*सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय जांच वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया*
धीरज गुप्ता गया
गया जिले में विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यथा जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगाए जाने वाले वृक्षारोपण, पौधों की गुणवत्ता, गैबियन की उपलब्धता तथा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत विभिन्न कार्य जिसमें पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी पालन शेड, वर्मीकंपोस्ट, आगनवाड़ी केंद्र की स्थिति एवं भवन निर्माण, ग्रामीण आवास योजना, हर्टिकल्चर, तालाब, पइन, कुआँ का निर्माण/ जीर्णोद्धार, पंचायत सरकार भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय जांच हेतु वरीय पदाधिकारियों की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा टीम गठित कर इन योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं की स्थिति का आकलन संबंधित अधिकारी द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज योजनाओं के स्थलीय जांच के पश्चात संबंधित पदाधिकारी द्वारा की गई जांच की समीक्षा बैठक की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की जांच विस्तार से की जाए ताकि योजनाओं की गुणवत्ता, योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्या, योजनाओं की पूर्णता में विलंब का कारण आदि का सही आकलन हो सके। जिलाधिकारी नेपदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मुखिया आदि के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ करें अगर कोई विशेष समस्या हो तो स्थानीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान करें जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा, पंचायत सरकार भवन, जल जीवन हरियाली, ग्रामीण आवास योजना सहित अन्य जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस करें। इस समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पंचायतों में की जा रही वृक्षारोपण कार्य, ग्रामीण आवास योजना, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, सात निश्चय अंतर्गत नल जल योजना, विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय की स्थिति, पशु शेड बकरी शेड, मुर्गी पालन शेड आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया है। इन पदाधिकारियों के साथ संबंधित अभियंताओं को भी टैग किया गया जिनके द्वारा योजनाओं की जांच में सहयोग दिया गया है।



0 comments: