब बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा लिमिटेड के प्रदीप के शर्मा फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। इस‍ फिल्‍म का टायटल ही ‘लिट्टी चोखा’ है। इसमें लीड रोल में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव नजर आने वाले हैं और फिल्‍म के निर्देशक पराग पाटिल होंगे। भोजपुरी की दो बड़ी सार्थक फिल्‍में डमरू और राज तिलक के बाद प्रदीप के शर्मा ‘लिट्टी चोखा’ बना रहे हैं।

इसको लेकर उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म हर – हर मोदी, घर – घर मोदी के तर्ज पर है - ‘हर – हर लिट्टी चोखा, घर – घर लिट्टी चोखा’। ‘लिट्टी चोखा’ उत्तर भारत और बिहार की अस्मिता है। यह शब्‍द  उस माटी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा है। अगर बिहारी के जीवन में लिट्टी चोखा नहीं है, तो उसका जीवन अधूरा होगा। यूपी बिहार का ऐसा कोई लोग नहीं होगा, जिसने इसका स्‍वाद नहीं लिया है। यह किसान से जुड़ा हुआ है। यह हमारे इतिहास के जड़ों में है। कहीं से हमने इसे माइग्रेट कर नहीं लाया है। इस कांसेप्‍ट को दिखाना है। इसका लुक भी हिंदुस्‍तान के नक्‍शे में दिखाया जा रहा है। सामाजिक पिक्‍चर है। यह कर्ज मुक्ति की कहानी है, जो दुनिया भर से कर्ज को लेकर पीडि़त है। लिट्टी अभिनेत्री है और चोखा अभिनेता है। फिल्‍म के पोस्‍टर में भी हमने लिखा है - जब तक रही सूरजवा के बेटिया, तब तक रही लिट्टी – चोखा। 

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। संगीतकार मधुकर आनंद,पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर होगी। हालांकि अभी तक फिल्‍म की अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है, लेकिन फिल्‍म को लेकर खेसारीलाल यादव, प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल काफी उत्‍साहित हैं।

सनोवर खान पटना से
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*अरविंद केजरीवाल सरकार की एक अच्छी योजनाअब दिल्ली पुलिस के आ रही काम*

नीलम शुक्ला नई दिल्ली से रिपोर्ट।

*दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़*
एक समय आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों को लेकर सवाल उठे थे। यह योजना विवादों के घेरे में आ गई थी, मगर अब यही योजना काम की साबित हो रही है। अब इन्हीं सीसीटीवी कैमरों से अपराधी पकड़े जा रहे हैं। यमुनापार में बुधवार को एक छोटी बच्ची के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया। तब अपहरणकर्ताओं से बच्ची की मां भिड़ गई और मजबूरी में बदमाशों को भागना पड़ा। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वजह से आरोपित पकड़े गए। बृहस्पतिवार को अन्य मामले में भी झपटमार चैन छीनते हुए कैद हुए। इससे पहले भी अपराधों को रोकने में इन कैमरों से मदद मिल रही है।

सूत्रों की मानें तो 29 सितंबर 2019 से अब तक 240 मामलों की फुटेज दिल्ली पुलिस ले चुकी है। इनमें कई मामलों को सुलझाया भी जा चुका है। कोरोना काल में भी काम आ चुके हैं कैमरे अपराधियों को पकड़वाने के अलावा कोरोना काल में भी ये कैमरे काम आ चुके हैं। दिलशाद गार्डन में एक शख्स विदेश से आया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पूछताछ में वह यह नहीं बता रहा था कि और कौन-कौन से लोग उसकी संपर्क में आ चुके हैं। तब इस मामले में गली में लगे कैमरों का सहारा लिया गया। संक्रमित कह रहा था कि वह घर से नहीं निकला, जबकि सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि वह इलाके में लोगों के साथ घूम रहा था। इसके अलावा दंगे में उपद्रवियों को पकड़ने में भी इन सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई है।
दिल्ली में लग चुके हैं एक लाख 40 हजार कैमरे

दिल्ली में अब तक एक लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। इतने कैमरे और लगाए जाने हैं। इनके लिए भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है। इन्हें मिलाकर दिल्ली में 2 लाख 80 हजार कैमरे हो जाएंगे।

अड़चन न लगाई होती तो बहुत पहले लग गए होते कैमरे

दिलीप पांडेय (राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक, आम आदमी पार्टी) का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को पकड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उच्च गुणवत्ता वाले ये कैमरे साफ तस्वीर कैद करते हैं। अपराधी पकड़े जाते हैं तो जनता को भी खुशी होती है। अगर अड़चन न लगाई गई होती ये कैमरे बहुत पहले लग गए होते। बहरहाल अड़चन लगाने वालों को यह देखना चाहिए कि कैमरे कितने काम आ रहे हैं। 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाढ़ में फंसे लोगोंको एन डी आर एफ के टीम बाहर निकाल कर पहुचा रही है सुरक्षित स्थान पर।

गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
मांझागढ़ गोपालगंज नेपाल छोड़े गए गण्डक नदी में पानी से आई बिनाशकारी बाढ़ में फंसे निमोइया भैषही गौसिया पुरैना पंचायत के लोगो को एन डी आर एफ की टीम ने अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार के देख रेख में लोगो को वोट से बाढ़ में से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पुहंचा रही है । ताकि जान माल की खतरा ना हो और सब को बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके क्योंकि बाढ़ का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शराब व बाइक के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार।

गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
गोपालगंज:- पंचदेवरी में दो शराब कारोबारी हुए गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश से अपाची बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। तभी प्रसाशन को इसकी भनक लगी और पंचदेवरी बाजार में पिकेट प्रभारी सुनील कुमार ने वाहन जाँच शुरू कर दी तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से एक अपाची बाइक आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इसरा किया गया जिसमें बाइक पर लदे बोरी की तलासी ली गई । जिसमे  तीन पेटी बंटी बबली, एक पेटी फुरिटी , और आठ पीस रम नामक दारू बरामत किया।शराब तस्करी कर रहे दोनों युवक गोसाईपुर लाइन बाज़ार के निवासी है।एक का नाम दुर्गेश कुमार और दूसरे का नाम रोहित कुमार है और एक अपाची बाइक भी जब्त किया गया। दोनों युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज में सारण मुख्य तटबंध तीन जगहों पर टूटने से स्थिति भयावह हो गयी है।

 गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।
गोपालगंज:-मांझा प्रखंड के पुरैना, बरौली प्रखंड के देवापुर और बैकुंठपुर के पकहा में तटबंध टूटने से दर्जनों गांव प्रभावित हो गये हैं. बल्कि लगातार नदी का पानी नये गांव में प्रवेश कर रहा है. गांव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है. चारों तरफ हहाकार मचा हुआ है।
वहीं दिल्ली से असम को जोड़नेवाली ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर यानी एनएच 28 बाधित हो गया है. बड़े वाहनों के परिचालन पर ग्रामीणों के द्वारा बैरिकेडिंग कर रोक लगा दी गयी है. वहीं तटबंध के टूटने से गोपालगंज के अलावा सीवान व छपरा के गांव भी प्रभावित होने लगे हैं।
बांध के टूटते ही लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों पर जाने लगे हैं। ऊपर असमान से लगातार बारिश हो रही है और नीचे पानी के बहाव की वजह से लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गईं. उनके घरों के आसपास पानी फैलने लगा है. गुरुवार की मध्य रात्रि जैसे ही बांध टूटा वैसे ही लोगो में अफरातफरी मच गयी। उनकी समस्या है कि आखिर कोरोना काल में वे जाएं तो कहां जाए।
लोगों का कहना है कि सारण मुख्य तटबंध रात में टूट गया. जिससे देवापुर में दस हजार लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है। उनका कहना है कि देवापुर गांव के साथ ही बाढ़ के कारण गोपालगंज, सिवान और सारण जिले भी प्रभावित होंगे.
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर जिले औराई विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक रामसूरत राय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरिक्षण करने के दौरान बताया कि तीन महीना पहले ही लखनदेई नदी के तटबंध की कमजोर स्थिति के बारे में, उन्होंने पत्र द्वारा अधिकारियों को सूचित किया था। यदि समय पर ध्यान दिया गया होता तो तटबंध आज नहीं टूटता। बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए उन्होंने प्रशासन से शीघ्रातिशीघ्र सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की ताकि बाढ़ पीड़ित लोगों को जल्द राहत मिल सके।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- कोविड-19 के लिये कार्यरत सदर अस्पताल में जिला नियंत्रण कक्ष में हंटिंग लाइनों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है l  टेली-चिकित्सा परामर्श की भी सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है l 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष से निम्नांकित सेवा प्राप्त की जा सकती है :
1. कोरोना का कोई लक्षण होने पर सैंपल और जांच के संबंध में जानकारी
 2. दिए गए सैंपल के परिणाम की जानकारी
 3. टेली-मेडिसिन दूरभाष संख्या 9471298500 पर whatapp/ Google Duo अथवा वॉइस कॉल के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श
  4. होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य जानकारी

टेलीफोन कॉल के माध्यम से कोविड-19 मरीजों का फॉलोअप भी किया जा रहा है l आज 178 एक्टिव केसों से बात की गई हैl जिला नियंत्रण कक्ष से अब तक कुल 1049 लोगों से बात की जा चुकी है l

जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या:
0621-226605051,52,54,55,56,58,59,60,61,62,63,64,65,66,67,68,69,70,71




बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय एवं अपर सचिव, आपदा प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी

पटना - वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क  अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन  रामचंद्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क  अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सरकार के स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है। सभी बिन्दुओं पर ध्यान दिया जा रहा है और जो कमियां पायी जाती हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सभी अस्पतालों में कंट्रोल रूम सेटअप किये गये हैं ताकि लोगों को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सभी कंट्रोल रूम के नम्बर्स विभिन्न माध्यमों से पब्लिक डोमेन में पब्लिश किये गये हैं। नियंत्रण कक्ष में हॉस्पिटल के मैनेजमेंट और सपोर्ट के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव, नॉन क्लिनिकल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को लगाया गया है। इसके परिणाम सकारात्मक दिख रहे हैं और व्यवस्था में सुधार हुआ है। सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि उनके यहां जितने स्वास्थ्य संस्थान हैं, उनका वे संयुक्त रूप से निरीक्षण कर फीडबैक लें और कमियों को दूर करने का प्रयास करें। अगर मुख्यालय के स्तर से कोई कार्रवाई वांछित है तो उसके विषय में जानकारी दें। मेडिकल कॉलेजों के अनुश्रवण की जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्त को दी गयी है ताकि सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं एवं आवश्यक सुविधाएं फंक्शनल रहें। डॉक्टर्स के रोस्टर को पब्लिक डोमेन में रखने के लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और हॉस्पिटल्स के इंचार्ज को निर्देश दिया गया है ताकि लोग देख सकें कि किस डॉक्टर की ड्यूटी है। पेशेंट्स के साथ आने वाले अटेंडेंटस के बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इंटरकॉम के माध्यम से ट्रीटमेंट के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टर्स या हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लोगों से अटेंडेटस बात कर सकें, इसके लिए भी आज निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि विभिन्न हॉस्पिटल्स में नॉन क्लिनिकल साइड के जो लोग रहते हैं, उन सभी की सेवायें इस समय ली जाए। डॉक्टर्स की ड्यूटी ऑवर को रिड्यूस किया गया है और स्वास्थ्य संस्थान के प्रधानाचार्य या प्रमुख को डॉक्टर्स के ड्यूटी ऑवर्स को निर्धारित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। सभी अस्पतालों में रिशेप्शन या ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ यथाशीघ्र फंक्शनल कराने का निर्देश दिया गया है ताकि मरीज या उनके परिजन आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स की व्यवस्था का समुचित अनुश्रवण करने के लिए भी पदाधिकारियों को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को मैनपावर मैनेजमेंट के लिए भी कहा गया है ताकि मैनपावर को रेशनालाईज किया जा सके। एडिशनल मैनपॉवर के लिए विज्ञापन और वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देष दिया गया है।
श्री अनुपम कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं। इनमें से अब तक 22 लाख 03 हजार 122 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार करीब 94 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है। राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 55 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 11 करोड़ 64 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,873 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 22,832 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 68.13 प्रतिशत है। 23 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 737 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 22 जुलाई एवं पूर्व के 1,083 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 10,457 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,456 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,29,664 है।
श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले इसके लिए पूरी टीम लगायी गयी है। मुख्य सचिव के स्तर से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रूप से डिविजनल कमिश्नर और डी0आई0जी0, आई0जी0 को भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों में डिविजनल कमिश्नर की देख-रेख में कंट्रोल रूम काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि एम्स पटना और आई0जी0आई0एम0एस0 पटना के विशेषज्ञों द्वारा लगातार डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर्स में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल (एन0सी0डी0सी0) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के विशेषज्ञों के द्वारा भी जिलास्तर पर लोगों को ऑनलाइन विधि से प्रशिक्षित कराया गया है। एम्स नई दिल्ली के विशेषज्ञ भी बिहार के चिकित्सकों से बातचीत कर माइल्ड टू मोडरेट केसेज का जो स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है, उसे लेकर लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 03 कांड दर्ज किये गये हैं और 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इस दौरान 1,207 वाहन जब्त किये गये हैं और 23 लाख 06 हजार 900 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 31 कांड दर्ज किये गये हैं और 28 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 19,417 वाहन जब्त किए गए हैं और 04 करोड़ 58 लाख 78 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 7,437 व्यक्तियों से 03 लाख 71 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 94,520 व्यक्तियों से 47 लाख 26 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव श्री रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 10 जिलों के कुल 74 प्रखंडों की 529 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। सुपौल में 03, पूर्वी चम्पारण में 08, गोपालगंज में 09 और खगड़िया में 01 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार वर्तमान में कुल 21 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 15, सुपौल में 03, पूर्वी चंपारण में 29, दरभंगा में 186, सीतामढ़ी में 07, मुजफ्फरपुर में 20, शिवहर में 04, पश्चिमी चम्पारण में 04 एवं खगड़िया में 03 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 271 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 1,15,325 लोग भोजन कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में आवश्यकतानुसार एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें प्रतिनियुक्त की गयी हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है। भारतीय वायुसेना के 03 हेलीकाॅप्टर से खाद्य सामग्री को एयर ड्राॅपिंग करने की योजना 25 जुलाई 2020 एवं 26 जुलाई 2020 के लिये निर्धारित है। 02 हेलीकाॅप्टर दरभंगा से संचालित होगी, जो दरभंगा एवं मोतिहारी के लिये कर्णांकित हैं तथा 01 हेलीकाॅप्टर को पटना से संचालित किया जायेगा, जो गोपागलगंज जिले के लिये कर्णांकित हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है।



बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने जिला प्रशासन के ऊपर लगाया बड़ी आरोप

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


मानपुर के पटवा टोली मे लगातार करोना का कहर जारी इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मानपुर सघंष॔ मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कनहैया ने कहा कि यहाँ के जिला पदाधिकारी के लापरवाही के कारण अभी दर्जनों लोगों की जानें गई है  और प्रशासन केवल मूकदश॔क बनी हुई है केवल कोरोना के नाम पर  लूट मची हुई है इस स्थिति में आम लोगो की जाने चली जा रही है  परन्तु पटवा टोली सहित पुरे मानपुर को खतरनाक जोन को पुरी तरह से सील करने की जरुरत है परन्तु लगता यहाँ की निकम्मी प्रशासन के कारण और कितने लोगों की जानें जायेगी आज मानपुर सघंष॔ मोरचा के द्वारा बिहार के महामहिम राज्यपाल को पैक्स के द्वारा मानपुर की लचर स्थिति से अवगत लिखित रूप मे करवाने का काम किया जायेगा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*उद्यान विभाग से पपीता का उन्नतषील प्रभेद का 20 रुपये का पौधा मिल रहा है मात्र 02 रुपये में - डा॰ प्रेम कुमार

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने सहायक निदेषक, उद्यान, गया  शषांक कुमार से उद्यान निदेषालय द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री बागवानी मिषन योजना अन्तर्गत पपीता लगाये जाने की योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया।
जानकारी लेने के बाद माननीय मंत्री ने कहा कि गया के लिये पपीता की खेती की खेती के लिये मुख्यमंत्री बागवानी मिषन योजना अन्तर्गत गया जिला को 40 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त है। एक किसान अधिकतम ढ़ाई एकड़ एवं कम से कम आधा एकड़ में पपीता लगाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के साथ पपीता लगाये जाने वाले खेत की रसीद, आधार, फोटो आदि उपलब्ध कराना होगा। एक एकड़ में पपीता का 1000 पौधा लगता है, इस प्रकार आधा एकड़ में 500 पौधा लगेगा। पौधे की कीमत 20 रुपये निर्धारित है जिस पर 90 प्रतिषत अनुदान देय है, इस प्रकार किसान को एक पौधे के लिये मात्र 02 रुपये व्यय करने पडे़गें। आधा एकड़ में 500 पौधा लगाने के लिये आवेदन के साथ 1000 रुपये किसान को खर्च करना पड़ेगा। माह अगस्त में पौधा सेन्टर आॅफ एक्षलेन्स से उपलब्ध कराया जायेगा। योजना अन्तर्गत पहले साल लगाये गये पौधों के 90 प्रतिषत पौधें दूसरे वर्ष जीवित रहने पर एक हेक्टेयर पर 15000 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा। पपीता के उन्नतषील प्रभेद से एक वर्ष में 40 से 50 किलो पपीता आराम से उत्पादित होता है। यदि पपीता का औसत बाजार मूल्य 30 रुपये रखा जाय तो आधा एकड़ मे लगाये गये 500 पौधों से आसानी से 04 से 05 लाख रुपये तक शुद्ध कमायी की जा सकती है। योजना के लिये आॅनलाईन के साथ ही आॅफलाईन आवेदन भी लिया जा रहा है। आवेदन करने के लिये प्रखण्ड कृषि कार्यालय में प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक अथवा सहायक तकनीकी प्रबन्धक से सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदक को पहले आओ पहले पाओ के आधार पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*

गया जिला के पूर्व जिला पार्षद चेयरमैन बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ़ बिंदी यादव के निधन पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आईटी सेल गया जिला संयोजक विनोद पासवान ने विनम्र श्रद्धांजलि दिए

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

मनोरमा देवी जदयू एमएलसी के पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव और फिर बिंदी यादव के निधन हो जाने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आईटी सेल गया जिला के संयोजक विनोद कुमार पासवान ने गहरी शोक व्यक्त किए इस शोक के घड़ी में भाजपा अनुसूचित जाति सह संयोजक चंदन कुमार छोटू चौधरी मुकेश पासवान मुकेश कुमार दीपक चौधरी लोगों ने गया जिला  के जिला परिषद के भूतपूर्व चेयरमैन  विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव जी के निधन पर शोक प्रकट किया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के आईटी सेल गया जिला के संयोजक विनोद कुमार पासवान ने कहा कि उनकी मृत्यु पर एनडीए को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती साथ-साथ यह भी कहा कि गया के जाने-माने हस्ती व भूतपूर्व जिला परिषद चेयरमैन पूर्व में भी गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे लेकिन किसी कारणवश हार का सामना करना पड़ा था बिंदी यादव मृत्यु पटना में इलाज के दौरान हो गई इस दुख की घड़ी में एनडीए के सभी लोग उनके परिवार वाले के साथ खड़े हैं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के आईटी सेल गया जिला संयोजक विनोद पासवान ने कहा कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान हो और हर एक कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top