गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
मांझागढ़ गोपालगंज नेपाल छोड़े गए गण्डक नदी में पानी से आई बिनाशकारी बाढ़ में फंसे निमोइया भैषही गौसिया पुरैना पंचायत के लोगो को एन डी आर एफ की टीम ने अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार के देख रेख में लोगो को वोट से बाढ़ में से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पुहंचा रही है । ताकि जान माल की खतरा ना हो और सब को बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके क्योंकि बाढ़ का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है।


0 comments: