गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
गोपालगंज:- पंचदेवरी में दो शराब कारोबारी हुए गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश से अपाची बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। तभी प्रसाशन को इसकी भनक लगी और पंचदेवरी बाजार में पिकेट प्रभारी सुनील कुमार ने वाहन जाँच शुरू कर दी तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से एक अपाची बाइक आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इसरा किया गया जिसमें बाइक पर लदे बोरी की तलासी ली गई । जिसमे तीन पेटी बंटी बबली, एक पेटी फुरिटी , और आठ पीस रम नामक दारू बरामत किया।शराब तस्करी कर रहे दोनों युवक गोसाईपुर लाइन बाज़ार के निवासी है।एक का नाम दुर्गेश कुमार और दूसरे का नाम रोहित कुमार है और एक अपाची बाइक भी जब्त किया गया। दोनों युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया।


0 comments: