गया जनता दल यू के वरिष्ठ नेता बिंदी प्रसाद यादव जी के असामयिक निधन से पार्टी को गहरा झटका लगा है यह कहना है गया के सांसद विजय मांझी ने उनके निधन पर शोक सम्वेदना व्यक्त करता हूँ की बिंदी यादव जी मोहनपुर और बाराचट्टी से राजनीत शुरू कर जिला से प्रदेश स्तर तक अपने दम ख़म के बल पर पहचान बनाई थी लोक सभा चुनाव के दौरान उनके दमखम के कायल मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी हुए और उनसे आगामी विधान सभा चुनावो मे बड़ी उम्मीदे थी बिंदी यादव जी के निधन से निजी क्षति बताते हुए कहा कि दुख की घड़ी मे ईस्वर विधान पार्षद श्रीमति मनोरमा देवी जी और उनके बच्चों को असीम शक्ति प्रदान करे l


0 comments: