जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए महा विद्यालय की वेबसाइट www.gcshillai.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगामी आदेशों तक ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। कोई भी ऑफलाइन प्रवेश स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विद्यार्थियों को आगामी आदेशों तक कॉलेज आने की कोई आवश्यकता नहीं है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निर्मल कमल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने अपील की कि सभी निर्धारित समय से पहले प्रवेश के लिए आवेदन कर लें तथा कोरोना संकट को देखते हुए सामाजिक दूरी तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित किए हुए नियमों का पालन करें।

0 comments: