thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

 सिरमौर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बलवीर सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा सुनील शर्मा कृषि विपणन बोर्ड के जिलाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सहीराम चौहान प्रताप सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष भाजपा बलवीर सिंह ठाकुर जिला महामंत्री भाजपा राजेंद्र ठाकुर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूप सिंह जिला सचिव भाजपा श्रीमती सुमित्रा धीमान तथा भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को संयुक्त बयान जारी करते हुए सांसद श्री सुरेश कश्यप को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है और इसके साथ ही इन नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा गृहमंत्री श्री अमित शाह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का इस ताजपोशी के लिए विशेष आभार प्रकट किया है इन नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि सांसद  सुरेश कश्यप की नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संसार होगा क्योंकि  सुरेश कश्यप बहुत ही सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है उनके नेतृत्व में संगठन को अवश्य ही मजबूती मिलेगी इन नेताओं ने यह भी कहा कि उनकी नियुक्ति से अनुसूचित जाति के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ रही है यह पहला मौका है  जब किसी अनुसूचित जाति के नेता को इतने बड़े महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया हो यह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है अन्य किसी पार्टी में नहीं है इसके लिए केंद्र तथा प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व बधाई का पात्र है बधाई देने वालों में रेणुका मंडल भाजपा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर अमर सिंह ठाकुर विजेंद्र शर्मा सुरेंद्र सूर्या विजेंद्र चौहान मंडल महामंत्री भाजपा सुनील शर्मा बलवीर ठाकुर प्रेस सचिव दिनेश ठाकुर आईटी संयोजक दीप राम चौहान किसान मोर्चा जिला महामंत्री कमल राज वर्मा जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर भाजयुमो जिला सचिव रणवीर ठाकुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगत राम महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षा श्रीमती ममता रीनटा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल ठाकुर ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जियालाल शास्त्री किसान मोर्चा मंडल महामंत्री जगदीश भारद्वाज किसान मोर्चा मंडल प्रवक्ता बाबूराम शर्मा ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री रवि दत्त शर्मा केडी शर्मा सचिव तीखु राम शर्मा कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा मंडल सचिव गुमान सिंह शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल कार्यालय सचिव सुनील चौहान ग्राम केंद्र अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा मंडल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा देवेंद्र ठाकुर जगत राम शर्मा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री सुरेश कश्यप को बधाई दी है और साथ ही केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का इस नियुक्ति के लिए आभार भी प्रकट किया है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के राजकीय  महाविद्यालय शिलाई में स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए महा विद्यालय की वेबसाइट www.gcshillai.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगामी आदेशों तक ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। कोई भी ऑफलाइन प्रवेश स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विद्यार्थियों को आगामी आदेशों तक कॉलेज आने की कोई आवश्यकता नहीं है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निर्मल कमल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने अपील की कि सभी निर्धारित समय से पहले प्रवेश के लिए आवेदन कर लें तथा कोरोना संकट को देखते हुए सामाजिक दूरी तथा  प्रशासन द्वारा निर्धारित किए हुए नियमों का पालन करें।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा, पंचायत सरकार भवन, जल जीवन हरियाली, ग्रामीण आवास योजना सहित अन्य जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकसकरे*
*सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय जांच वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया*
धीरज गुप्ता गया
 गया जिले में विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यथा जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगाए जाने वाले वृक्षारोपण, पौधों की गुणवत्ता, गैबियन की उपलब्धता तथा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत विभिन्न कार्य जिसमें पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी पालन शेड, वर्मीकंपोस्ट, आगनवाड़ी केंद्र की स्थिति एवं भवन निर्माण, ग्रामीण आवास योजना, हर्टिकल्चर, तालाब, पइन, कुआँ का निर्माण/ जीर्णोद्धार, पंचायत सरकार भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय जांच हेतु वरीय पदाधिकारियों की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा टीम गठित कर इन योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं की स्थिति का आकलन संबंधित अधिकारी द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज योजनाओं के स्थलीय जांच के पश्चात संबंधित पदाधिकारी द्वारा की गई जांच की समीक्षा बैठक की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की जांच विस्तार से की जाए ताकि योजनाओं की गुणवत्ता, योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्या, योजनाओं की पूर्णता में विलंब का कारण आदि का सही आकलन हो सके। जिलाधिकारी नेपदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मुखिया आदि के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ करें अगर कोई विशेष समस्या हो तो स्थानीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान करें जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा, पंचायत सरकार भवन, जल जीवन हरियाली, ग्रामीण आवास योजना सहित अन्य जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस करें। इस  समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पंचायतों में की जा रही वृक्षारोपण कार्य, ग्रामीण आवास योजना, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, सात निश्चय अंतर्गत नल जल योजना, विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय की स्थिति, पशु शेड बकरी शेड, मुर्गी पालन शेड आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया है। इन पदाधिकारियों के साथ संबंधित अभियंताओं को भी टैग किया गया जिनके द्वारा योजनाओं की जांच में सहयोग दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोरोना जांच हेतु 4 रैपिड एंटीजन जांच मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*
*संबंधित व्यक्तियों को कंटेंनमेंट ज़ोन के अंदर ही कोरोना की होगी जांच*
*गया जिला में 97% केस में लोगों को हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता नहीं*
*गया ज़िला में कोरोना के 90% केस अपने आप हो रहे स्वस्थ*

गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर से 4 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। सभी मोबाइल वैन के माध्यम से कंटेंनमेंट जोन के मरीजों/ सिंप्टोमेटिक व्यक्ति के सैंपल जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा किया जाएगा और
जिलाधिकारी ने कहा कि 4 मोबाइल वैन को रवाना किया जा रहा है। जितने कंटेंनमेंट जोन गया में हैं, उनमें जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज हैं उनके हाई कांटेक्ट, उनके फैमिली मेंबर एवं अन्य लोग जिनको लक्षण है, उनको रैपिड एंटीजन किट कीट से जांच किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के कंटेंनमेंट जोन में 2 मोबाइल वैन, टिकारी अनुमंडल में 1 मोबाइल वैन एवं 1 वैन संक्रामक अस्पताल में लोगो का जांच करेगा एवं उसके उपरांत संक्रामक अस्पताल में लगे मोबाइल वैन शेरघाटी एवं अन्य जगहों पर जाकर कंटेंनमेंट ज़ोन वाले व्यक्तियों का सैंपल जांच करेगा। कंटेनमेंट जोन में जितने भी लोग हाई रिक्स वाले हैं या लक्षण वाले हैं वैसे व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में ही कोरोना टेस्टिंग किया जा सकेगा। उनको अपने कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं निकलना पड़े ऐसी व्यवस्था की गई है। आने वाले समय में कंटेंनमेंट जोन के केस उसी कंटेनमेंट जोन में ही सीमित रहें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। जितने लक्षण वाले लोग हैं उन सभी का जांच कराया जाएगा।
*जिलाधिकारी ने गया वासियों से अपील किया कि लोगो को पैनिक/ घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी को कोविड के लक्षण है तो उनके नजदीकी कोविड संग्रह केंद्र में रैपिड एंटीजन से जांच होता है वहां रिपोर्ट करें। यदि लक्षण पाया जाता है तो वहां कोविड जांच किया जाएगा।* लोगों को आश्वस्त किया कि गया जिला में जांच की पर्याप्त व्यवस्था है। हर लक्षण वाले व्यक्ति की जांच करने के लिये व्यवस्था है, लेकिन जब आप जांच कराते हैं तो उसके तुरंत बाद जांच स्थल पर इंतजार करके रिजल्ट पता कर ले या किसी कारणवस आप इंतजार नहीं करते हैं तो आप घर जाकर रिजल्ट आने तक खुद को होम आइसोलेशन में रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि रिजल्ट पता होने के बाद यदि आपको सीरियस सिम्टम्स है या कोई व्यक्ति लगातार बीमार हैं, गंभीर बीमारी है तो आप जरूर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो जाएं। विभिन्न जगह पर गया ज़िला में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। जो लोग सक्षम हैं वह सरकार द्वारा निर्धारित दर पर विभिन्न होटलो में आइसोलेशन में रह सकते हैं। इसके साथ ही अन्य लोग जो होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं जिन्हें कोई सिम्टम्स नहीं है, कोई गंभीर बीमारी नहीं है वैसे व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। होम आइसोलेशन में पूरी सावधानी से रहे एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के घर तक दवाओं का किट पहुंचाया जाएगा और प्रतिदिन मोबाइल वैन द्वारा आपसे हालचाल लिया जाएगा और यदि आप डॉक्टर से परामर्श लेना चाहते हैं तो टेली मेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर से बात कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में चिकित्सीय परामर्श केंद्र बनाया गया है जहां आप गूगल मीट के माध्यम से डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। 97% केस में लोगों को हॉस्पिटल आने की जरूरत नहीं होती है। 90% केस में लोग स्वस्थ हो जाते हैं। *जिलाधिकारी ने गया वासियों से अपील किया कि आज के दिनों में यदि हमारे शरीर में कोई गंभीर बीमारी है या परिवार के सदस्य में कोई गंभीर बीमारी है तो उनके स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए वैसे व्यक्तियों से दूरी बना कर रहे और उन्हें घरों में ही रखें तथा यदि उनमे कोरोना के कोई लक्षण मिलता है तो उन्हें अविलंब जांच कराएं एवं जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराएं।* जिलाधिकारी ने कहा कि गया में पूर्व के आठ जगहों पर रैपिड एंटीजन किट द्वारा जांच किया जा रहा है एवं आज यह चार मोबाइल वैन रैपिड एंटीजन द्वारा कंटेनमेंट जोन के व्यक्तियों की जांच करने के लिए रवाना किया गया है। अब गया जिला में कुल बारह जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन  वीके सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जदयू वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य के निधन से गहरा शोक- सांसद विजय मांझी*

  गया जनता दल यू के वरिष्ठ नेता बिंदी प्रसाद यादव जी के असामयिक निधन से पार्टी को गहरा झटका लगा है यह कहना है गया के सांसद विजय मांझी ने उनके निधन पर शोक सम्वेदना व्यक्त करता हूँ की बिंदी यादव जी मोहनपुर और बाराचट्टी से राजनीत शुरू कर जिला से प्रदेश स्तर तक अपने दम ख़म के बल पर पहचान बनाई थी लोक सभा चुनाव के दौरान उनके दमखम के कायल मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी हुए और उनसे आगामी विधान सभा चुनावो मे बड़ी उम्मीदे थी बिंदी यादव जी के निधन से निजी क्षति बताते हुए कहा कि दुख की घड़ी मे ईस्वर विधान पार्षद श्रीमति मनोरमा देवी जी और उनके बच्चों को असीम शक्ति प्रदान करे l
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जागरूकता वाहनों के माध्यम से प्रचार- प्रसार की कवायद का आगाज जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने आज समाहरणालय परिसर से  प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से तीन प्रचार वाहन नगर निगम क्षेत्र में और शेष तीन नगर पंचायत कांटी ,मोतीपुर और साहेबगंज में इन प्रचार वाहनों के द्वारा अगले दस दिनों तक सघन प्रचार -प्रसार किया जाएगा। उक्त प्रचार वाहनों के द्वारा लोगों को आत्म सुरक्षा पर बल देने, मास्क का नियमित उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने ,भीड़- भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करने , होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए "क्या करें क्या नहीं करें" इत्यादि के संबंध में जानकारी दी जाएगी ।डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सभी पीएचसी, प्रखंड मुख्यालय और शहर के महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स संस्थापन के जरिए प्रचार -प्रसार की कवायद शुरू की जाएगी। मौके पर उपस्थित         जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से प्लान-वे   में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने के साथ-साथ, होम आइसोलेशन में रहने वाले माइल्ड लक्षण -युक्त व्यक्तियों के लिए पुख्ता प्रबंधन की व्यवस्था करना साथ ही गंभीर रोगियों के उपचार हेतु प्रभावशाली प्रबंधन को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों के अतिरिक्त लोगों को अवेयर करना भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसी क्रम में आज उक्त वाहनों की रवानगी की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग स्वयं प्रेरित होकर अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर हो सकें क्योंकि सुरक्षा ही जागरूकता है। इस मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण अशोक कुमार सिंह, डीसीएलआर पश्चिमी एस०के० अलबेला, ए०सी०एम०ओ स्वास्थ्य विभाग,डॉ० सी के दास, केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार ,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ विभाग के कर्मी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*रेल मंडल अस्पताल दानापुर में लगा हॉट आरओ मशीन एवं महिला कल्याण संगठन द्वारा दिया गया 10 हॉट केटल*
===================
दानापूर से सनोबर ख़ान की रिपोर्ट



कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दानापुर रेल मंडल ने  अपने कर्मचारियों की हित में बेहतरीन पहल करते हुए दानापुर मंडल रेल अस्पताल में हॉट आर ओ मशीन लगा दिया। जिससे कोविड - 19 से संक्रमित कर्मचारियों को काफी सहूलियत होगी।
दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि रेलकर्मियों के सुरक्षा एवं बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के रेल प्रबंधक सुनील कुमार के आदेश पर कर्मचारी कल्याण कोष से इसको लगाया गया है। जिससे हॉस्पिटल में भर्ती सभी रेलकर्मियों को फायदा पहुंचेगा। इस आर ओ मशीन से गर्म, ठंडा और साधारण तीनों प्रकार के शुद्ध पानी उपलब्ध हो पाएगा। कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय सहित डॉक्टरों ने गर्म पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में आर ओ मशीन लगाने के बाद,महिला कल्याण संगठन,दानापुर की अध्यक्षा श्रीमति सुप्रिया के निर्देश पर, मंडल हॉस्पिटल /दानापुर को 10 इलेक्ट्रिक केतली भी उपलब्ध करा दिया गया है;ताकि इसके द्वारा भी पानी को गर्म कर कोरोना के  संक्रमित भर्ती मरीज लोगों को दिया जा सके।
विदित हो कि दानापुर मंडल ने अपने रेलकर्मियों के सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए रेलकर्मी एवं उनके परिवार के मध्य होमियोपैथी दवा एवं आयुर्वेदिक दवा वितरण किया गया था । कर्मचारियों के कल्याण के कार्यो में भी मंडल ने हमेशा बढ चढकर हिस्सा लिया। मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल कर्मचारियों के परिवार के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं को भी संचालित किया जाता है।
   बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी मंडल हमेशा तत्पर रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*श्री अशोक कुमार बने पूर्व मध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक*

हाजीपुर-से सनोबर ख़ान की रिपोर्ट

श्री अशोक कुमार ने आज दिनांक 23.07.2020 को पूर्व मध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक (Addl. General Manager) का पदभार ग्रहण कर लिया । इसके पूर्व श्री अशोक कुमार पूर्व मध्य रेल के निर्माण विभाग में ही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण (CAO/Con/South) के पद पर पदस्थाति थे ।

श्री अशोक कुमार, 1984 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (IRSE) के एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं । आपने सर्वप्रथम जुलाई 1986 में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में सहायक मंडल अभियंता/हापुड़ के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया ।

  आपको भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है। अपनी 34 साल लंबी सेवा के दौरान आप उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं । आप वर्ष 2011 से 2013 तक उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM)  तथा वर्ष 2015 से 2017 तक  दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के पद को सुशोभित कर चुके हैं । इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम रेलवे/ जयपुर में मुख्य इंजीनियर, डीएलडब्ल्यू/वाराणसी में प्रमुख मुख्य इंजीनियर तथा आरडीएसओ एवं डीएफसीसीआईएल में कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं । 

  श्री अशोक कुमार जनवरी,2019 से पूर्व मध्य रेल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण (CAO/Con/South) के पद पर पदस्थापित थे । श्री कुमार के कुशल नेतृत्व में निर्माण विभाग द्वारा 79 किमी दोहरीकरण एवं 21 किमी लंबे इस्लामपुर- नटेसर नई रेल लाईन का निर्माण  कार्य पुरा किया गया है। इसके साथ ही हावड़ा-पटना मेन लाईन पर स्थित अति महत्वपूर्ण नये किउल ब्रिज का कार्य भी आपके कार्यकाल में पूरा किया गया ।

आप ने उच्च प्रशिक्षण तथा परियोजनाओं के सिलसिले में कई देशों का भ्रमण भी किया है जिनमें 2007 में जापान में Heavy haul for freight train operation विषय पर तथा 2015 में इटली में Management programme for senior executive विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने का गौरव प्राप्त है। आपकी खेलकूद में गहरी रूचि है‌।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पुराने ढर्रे पर लौट रही भोजपुरी सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अवधेश मिश्रा व रजनीश मिश्रा।

किसी भी चीज में बदलाव के लिए लोगों को जिम्‍मेवारी का एहसास होना बेहद जरूरी है। शायद यही वजह है कि कभी पारिवारिक, सामाजिक व साफ – सुथरी फिल्मों की पहचान रखने वाली भोजपुरी पर फूह‍ड़ता के कीचड़ उछाले गए, तब दो शख्‍स ने इसे साफ करने का बीड़ा उठाया। उस शख्‍स का नाम अवधेश मिश्रा व रजनीश मिश्रा है, जिसे भोजपुरी पर्दे पर कई प्रभावशाली भूमिका में देखा जा सकता है। एक कलाकार के नाते उन्‍हें अपनी जिम्‍मेवारी का एहसास हुआ और वे निकल पड़ इंडस्‍ट्री पर लगे अश्‍लीलता के टैग को अनटैग करने। 

पटना से सनोबर ख़ान की रिपोर्ट


पिछले डेढ़ दशक में जितनी भी भोजपुरी फ़िल्म बनी, उसने भोजपुरी सिनेमा की असल पहचान को ही तार तार कर दिया। नई पहचान बनी अश्लीलता और डबल मिनिग संवाद व आइटम सॉन्ग। यही वजह भी रही कि पिछले डेढ़ दशक में अपना दर्शक भी दिन प्रतिदिन खोते चले गए। दोष खराब स्थिति में पहुची सिनेमा हॉल को दिया जाने लगा। कहा तो यहां तक जाने लगा कि भोजपुरिया लोगो को अपनी भाषा से प्यार नही है,सरकार कोई मदद नही कर रही है।भोजपुरी में खराब वितरण व्यवस्था है। तब खलनायक अवधेश मिश्रा व संगीतकार रजनीश मिश्रा ने इस आलोचनाओं को सुन एक पारिवारिक कहानी की नींव डाली। कहानी तो तैयार की मगर निर्माता नहीं मिले।

बाद में निर्माता अनजय रघुराज ने इस फ़िल्म को बनाने के लिए कदम बढ़ाया। वह भी इस शर्त पर की कम बजट में मार्केट का हीरो लाइये। तब भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को यह कहानी सुनाई गई। खेसारीलाल यादव तैयार हुए। फ़िल्म बनी 'मेहंदी लगा के रखना'। तब बात आई प्रचार प्रसार की, तो इसका जिम्मा दिया गया रंजन सिन्हा को। रंजन ने भी अपनी ताकत झोंक डाली और लोगो को यह बताने में कामयाब रहे कि यह फ़िल्म अलग है।फ़िल्म हिट हुई। फ़िल्म ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया जो यह मान बैठे थे कि बगैर अश्लीलता के भोजपुरी फिल्म चल ही नहीं सकती। यह फ़िल्म एक बाप बेटे की कहानी पर आधारित थी। इस फ़िल्म में अवधेश मिश्रा ने अपनी खलनायकी छोड़ बात का चरित्र निभाई, जबकि खेसारी लाल यादव ने बेटे की।

इसके बाद अवधेश मिश्रा और रजनीश मिश्रा ने लगातार तीन और फिल्में बनाई 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' 'डमरू' और 'राज तिलक'।'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' के निर्माता थे अनिल काबरा और प्रदीप सिंह बाकी दोनों के निर्माता प्रदीप के शर्मा थे। फ़िल्म अच्छी चली। इसके बाद कई निर्माताओ ने अवधेश मिश्रा के साथ फ़िल्म करने की सोची।निर्माता रत्नाकर कुमार व निर्देशक पराग पाटिल ने 'संघर्ष' बनायी। यह फ़िल्म फ़िल्म भी सुपर डुपर हिट रही। यह फ़िल्म बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर केंद्रित थी। इसके बाद कई फिल्में बनी जो न सिर्फ दर्शकों का ध्यान अपनी और खिंचा बल्कि सभी जगह उनकी प्रसंशा भी हुई। जिनमे विवाह,मेहंदी लगा के रखना पार्ट 2,मेहंदी लगा के रखना पार्ट 3। अब आ रही है निर्माता प्रदीप सिंह व निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म 'दोस्ताना'। यह फ़िल्म  बाप बेटे के रिश्तों व भ्रष्ट मेडिकल सिस्टम के खिलाफ में बनी है।

इन सभी में एक दो फ़िल्म ही ऐसी है जिसमे अवधेश मिश्रा नजर नहीं आये। बाकी सभी फिल्मों अवधेश मुख्य केंद्र बिंदु है। जब मैंने इस बाबत पूछा कि 150 फिल्में करने के बाद आपकी आंख खुली? तब अवधेश मिश्रा ने बताया कि पहले तो मैं तो शुरुआत में भोजपुरी फिल्में करता ही नही था। लेकिन मुम्बई में गुजर बसर करने को पैसों जरूरत पड़ी तो भोजपुरी फिल्म करनी शुरू कर दी। पैसे जब आने लगे तो कहानियों पर ध्यान गया ही नही जो मिला करता गया। नाम,पैसा व शोहरत तो कमा लिया। मगर इस ओर कभी ध्यान गया ही नहीं कि मैं कर क्या रहा हूं। ध्यान तो तब गया जब मां ने कहा कि बेटा तू कैसी फ़िल्म करता जो हमलोग पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख भी नही सकता। तब मैं छह महीनों तक कोई कार्य नही किया। एक दिन संगीतकार मित्र कम छोटे भाई रजनीश मिश्रा जी घर पर आए और बोले भैया अब भोजपुरी की दशा देख बर्दास्त नही होता। क्या हम लोग ऐसे सपना के साथ मुम्बई आये थे।कुछ अच्छा कीजिये।फिर हम लोगो ने 'मेहंदी लगा के रखना' के लिए बैठ गए।
अब तो एक से एक फ़िल्म अच्छी फिल्में बन रही है।रजनीश मिश्रा अब जल्द ही 'बलमुआ कैसे तेजब हो' लेकर आ रहे है जिसकी पूरी शूटिंग लंदन में कई गई है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर हबीबपुर पंचायत में नाथनगर पूर्व प्रत्याशी राजद राबिया खातून ने लोगों के बीच मांस एवं साबुन का वितरण किया*


पूर्व प्रत्याशी राजद राबिया खातून सुशासन बाबू पर जमकर हमला बोला



हबीबपुर पंचायत के करोड़ी बाजार मे नाथनगर पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून अपने कार्यकर्ताओं के साथ करोना संकट की घड़ी में लोगों के बीच करोना योद्धा की तरह विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रही है! वही राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आदेश अनुसार कई क्षेत्रों में लालू चौपाल लगाकर लोगों को मांस साबुन वितरण कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की नसीहत दी वही नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में एक करोना योद्धा की तरह कार्य कर रही है! स्थानीय लोगों ने बताया की राबिया खातून संकट की घड़ी में हर लोगों का सहयोग बढ़-चढ़कर कर रही हैं ऐसे लोकप्रिय नेता बहुत कम देखने को नजर आते हैं!
पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून!

सिटी रिपोर्टर भागलपुर










Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*भाजपा के विवेक ठाकुर लिए  राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ*
धीरज गुप्ता
पटना राज्य सभा सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद विवेक ठाकुर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व, विधायक एवं जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है विवेक ठाकुर ने कहा जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। बिहार से संबंधित मुद्दों को निरंतर मैं राज्यसभा में उठाता रहूंगा। सांसद ने जनता की सभी समस्यायों को संसद में सदैव उठाने की बात कही है,सांसद विवेक ठाकुर ने जनता की सारी उम्मीदें पर  खरा उतरने का भी भरोसा दिलाया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुचायकोट
 में एनएच 28बथना कुट्टी  मैं जलजमाव की निकासी को लेकर मुख्य पथ जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
...मुख्य पथ जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही
...बारिश की पानी घर में घुसा, मुख्य पथ के ऊपर से बह रहा धारा
...मौके पर पहुंचे सीओ, थानाध्यक्ष व मुखिया ने ग्रामीणों से बात कर निकाला हल





संवाददाता,कुचायकोट दीपक दुबे कि रिपोट

कुचायकोट  थाने के स्थानीय किसान हफुआ बलिराम रमायना  गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गाँव में जलजमाव की निकासी के लिए  बृहस्पतिवार के अहले सुबह  मुख्य पथ को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. मुख्य पथ जाम हो जाने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. राहगीर काफी परेशान नजर आए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि गांव में जलजमाव कि समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर कई बार पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक जल निकासी के लिए गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन किसी ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया. जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि   बृहस्पतिवार तथा  की रात्रि की तेज गति से हुई बारिश के पानी पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया है. बारिश की पानी घर में घुस गया है. जिसके चलते कीड़ा, मकोड़ा, जहरीले सर्प के अलावे बदबूदार गंदे पानी घर में घुसने से संक्रमण फैलने का भय सत्ता रहा है. प्रदर्शकारियों ने आरोप लगाया कि गांव से पानी निकलने के लिए बनाए गए पुल को अतिक्रमण कर मिट्टी से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते पानी मुख्य पथ के ऊपर से बह रहा है. मुख्य पथ जाम की सुचना मिलते ही  कुचायकोट अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे  थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी तथा   अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जलजमाव की निकासी पर अड़े रहे. जिसके बाद प्रशासन ने पंचायत के मुखिया   को बुलाकर आपसी सहमति से बंद पर पुल के पास से खुदाई कर जलजमाव निकासी का हल खोजा. जिसके बाद जलजमाव की निकासी होने लगा. सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन में मौजूद रहे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*एक माह के आधे वेतन के बराबर की राशि प्रोत्साहन के रूप में कर्मियों को दी जाएगी: डिप्टी मेयर*
*वार्ड नंबर 18,19 और 20 में किया गया सेनेटाइज बांटे गए मास्क साबुन*
धीरज गुप्ता
गया में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से शहर को बचाने के लिए मेयर  और डिप्टी मेयर धुप व बारिश में भी लगातार प्रयासरत हैं। कि कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की इस जज्बे को शहरवासी सलाम ठोक रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नगर सरकार आपके द्वार अभियान प्रतिदिन चला रखी है इसी कड़ी में मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव नगर निगम के वार्ड पार्षद अशोक कुमार बूटी,वार्ड पार्षद मुन्नी देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार सहित नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार,नगर प्रबंधक त्रिपूरारी शरण, सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता मनोज कुमार शर्मा, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद,जय प्रकाश सिंह, सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद,मार्केट प्रभारी रामकृष्ण पिंटू व सफाई कर्मी वार्ड 18 19 20 में जागरूकता अभियान चलाया गया है इस अभियान की शुरुआत 18 से एक नंबर गुमटी व स्वराजपुरी रोड से शुरू की गई है। इसके बाद वार्ड नंबर 19 में स्थानीय पार्षद मुन्नी देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है। इस क्षेत्र में लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण किया गया है इस अभियान के दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक जिस दिन जागरूक हो जाएगी कोविड-19 पर हम सभी विजय प्राप्त कर सकेंगे कोरोनावायरस के अलावे अन्य कीटाणुओं को मारने के लिए छोटी मशीन को पीठ पर लगाकर शहर में स्प्रे मशीन के द्वारा फागिंग भी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरे शहर को चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है।सैनिटाइजिंग के लिए लगभग 16-17  छोटी बड़ी वाहन लगाए गए हैं 1 दिन बाद 2 दिन के अंतराल में एक बड़े सैनिटाइजिंग व फागिंग मशीन चलाया जाएगा और उन्होंने कहा कि कल से चार फॉगिंग माउंटेन मशीन संध्या में चलाया जाएगा। जहां कहीं भी कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र है उस घर व मोहल्ले को सैनिटाइजिंग के लिए विशेष टीम बनाई गई है।इस अभियान में सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है उनका बकाया वेतन दो दिन के अंदर दे दी जाएगी साथ ही एक माह के आधे वेतन के बराबर की राशि प्रोत्साहन के रूप में कर्मियों को दिया जाएगा यह कहना है उप मेयर का।इस पूरे इलाके के मकान, दुकान व गली नाला को स्वयं अपने हाथों से सेनेटाइज किया गया है। इसपर लोगों कोरोना वायरस से निजात दिलाने व बचाव के लिए चारों तरफ सेनेटाइज किया गया है। वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाली सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली गोदाम के अंदर दोनों तरफ की सभी दुकानों गली नालें को सेनेटाइज किया गया है।इस अभियान के दौरान बरसात को देखते हुए निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मियों को रेनकोट व छाता सौंपा ताकि अभियान में बरसात व धूप बाधा नहीं बन सके‌।



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top