गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
मानपुर के पटवा टोली मे लगातार करोना का कहर जारी इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मानपुर सघंष॔ मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कनहैया ने कहा कि यहाँ के जिला पदाधिकारी के लापरवाही के कारण अभी दर्जनों लोगों की जानें गई है और प्रशासन केवल मूकदश॔क बनी हुई है केवल कोरोना के नाम पर लूट मची हुई है इस स्थिति में आम लोगो की जाने चली जा रही है परन्तु पटवा टोली सहित पुरे मानपुर को खतरनाक जोन को पुरी तरह से सील करने की जरुरत है परन्तु लगता यहाँ की निकम्मी प्रशासन के कारण और कितने लोगों की जानें जायेगी आज मानपुर सघंष॔ मोरचा के द्वारा बिहार के महामहिम राज्यपाल को पैक्स के द्वारा मानपुर की लचर स्थिति से अवगत लिखित रूप मे करवाने का काम किया जायेगा


0 comments: