जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के पुलिस थाना रेणुका की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पनार में अवेध भांग की खेती करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पुलिस को विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि विधादत्त पुत्र राम चरण निवासी वड़ौन, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, हि0प्र0 ने अपनी मलकीयती भूमि मुकाम दाबड़ में भांग की खेती की हुई हैं। जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति के मलकीयती भूमि की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति की मलकीयती भूमि में भांग के 35000 पौधे उगे पाए। मौका पर उक्त भांग के पौधों को नष्ट किया गया हैं और उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया हैं और मामले में आगामी जांच की जा रही हैं



0 comments: