1. कोरोना का कोई लक्षण होने पर सैंपल और जांच के संबंध में जानकारी
2. दिए गए सैंपल के परिणाम की जानकारी
3. टेली-मेडिसिन दूरभाष संख्या 9471298500 पर whatapp/ Google Duo अथवा वॉइस कॉल के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श
4. होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य जानकारी
टेलीफोन कॉल के माध्यम से कोविड-19 मरीजों का फॉलोअप भी किया जा रहा है l आज 178 एक्टिव केसों से बात की गई हैl जिला नियंत्रण कक्ष से अब तक कुल 1049 लोगों से बात की जा चुकी है l
जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या:
0621-226605051,52,54,55,56,58,59,60,61,62,63,64,65,66,67,68,69,70,71
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट






0 comments: