thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//

::सपा सरकार में बिस्कोहर बिजली कांड में दर्ज मुकदमा वापस।लोगो ने जताई खुशी दो दर्जन से अधिक लोगो पर दर्ज था मुकदमा।बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का बयान सपा सरकार और तत्कालीन विधायक ने शांति पूर्ण ढंग से बिजली के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बिस्कोहर वासियों पर किया था जघन्य अत्याचार।निर्दोष लोगो को फर्जी मुकदमें में था फंसाया।जनता से किया था वादा भाजपा की सरकार बनी तो होगा मुकदमा वापस।आज मैंने वादा किया पूरा।विधानसभा इटवा व नगर पंचायत बिस्कोहर की ओर से मुख्यमंत्री का किया आभार।बिस्कोहर वासियों को दी बधाई...


रिपोर्ट
सुमित शर्मा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हैदराबाद* , विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के प्लांट में गैस लीक के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कंपनी के सीईओ, टेक्निकल डायरेक्टर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा इतना बड़ा था कि गैस की चपेट में आकर लोग सड़क पर ही गश खाकर गिरने लगे थे.
घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पाया था. फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया था. विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला के मुताबिक, रिसाव की शुरुआत 7 मई को सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए थेऔर कई लोग बेहोश हो गए थे.
बता दें कि एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से की गई थी. 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवल एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदुस्तान पॉलिमर्स का विलय कर लिया गया था और फिर यह एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री हो गई. इससे पहले इस मामले में कंपनी एलजी पॉलिमर्स को लापरवाही का दोषी पाया गया. जांच में सामने आया है कि लापरवाही बरते जाने का यह स्तर था कि फैक्ट्री में चेतावनी देने का सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. हादसे में देर रात स्टाइरीन गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हो गए थे.


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

रोड पर घायल पड़ी गाय की इलाज करवाई गई
मेरिन ड्राईव रोड़ में गौवंश सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी,
जिसे विहिप गौरक्षा टीम ने सूचना पाकर सोनारी ला कुछ दिनों तक प्रथामिक उपचार उपरांत उचित चिकित्सा देखभाल हेतू कलियाडीह गौशाला पहुंचाया गया।
गौरक्षा बचाव दल में मुख्य रूप से हर्ष यादव, आदित्य वर्मा, उज्ज्वल यादव रवि जम्बूद्वीप, मनीष सिंह, राकेश, राजीव सिंह रॉय, अनीज, सनातनी अमित यादव उपस्थित थे।

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार झारखंड

फरीदाबाद ,दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में विकास दुबे के छुपे होने का इनपुट मिला था. उसी के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने वहां रेड की. लेकिन वहां विकास दुबे नहीं मिला. मगर फरीदाबाद पुलिस ने विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आशंका है कि वहां विकास दुबे भी मौजूद था. इस ख़बर के बाद यूपी एसटीएफ की एक टीम फरीदाबाद रवाना हो गई है.
कानपुर के मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को फरीदाबाद के बड़खल चौक पर बने ओयो गेस्ट हाउस में छापेमारी की. पुलिस की टीम में करीब 30 से 35 जवान और अधिकारी सादा वर्दी में थे. गेस्ट हाउस पर छापे के दौरान पुलिस ने वहां से विकास दुबे के एक साथी को पकड़ा है, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं है.
फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा हाईवे के किनारे बड़खल चौक पर एक ओयो गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर कांड का मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे का एक साथी वहां छिपा है. पुलिस ने आनन-फानन में यह कार्रवाई अंजाम दे डाली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 30 से 35 की संख्या में पुलिस के जवान सादा वर्दी में वहां पहुंचे थे. कुछ देर वहां ठहरने के बाद पुलिस दल वहां से निकल गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां फायरिंग भी हुई.
बता दें कि एक सौ बीस घंटे से ऊपर हो चुके हैं. यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी खाक छान रही हैं. कानपुर के आस-पास का पूरा इलाका छान मरा गया. यूपी एमपी बॉर्डर, यूपी नेपाल बॉर्डर तक पर यूपी पुलिस चौबीसों घंटे नजरें गड़ाए है. कानपुर से निकल कर जाने वाले हर हाईवे, हर सड़क, हर टोल हर नाके को खंगाला जा चुका है. हर टोल की सीसीटीवी तस्वीरें दर्जनों बार देखी जा रही हैं. बंद पड़े होटलों और गेस्ट हाउसों तक की तलाशी ली जा रही है.
उसके हर दूर-नजदीक के हर रिश्तेदार, दोस्त, जान-पहचान वालों के घर तक पुलिस हो आई है. मगर विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिल रहा. यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल तीन ही ऐसे ठिकाने हैं, जहां विकास दुबे के छुपे होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है. पहला कानपुर के आसपास ही किसी जानने वाले के घर में. दूसरा नेपाल में और तीसरा मध्य प्रदेश में.
पुलिस के मुताबिक चूंकि कोरोना के बाद से ही लगभग सभी होटल और गेस्ट हाउस बंद हैं, लिहाजा यहां उसके छुपे होने की उम्मीद बेहद कम है. इसीलिए सबसे ज्यादा पुख्ता यही है कि वो अपने किसी जानने वाले या गुर्गे के घर पर ही छुपा हुआ है.

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार झारखंड

बिहार में बिजली के कहर से 7 लोग झुलसने के बाद हुई मौत

पटना* , बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. मंगलवार शाम हुई बारिश के साथ गिरी बिजली ने 7 लोगों की जान ले ली. इस घटना में बेगूसराय जिले में 3, भागलपुर, मुंगेर, कैमूर और जमुई जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बिहार में पिछले कई दिनों से आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही है. सरकार की ओर से एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य के 4 जिलों में ये आफत आई. भोजपुर में 4, सारण में 4, पटना में एक और बक्सर में एक की मौत हुई. बता दें कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है.
इससे पहले गुरुवार को बिहार के 8 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हुई थी. इसमें अगर जिलेवार देखें तो पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, शिवहर में 2, कटिहार में 3, मधेपुरा में 2, पूर्णिया में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 मौत रिकॉर्ड हुई है.
मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई थी. राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई. राजधानी में 2, छपरा में 5, नवादा में 2, लखीसराय में 1 और जमुई में एक की मौत हुई.

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

सिदगोड़ा  थाने मैं शराब के साथ गिरफ्तार युवक कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों की होगी जांच

 आरोपी की कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आने पर सिदगोड़ा थाने मैं पदस्थापित पुलिसकर्मियों के बीच दहशत पैदा हो गई है रिपोर्ट आने के बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि बीती रात 28 नंबर  के पास एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया था आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसको भेजा गया था कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद पुलिस उसे खाना लेकर आ गई थी उसकी रिपोर्ट की इंतजार की जा रही थी फिर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसकी जानकारी जिला प्रशासन वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी गई जिसके बाद एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना मरीज को लेकर गई थाना प्रभारी ने बताया कि  10 पुलिसकर्मी आरोपी के संपर्क में थे सभी का जांच कराया जाएगा उसके बाद सभी को करो टाइम किया जाएगा उसके बाद  वरीय पुलिस अधिकारी निर्णय लेंगे बताया जाता है कि किसी भी अपराधी पकड़े जाने पर उसे सैंपल  लिया जाता है जब तक उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ना आ जाए तब तक उसे रखा जाता है पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल भेज दिया जाता है उसे ठीक होने के बाद ही जेल भेजा जाएगा

 जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट-

रंजन कुमार शेखपुरा से



शेखपुरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया ।डीएम के निर्देश पर एसडीओ और एसडीपीओ भारी संख्या में पुलिस जबानों के साथ सड़को पर उतर कर आम लोगो को वेवजह घर से बाहर नही निकलने की अपील कर रहे है ।साथ ही ज्यादा आवश्यक पड़ने पर मास्क पहन कर शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाजार निकले।वही पुलिस जबानों द्वारा वाईक पर एक ही लोगो के यात्रा की अपील कर रहे है साथ छोटी बाहनों मे कम यात्री बैठाकर चलने का निर्देश दिया गया है।एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि लगातर लोगो से शोशल डिस्टेंस के पालन के साथ मास्क लगाकर घर से निकलने की अपील कर रहे है ।वही विना मास्क पहने लोगो से जुर्माना बसूला जा रहा है।वही उन्होंने कहा कि जो दुकानदार मास्क का उपयोग नही करेंगे उनके दुकान को सील भी किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि अगर लोग की गतिविधि बाजार में कम नही हुई तो कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बाजार को बंद करने की जरूरत पड़ सकती है।गौरतलब है जिला में कोरोना संक्रमण के 180 मामले सामने आए है जबकि 137 लोग स्वस्थ्य भी हुए है जबकि 43 एक्टिव केस है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया - कार्यक्रम में मोहम्मद इमाम गजाली

रंजन कुमार से


शेखपुरा

शेखपुरा जिला में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रिंस राज का जन्मदिन पार्टी नेताओं में मनाया। पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें पार्टी के महिला सेल की अध्यक्ष के साथ पार्टी नेताओं शेखर पासवान,निरंजन चंद्रवंशी,दिनेश पासवान,आमोद कुमार,दिलीप महतो आदि भी शामिल। इस मौके पर नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष के नाम केक काटा। मौके पर गलवान में चीनी विश्वासघात के शिकार हुए 20 शहीद जवानों को भी नमन किया गया। कार्यक्रम में शामिल नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में जिला में पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया। पार्टी सुप्रीमो रामबिलास पासवान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश के तहत जिला में चुनावी तैयारी जुटने का निर्णय लिया गया। चुनावी तैयारी के तहत प्रत्येक बूथ पर पार्टी की कमेटी को सक्रिय करने का निर्णय भी हुआ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के पुलिस थाना रेणुका  की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पनार में अवेध भांग की खेती करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है  पुलिस को  विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि विधादत्त पुत्र  राम चरण निवासी वड़ौन, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, हि0प्र0 ने अपनी मलकीयती भूमि मुकाम दाबड़ में भांग की खेती की हुई हैं। जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति के मलकीयती भूमि की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति की मलकीयती भूमि में भांग के 35000 पौधे उगे पाए। मौका पर उक्त भांग के पौधों को नष्ट किया गया हैं और उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में  एन डी पी एस एक्ट  के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया हैं और मामले में आगामी जांच की जा रही हैं

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर : विनोद मोदी बसपा छोड़ आप मे हुए शामिल, डॉ. संजीव व डॉ. माली ने किया स्वागत,

जालंधर (विशाल ) आम आदमी पार्टी जालंधर के दफ्तर में जालंधर शहरी के चारों हल्के के अहुदेदारो और वालंटियर्स की एक अहम मिटिग हुई। इस मिटिग में बहूजन समाज पार्टी से त्यागपत्र दे कर विनोद मोदी अपने बहुत सारे बहुजन समाज पार्टी के अहुदेदारो और वालंटियर्स के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुये। विनोद मोदी बसपा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व मैंबर रहे हैं। पूर्व में आम आदमी पार्टी के करतारपुर हल्के के इंच भी रह चुके हैं। मौजूदा श्री गुरू रविदास जी महाराज धर्म युद्ध मोर्चा के अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही अपना पंजाब पार्टी से 2017 में जालंधर पछमी हल्के से चुनाव लड चुके डॉ जुगल किशोर ने भी अपने अनन्य साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का हाथ थामा। डॉ जुगल किशोर पंजाब सेहत विभाग होम्योपैथी से क्लास वन अफ़सर रिटायर्ड हैं। दोनों ही आम आदमी पार्टी के परिवार के साथ जुड़े नेताओं की अच्छी समाजिक छवी के साथ साथ बहुत अच्छी राजनितिक पकड़ भी है। इनके पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी आगे से और बुलंद और मजबूत होगी,खास कर जालंधर पछमी हल्के में सियासी भूचाल आना तय है। इस मीटिंग में विशेष रूप से पधारे, तीन शहरी हलकों के आब्जर्वर अजमेर सिंह कालड़ा ने पार्टी की सोच के ऊपर रोशनी डाली और 2022 में निकम्मी मौजूदा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संदेश दिया। जालंधर प्रधान डॉ शिव दयाल माली ने अहुदेदारो और वलटीयरज को एकजुट होकर पूरी ताक़त 2022 विधान सभा चुनाव में,भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। पंजाब उप प्रधान डॉ संजीव शर्मा ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और एडवोकेट कश्मीर मल्ली ने भी अपने विचार रखे। नये शामिल हुए नये नेताओं ने,अपनी तकरीर में, आम आदमी पार्टी के पृति पूरी वफादारी और समर्पण का भरोसा दिलाया। डॉ माली ने बताया कि भविष्य में और भी कई बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।2022में आम आदमी पार्टी की आंधी ज़रूर आयेगी, लोगों को अभी से विश्वास है। इस मौके करतार पहलवान आब्जर्वर कैंट हलका, दर्शन लाल भगत बलबीर ओगला, एडवोकेट जी एस सरोया, सुभाष भगत उप प्रधान, राजविंदर कौर वूमैन विंग दोआबा, हरचरन सिंह संधू यूथ विंग, अमृपाल सिंह ज्वांइट सकता यूथ, बियास देव राना, राही बराड, राज कुमार, बलबीर सिंह, गुरिंदर सिंह गिंदा उप प्रधान यूथ, लक्की रंधावा, अजीत सिंह राठौड़, हरिद्वारी लाल यादव, राकेश कौल, रेखा कश्यप, इंदरवंस चड्डा, एडवोकेट परमपरीत सिंह आई टी विंग, बलवंत भाटीया, एस सी एस टी विंग, लखबीर लखा, हरबंस घई, डॉ जसबीर सिंह करतारपुर आदि मौजिद थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तेज रफ़्तार  कार की टक्कर से एक्टिवा सवार दो युवक गंभीर घायल

जालंधर से
(विशाल )
दकोहा फाटक के तेज रफ़्तार कार चालक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये! जानकारी देते हुए दकोहा चौकी पुलिस ने बताया कि अमृतसर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार कर ने दकोहा फाटक के पास रामामंडी दसमेश नगर के एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए! घटना स्थल पर ही कर अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसके बाद कर चालक चाबी निकलकर वहां से भाग गया! सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगो कि मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया! पुलिस ने कर को कव्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर: विजीलैंस ब्यूरों ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया काबू

जालंधर ( विशाल )विजीलैंस ब्यूरों ने माल हल्का कुहपुर डरोली खुर्द आदमपुर पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है।विजीलैंस के एस.एस.पी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि सुखजीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह ने गांव डरोली खुर्द में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। सन् 2014 में साढे 7 मरले जमीन सुरजीत कौर पत्नी दयाल सिंह हाल निवासी कैनेडा से खरीदी थी, इंतकाल मंजूर हो गया था। लेकिन मनजीत कौर ने उन्हें इस जमीन में बोर करने से मना कर दिया था। जिसका अदालत में केस चल रहा है। माननीय अदालत ने केस सुखजीत सिंह के हक में कर दिया।  जिसके चलते उन्होंने नरेंदर सिंह पटवारी से इंतकाल अपने नाम करने को कहा, पटवारी ने कहा कि इंतकाल ऐसे मंजूर नही होते इसके लिए सेवा-पानी करनी होगी। 10 हजार रुपए की पटवारी ने रिश्वत की मांग की। 5 हजार रुपए दे दिए और बाकि 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी नरेंदर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने की सुनवाई

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


गया, 7 जुलाई, 2020, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित पदाधिकारी प्रकोष्ठ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें 5 मामलों का त्वरित निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
अपीलार्थी अनिल वर्मा, ग्राम-सोहेया, प्रखंड- इमामगंज द्वारा गांव-सोहेया में नया विद्यालय के निर्माण एवं प्रखंड के सभी विद्यालयों में शौचालय बनाने हेतु परिवाद दायर किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इमामगंज को इस मामले के संबंध में जांच करने का आदेश दिया था। आज सुनवाई के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इमामगंज द्वारा बताया गया कि आज की तिथि में सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शौचालय निर्मित है। नए विद्यालय के निर्माण हेतु जो मांग की जा रही है, इस संबंध में बताया गया कि सोहेया के पास में ही प्राथमिक विद्यालय, पकड़ी, सोहेया एवं प्राथमिक विद्यालय, सोहेया स्थित है। जिस गांव में विद्यालय नहीं है वहां निवास केंद्र खोलने के लिए विभाग को सूची बनाकर भेज दिया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही विद्यालय खोलने की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
अपीलार्थी अरुण कुमार ग्राम-मैगरा, प्रखंड शेरघाटी द्वारा मोटरसाइकिल पावर पिलर तथा 10 बिगहा जमीन रहने के आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया गया है। इन्हें गलत तरीके से इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, इमामगंज को आदेश दिया कि आवेदक के दिए गए शिकायतों की बिंदुवार जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर सुनवाई की अगली तिथि को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
अपीलार्थी  निवास, गांधीनगर, प्रखंड नगर गया द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु अपील वाद दायर किया गया था, जिसके उपरांत जिला पदाधिकारी, गया द्वारा अंचलाधिकारी, नगर को अतिक्रमित स्थल की जांच करने एवं अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश दिया था। जिसके उपरांत आज सुनवाई में अंचलाधिकारी, नगर द्वारा बताया गया कि अतिक्रमित स्थल को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top