*वार्ड नंबर 18,19 और 20 में किया गया सेनेटाइज बांटे गए मास्क साबुन*
धीरज गुप्ता
गया में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से शहर को बचाने के लिए मेयर और डिप्टी मेयर धुप व बारिश में भी लगातार प्रयासरत हैं। कि कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की इस जज्बे को शहरवासी सलाम ठोक रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नगर सरकार आपके द्वार अभियान प्रतिदिन चला रखी है इसी कड़ी में मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव नगर निगम के वार्ड पार्षद अशोक कुमार बूटी,वार्ड पार्षद मुन्नी देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार सहित नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार,नगर प्रबंधक त्रिपूरारी शरण, सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता मनोज कुमार शर्मा, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद,जय प्रकाश सिंह, सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद,मार्केट प्रभारी रामकृष्ण पिंटू व सफाई कर्मी वार्ड 18 19 20 में जागरूकता अभियान चलाया गया है इस अभियान की शुरुआत 18 से एक नंबर गुमटी व स्वराजपुरी रोड से शुरू की गई है। इसके बाद वार्ड नंबर 19 में स्थानीय पार्षद मुन्नी देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है। इस क्षेत्र में लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण किया गया है इस अभियान के दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक जिस दिन जागरूक हो जाएगी कोविड-19 पर हम सभी विजय प्राप्त कर सकेंगे कोरोनावायरस के अलावे अन्य कीटाणुओं को मारने के लिए छोटी मशीन को पीठ पर लगाकर शहर में स्प्रे मशीन के द्वारा फागिंग भी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरे शहर को चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है।सैनिटाइजिंग के लिए लगभग 16-17 छोटी बड़ी वाहन लगाए गए हैं 1 दिन बाद 2 दिन के अंतराल में एक बड़े सैनिटाइजिंग व फागिंग मशीन चलाया जाएगा और उन्होंने कहा कि कल से चार फॉगिंग माउंटेन मशीन संध्या में चलाया जाएगा। जहां कहीं भी कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र है उस घर व मोहल्ले को सैनिटाइजिंग के लिए विशेष टीम बनाई गई है।इस अभियान में सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है उनका बकाया वेतन दो दिन के अंदर दे दी जाएगी साथ ही एक माह के आधे वेतन के बराबर की राशि प्रोत्साहन के रूप में कर्मियों को दिया जाएगा यह कहना है उप मेयर का।इस पूरे इलाके के मकान, दुकान व गली नाला को स्वयं अपने हाथों से सेनेटाइज किया गया है। इसपर लोगों कोरोना वायरस से निजात दिलाने व बचाव के लिए चारों तरफ सेनेटाइज किया गया है। वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाली सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली गोदाम के अंदर दोनों तरफ की सभी दुकानों गली नालें को सेनेटाइज किया गया है।इस अभियान के दौरान बरसात को देखते हुए निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मियों को रेनकोट व छाता सौंपा ताकि अभियान में बरसात व धूप बाधा नहीं बन सके।





0 comments: