जालंधर से
(विशाल )
दकोहा फाटक के तेज रफ़्तार कार चालक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये! जानकारी देते हुए दकोहा चौकी पुलिस ने बताया कि अमृतसर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार कर ने दकोहा फाटक के पास रामामंडी दसमेश नगर के एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए! घटना स्थल पर ही कर अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसके बाद कर चालक चाबी निकलकर वहां से भाग गया! सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगो कि मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया! पुलिस ने कर को कव्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है


0 comments: