में एनएच 28बथना कुट्टी मैं जलजमाव की निकासी को लेकर मुख्य पथ जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
...मुख्य पथ जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही
...बारिश की पानी घर में घुसा, मुख्य पथ के ऊपर से बह रहा धारा
...मौके पर पहुंचे सीओ, थानाध्यक्ष व मुखिया ने ग्रामीणों से बात कर निकाला हल
संवाददाता,कुचायकोट दीपक दुबे कि रिपोट
कुचायकोट थाने के स्थानीय किसान हफुआ बलिराम रमायना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गाँव में जलजमाव की निकासी के लिए बृहस्पतिवार के अहले सुबह मुख्य पथ को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. मुख्य पथ जाम हो जाने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. राहगीर काफी परेशान नजर आए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि गांव में जलजमाव कि समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर कई बार पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक जल निकासी के लिए गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन किसी ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया. जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार तथा की रात्रि की तेज गति से हुई बारिश के पानी पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया है. बारिश की पानी घर में घुस गया है. जिसके चलते कीड़ा, मकोड़ा, जहरीले सर्प के अलावे बदबूदार गंदे पानी घर में घुसने से संक्रमण फैलने का भय सत्ता रहा है. प्रदर्शकारियों ने आरोप लगाया कि गांव से पानी निकलने के लिए बनाए गए पुल को अतिक्रमण कर मिट्टी से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते पानी मुख्य पथ के ऊपर से बह रहा है. मुख्य पथ जाम की सुचना मिलते ही कुचायकोट अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी तथा अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जलजमाव की निकासी पर अड़े रहे. जिसके बाद प्रशासन ने पंचायत के मुखिया को बुलाकर आपसी सहमति से बंद पर पुल के पास से खुदाई कर जलजमाव निकासी का हल खोजा. जिसके बाद जलजमाव की निकासी होने लगा. सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन में मौजूद रहे।






0 comments: