पूर्व प्रत्याशी राजद राबिया खातून सुशासन बाबू पर जमकर हमला बोला
हबीबपुर पंचायत के करोड़ी बाजार मे नाथनगर पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून अपने कार्यकर्ताओं के साथ करोना संकट की घड़ी में लोगों के बीच करोना योद्धा की तरह विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रही है! वही राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आदेश अनुसार कई क्षेत्रों में लालू चौपाल लगाकर लोगों को मांस साबुन वितरण कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की नसीहत दी वही नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में एक करोना योद्धा की तरह कार्य कर रही है! स्थानीय लोगों ने बताया की राबिया खातून संकट की घड़ी में हर लोगों का सहयोग बढ़-चढ़कर कर रही हैं ऐसे लोकप्रिय नेता बहुत कम देखने को नजर आते हैं!
पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून!
सिटी रिपोर्टर भागलपुर












0 comments: