जालंधर ( विशाल )विजीलैंस ब्यूरों ने माल हल्का कुहपुर डरोली खुर्द आदमपुर पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है।विजीलैंस के एस.एस.पी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि सुखजीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह ने गांव डरोली खुर्द में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। सन् 2014 में साढे 7 मरले जमीन सुरजीत कौर पत्नी दयाल सिंह हाल निवासी कैनेडा से खरीदी थी, इंतकाल मंजूर हो गया था। लेकिन मनजीत कौर ने उन्हें इस जमीन में बोर करने से मना कर दिया था। जिसका अदालत में केस चल रहा है। माननीय अदालत ने केस सुखजीत सिंह के हक में कर दिया। जिसके चलते उन्होंने नरेंदर सिंह पटवारी से इंतकाल अपने नाम करने को कहा, पटवारी ने कहा कि इंतकाल ऐसे मंजूर नही होते इसके लिए सेवा-पानी करनी होगी। 10 हजार रुपए की पटवारी ने रिश्वत की मांग की। 5 हजार रुपए दे दिए और बाकि 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी नरेंदर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


0 comments: