thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार प्रखण्ड के सिरिनिया पुरब पंचायत अंतगर्त महादलित टोला मे सामुदायिक शौचालय का उदघाटन किया.
कटिहार से विमल कुमार



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सरहद पर देश की सुरक्षा के क्रम में शहीद जवानों को मनिहारी में श्रद्धांजलि
अर्पित किया गया। साथ ही साथ चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई जिसमे चीन के समानो का बहिष्कार करने के लिए नारेबाजी किया गया। और दो मिनट का मौन धारण रखा गया। जिसमें नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश यादव जी, इन्द्रजीत यादव जी, शध्रुघन पासवान, किसन पासवान, शशी महतो, ब्रिकम जी, प्रिस जी, लालू पासवान, राहुल पासवान, दिलिप, सिद्धांत जी,  मुकेश, जय प्रकाश यादव जी, मनोज जी,गौरी और बहुत सारे युवा एवं समाजसेवी सह राजद नेता कटिहार के शामिल हुए.।
कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मिट्टी जाॅच अभियान के लिये प्रसार कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रषिक्षण*
धीरज गुप्ता गया से
गया बाजार समिति चन्दौती, स्थित संयुक्त कृषि भवन, गया के सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 के मिट्टी जाॅच अभियान अन्तर्गत मिट्टी नमूना एकत्र करने, मिट्टी नमूनों को प्रयोगषाला तक पहुॅचाने एवं मिट्टी जाॅच के बाद प्राप्त होने वाले मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर किसानों से उर्वरक एवं अन्य पोषक तत्वों का व्यवहार कराने के उद्देष्य से एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन सहायक निदेशक, रसायन,मिट्टी जाॅच प्रयोगशाला, गया ललन कुमार सुमन द्वारा कराया गया है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी, गया अशोक कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उप परियोजना निदेषक, आत्मा, गया  नीरज कुमार वर्मा, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, संजय कुमार, मिट्टी विष्लेषक, विकास वैभव एवं  अजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी, गया ने कहा कि आने वाले समय में किसानों को उर्वरक मृदा स्वास्थ्य कार्ड में की गई अनुशंसा के अनुसार ही मिलेगा। अतः सभी किसानों के लिये आवष्यक है कि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी को समझकर उसके अनुसार ही दी गई मात्रा में उर्वरक एवं अन्य पोषक तत्वों का व्यवहार करें।
सहायक निदेशक, रसायन ने बताया कि मिट्टी का नमूना बहुत ही सावधानी से लेना चाहिये एवं इसके लिये निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना चाहिये क्योंकि नमूना के आधार पर ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड में जाॅच का विवरण लिखा जाता है नमूना सही नहीं होने पर योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पायेगा। स्वस्थ मिट्टी में पौधों के लिये 17 आवश्यक पोषक तत्व संतुलित मात्रा में होने आवश्यक है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार उर्वरकों एवं अन्य पोषक तत्वों का व्यवहार करने से मिट्टी हमेशा स्वस्थ्य बनी रहेगी एवं खेती की लागत भी घटेगी और फसल भी अच्छी होगी।
इस वर्ष प्रत्येक प्रखण्ड के 13 गाॅवों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रत्क्षण संबंधित गाॅव में लगाये जाने वाली फसलों की पद्धति के आधार पर कराया जायेगा। फसल प्रत्यक्षण आयोजित करने से पहले किसानों के खेत की मिट्टी का नमूना एकत्र कर उसकी जाॅच करायी जा रही है। जाॅच के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार किसान खेती करेंगें और जानेंगें की मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी से कैसे उनकी लागत घटती है और उपज बढ़ती है।आज के प्रशिक्षण में सभी प्रखण्डों के चयनित गाॅवों के प्रभार में कार्य कर रहे कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक एवं किसान सलाहकार को 25 से 30 का बैच बनाकर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये प्रशिक्षण दिया गया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया जिला भाजपा ने चाईनीज समानो का किया बहिष्कार और जलाकर किया पर्दशन*
*चाइना निर्मीत समानो का करे बहिष्कार -धनराज शर्मा*

 गया जिला भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के नजदीक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में चाईना निर्मित वस्तु का बहिष्कार करते हुए चाईना के वस्तु को आग के हवाले किया गया है इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने चाईनीज समान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है!कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों को चीन ने धोखे के कारण शहिद होना पड़ा है।सैनिकों का पराक्रम ही था  कि लड़ते हुए चीन के दूगने सैनिकों को मार गिराया।आज भारत विश्व मे चमकता हुआ सितारा है।भारत आज आँख में आँख डालकर किसी भी देश से बात करने का मादा रखता है।हमलोग सभी भारत की जनता एकजुट होकर भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्राण तक न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। हमलोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के प्रति पूर्ण समर्थन और समर्पण है।हमलोग भाजपा के सभी लोग चीन निर्मित समान का बहिष्कार करने का संकल्प लें,और सभी लोगों को से अपिल है कि चीन निर्मित समान का बहिष्कार करें एवं हमलोग चीन निर्मित समान का बहिष्कार कर हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।यही वीर शहिद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा, अजय कुमार, डॉ.अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद,जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह प्रशांत कुमार, जिला मंत्री संफूल देवी, संतोष ठाकुर,, किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना कुमारी,ओ.बी.सी.मोर्चा अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सहलाल सिद्क्की, आई.टी.सेल संयोजक कमल सिन्हा, रंजीत कुमार सिंह, शंभु यादव, आशुतोष कुमार उर्फ बड़े


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने फुलवारीशरीफ स्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं नव निर्मित वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण किया।

नवनिर्मित वीवीपैट गोदाम के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जगह जगह पर सीसीटीवी स्थापित कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया ।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के अंदर (FLC) फर्स्ट लेवल चेकिंग किए जाने की जगह को चिन्हित किया। वीवीपैट गोदाम की क्षमता 21000 की है।

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण किया। इस गोदाम की कैपेसिटी 6000 की है। उन्होंने अब तक प्राप्त ईवीएम(BU nd CU) की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता जेनरल श्री विनायक मिश्रा उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी शरीफ सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
पटना से सनोवर ख़ान की रिपोर्ट ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शेखपुरा विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से हसीबुर्रह्मान की है मजबूत दावेदारी,चुनाव होगा दिलचस्प।

रंजन कुमार  शेखपुरा से

विहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है,साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगो का नाम आ रहा है लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी कांग्रेस से हसीबुर्रह्मान का नाम सबसे आगे है।शेखपुरा विधानसभा पर कांग्रेस का परम्परारगत सीट रहा है इसलिए कांग्रेस की मजबूत दावेदारी है, दूसरी तरफ राजद और रालोसपा भी शेखपुरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना रहा रही है लेकिन कांग्रेस की दावेदारी काफी मजबूत है,और सैयद हसीबुर्रह्मान की मजबूत कांग्रेस में इंट्री होने की संभावना है,गौरतलब है कि वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव में सैयद हसीबुर्रह्मान बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे और जदयू को त्रिकोणात्मक संघर्ष मजबूत तरीके से दिया था ,अगर कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करती है तो है शेखपुरा विधानसभा चुनाव काफी रोचक होगा।खैर शेखपुरा विधान सभा सीट किस दल के खाते में जाती है अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बिहार कोग्रेस प्रभारी के द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान वृस्तित जानकारी गया जिला को*
रिपोर्ट गया
गया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 18 जून 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश के प्रभारी  वीरेंद्र सिंह राठौर, अाई टी सेल के राजेश कुमार, निशांत कुमार , ज़ूम एप के माध्यम से 3:00 बजे से 4:00 बजे तक एक घंटा गया जिला कांग्रेस के सैकड़ों जिला से प्रखंड स्तर तक के नेताओ से " डिजिटल सदस्यता अभियान" पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा नेताओ से इस पर विचार विमर्श भी किया गया।इस डिजिटल सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, शशि किशोर शिशु, बाबूलाल प्रसाद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चिरागुद्दिन रहमानी, शिवशंकर सिंह, राम प्रमोद सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार, डॉ शशि शेखेर, मिथिलेश कुमार सिंह, गिरेंद्र कुमार, दामोदर गोस्वामी, सादुल्लाह फारूकी, इंटक के पंडित गोपाल लाल महतो, अशोक सिंह, किसान प्रकोष्ठ के अमर सिंह सिरमौर, डॉ गगन मिश्रा, संजय सिंह नंदू , महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती लाछो देवी, सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी विंग के अध्यक्ष शामिल हुए ।बिहार प्रभारी  वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा की गया जिला में 3268 बूथों, 332 पंचायत,में पार्टी की डिजिटल सदस्यता अभियान में तेजी लाने, चुनाव को देखते हुए जनसमस्याओं को धारदार रूप से उठाने, जनता के हर, सुख, दुःख में कदम से कदम मिला कर चलने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता को पूरा तत्पर रहना है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया जिला अन्तर्गत वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी, जो आयुध (संशोधित) अधिनियम, 2019 के commencement के समय दो से अधिक शस्त्र अनुज्ञप्ति धारण करते हैं, को इस माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित दो से ज्यादा शस्त्र में कोई अतिरिक्त शस्त्र को अपने निकटतम थानाध्यक्ष/शस्त्र अनुज्ञप्ति के थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष के समक्ष या अधिकृत लाइसेंस डीलरआयुध व्यौहारी के पास जमा करे*
*गया जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों हेतु महत्वपूर्ण सूचना*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि गया जिलान्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया जाता है कि सरकार के अवर सचिव गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार के विभागीय पत्रांक-3517 दिनांक-20.05.2020 द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस legislative dept भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन संख्या-72 निर्गत तिथि 13.12.2019, एक्ट नंबर-48/2019 की प्रति संलग्न कर भेजते हुए उक्त के द्वारा अधिसूचित आयुध (संशोधित) अधिनियम, 2019 के संशोधित प्रावधानों का अनुपालन हेतु संसूचित किया गया है।उल्लेखनीय है कि आयुध (संशोधित) अधिनियम, 2019 द्वारा आर्म्स एक्ट 1959 यथा संशोधित 1983 की धारा-3(2) में उल्लेखित प्रावधान को संशोधित करते हुए प्रावधानित किया गया है कि उक्त संशोधित अधिनियम के commencemnts के समय शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने आर्म्स लाइसेंस पर अधिकतम दो आग्नेयास्त्र ही धारण कर सकते हैं। यदि वे दो से ज्यादा शस्त्र धारण करते हैं, तो कोई एक शस्त्र निकटतम पुलिस थाने के भारसाधक ऑफिसर के पास या धारा-21 की उपधारा-1 के प्रयोजनों के लिए विहित शर्तों के अधीन रहते हुए किसी अधिकृत लाइसेंस डीलर आयुध व्यौहारी के पास अथवा जहाँ ऐसा व्यक्ति संघ के सशस्त्र बलों का सदस्य है वहाँ उस उपधारा में निर्दिष्ट किसी यूनिट शस्त्रागार में निक्षिप्त करेगा उक्त हेतु अवधि इस संशोधित अधिनियम की तिथि से एक साल के अन्दर करना होगा एवं उक्त हेतु अवधि इस अधिनियम के commencement के एक वर्ष के अन्दर निर्धारित की गई है। यदि शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी इस अवधि के अन्तर्गत शस्त्र जमा नहीं करते हैं, तो इसके उपरांत 90 दिनों के अन्दर delicenced कर दिया जायेगा और
अतः गया जिला अन्तर्गत वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी, जो आयुध (संशोधित) अधिनियम, 2019 के commencement के समय दो से अधिक शस्त्र अनुज्ञप्ति धारण करते हैं, को इस माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित दो से ज्यादा शस्त्र में कोई अतिरिक्त शस्त्र को अपने निकटतम थानाध्यक्ष/शस्त्र अनुज्ञप्ति के थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष के समक्ष या अधिकृत लाइसेंस डीलर  आयुध व्यौहारी के पास अथवा यदि लाइसेंसी सशस्त्र बल के सदस्य हो तो अपने निकटतम यूनिट शस्त्रागार में जमा करेगे, ताकि संशोधित अधिनियमित प्रावधान के तहत दो शस्त्र ही धारण कर सके एवं अधिनियमित निदेश का पालन हो एवं जमा करने की विधिवत प्राप्ति लेंगे एवं इसकी लिखित सूचना शस्त्र शाखा के शस्त्र दण्डाधिकारी, गया को देंगे। उक्त का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में आयुध अधिनियम-1959 यथा संशोधित-2019 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी एवं साथ ही गया जिला अन्तर्गत सभी थानाध्यक्षों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 प्रभारी गया जिला को दिया गया है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*स्थल जांच पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक*
धीरज गुप्ता
गया विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत महादलित टोला में हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, विद्युत आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थलीय जांच वरीय अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर कराया गया, ताकि योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हो सके। जिलाधिकारी ने गया जिला के सभी प्रखंडों में एक एक पंचायतों के महादलित टोला में क्रियान्वित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, विद्युत आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थलीय जांच टीम गठित कर कराया गया है।टांकुप्पा प्रखंड अंतर्गत उतरी बारा पंचायत के चमुआचक महादलित टोला का निरीक्षण जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया किमहादलित टोले में बिजली के पोल से घर घर कनेक्शन नहीं मिलने के कारण बिजली बाधित है। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अभियंता को 1 सप्ताह के अंदर घर घर बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसबैठक में बताया गया कि महादलित टोला के समीप सड़क के किनारे बना नाला क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण बरसात के पानी एवं घरों के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी  सुनील कुमार को 30 जून के पहले हर पंचायत एवं टोला के नाला की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं।वजीरगंज प्रखंड के फतेह मंगरावां पंचायत के कधरिया टोला महादलित टोला का निरीक्षण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया है। नल जल योजना में कुछ जगहों पर नल का टेप खराब पाया गया, उन्होंने पंचायत सचिव को 1 सप्ताह के अंदर टेप बदल कर पानी आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि महादलित टोला में नाली नहीं रहने के कारण पानी गली में ही फैला रहता है।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नाली निर्माण कराने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायतों में मास्क एवं साबुन का वितरण कराएं। इस बैठक में कई जांच पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण किया गया है परंतु शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है जिलाधिकारी ने निदेशक डीआरडीए को वैसे इंदिरा आवास के लाभुकों को चिन्हित कर शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।इस
बैठक में बताया गया कि कई महादलित टोला में बिना बिजली मीटर के बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को संबंधित महादलित टोला में बिजली मीटर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि जांच के क्रम में कई पीडीएस की दुकाने बंद पायी गयी, जिससे जांच नहीं हो पाई है। ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण के संबंध में फीडबैक लेने पर और संतोषजनक जवाब दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वैसे पीडीएस दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश सभी जांच पदाधिकारियों को दिए गए हैं। इस बैठक में निदेशक डीआरडीए शश संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी जांच पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा की ओर से एक बैठक का आयोजन  किया गया

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

कल 17 जून 2020 को नीरू चंद्रवंशी जी के आवास पर चंद्रवंशी महासभा की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में आगामी 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाली है उस विषय पर चर्चा की गई इस बैठक में चर्चा की गई थी चंद्रवंशी समाज का उम्मीदवार कौन हो चर्चा की गई कि गया नगर से संजय कुमार उर्फ नंदू चंद्रवंशी को गया शहर से खड़ा किया जाए बैठक में मौजूद लोगों ने उनका अभिवादन किया और कहा कि हमारा नंदू ही एक ऐसा आदमी है अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं उक्त बातों पर ध्यान देते हुए बड़े भाई अशोक आजाद ने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है और समाज का उम्मीदवार होना भी निश्चित है इस बैठक में उपस्थित अनूप चंद्रवंशी प्रकाश चंद्रवंशी अरविंद चंद्रवंशी सुनील चंद्रवंशी एवं गया सेटिंग चेंज करने शहर के जाने-माने हस्ती मौजूद थे और निर्णय लिया गया कि नंदू चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया  जाए

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर बी एस के) के फार्मासिस्ट और एएनएम के वेतन विसंगति और कोविड-19 में स्वास्थ्य को लेकर 15 जून से  होम क्वॉरेंटाइन में चले गये

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

     आज दिनांक 18 जून 2020 को     अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो•साजिद हुसैन ने गया जिलाधिकारी एवं सिविल सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जानकारी दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में फार्मासिस्ट की बहाली वर्ष 2015 में लिखित परीक्षा के माध्यम से हुई थी,जिसमें फार्मासिस्ट के साथ -साथ आयुष चिकित्सक और ए.एन.एम का बहाली एक ही एक ही विज्ञापन के
माध्यम से हुआ था ।बहाली के समय आयुष चिकित्सको का मानदेय 20000,फार्मासिस्ट का 12000
और ए.एन.एम का 11500 था । पर वर्तमान कोविड-19 के समय सिर्फ आयुष चिकित्सकों का मानदेय
20000 से बढाकर 44000 कर दिया गया जबकि फार्मासिस्ट और ए.एन.एम के मानदेय पर कोई विचार
नहीं किया गया ।
             ज्ञात हो कि इसके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के फार्मासिस्ट और ए.एन.एम विगत  कई वर्षों से विभाग से वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कई बार आग्रह करते आ रहे हैं । इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय से भी एक आदेश पारित हुआ जिसमें हम सभी आर.बी.एस.के फार्मासिस्ट को सक्षम पदाधिकारी के पास अपने वेतन विसंगति के बात को रखने के लिए कहा गया, जिसके आलोक में कई बार विभाग को ज्ञापन दिया गया पर विभाग द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया ।
                        सरकार के साथ इस कोविड-19 के आपातस्थिति में भी फार्मासिस्ट अपने वेतन विसंगति को
भुला कर अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर ईमानदारीपूर्वक अपना कर्त्तव्य निभाते चले आ रहे है, इससे पहले भी प्रत्येक इमरजेंसी ड्यूटी में तथा  राज्य में आए भीषण बाढ़ आपदा मे भी हर वक्त सरकार के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं
परंतु अब भी सरकार के द्वारा वेतन वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा है।
                 विदित हो कि  सरकार और विभाग के इस भेदभाव नीति के कारण फार्मासिस्ट और ए.एन.एम मानसिक  रूप से प्रताड़ित हो रहे है ।जिसके कारण
आर.बी.एस.के फार्मासिस्ट और एएनएम आगामी 15 जून से अपने अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते  हुए होम क्वॉरेंटाइन पर जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन समर्थन करता है । इस बीच अगर किसी भी कार्य में असुविधा होती है तो इसका जिम्मेवार सरकार और स्वास्थ्य विभाग होगा

जो वेतन विसंगति को बार-बार आग्रह के बाद भी दूर नहीं किया गया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । बाँका जिला में अपराधियों ने  पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है और पुलिस हाँथ पर हाँथ धरे टुकुर-टुकुर निहारने को विवश है ।आज भी अपराधियों ने दिन दहाड़े बाँका सदर में एक सी एस पी संचालक से रूपये लूट लिया और पुलिस फिर वही खाना पुर्ति कर पुराने  जुमले शीघ्र अपराधियों को दबोच लिया जाएगा बोल कर अपना पल्लू झाड़ लिया ।
    सनद रहे कि बाँका सदर प्रखंड के महेशाडीह गाँव निवासी सीएसपी संचालक मुकेश मंडल एस बी आई मेन ब्रांच से 11 दिन में आज 32 हजार रुपये निकाल कर अपने बैग में रखकर वापस अपने घर को लौट रहा  था ।सुरक्षा दृष्टि वो शहर के जगतपुर विद्या मंदिर होते हुए एफसीआई गोडाॅन वाला रोड चुना ।लेकिन लुटेरे भी शायद उक्त बैंक से ही उसका पीछा कर रहा था ।बेचारा मुकेश अमने बाइक से आराम से जा रहा था   ज्यों ही वह गोडाॅन के समीप पहुँचा कि पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश के बाइक में  पैर से टक्कर मार दी और मुकेश गिर पड़ा ।मुकेश जबतक कुछ समझ पाता तबतक अपराधी उसका बैग लेकर फरार हो गया था ।मुकेश बाँका  थाना में लिखित सूचना देते हुए बैग में  रूपये के अलावा अपना लैपटॉप और मोबाइल भी होने की जानकारी दी है ।बाँका पुलिस ने कहा कि अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
   जबकि लाॅकडाउन के बाद रजौन, बौंसी, चांदन और बेलहर आदि प्रखंडों में एक के बाद एक घटनाओं को  अंजाम देते हुए आज फिर बाँका शहर के बीचो-बीच लूट का अंजाम देते हुए रफूचक्कर हो गया । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बाँका । जिला के बाराहाट प्रखंडान्तरगत लिलावरण स्थित आई डी पी एस स्कूल के संचालक सह कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो,आजम सईद के नेतृत्व में  गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में हिन्दुस्तान के शहीद हुए सैनिकों के याद कैंडिल जला कर  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को धैर्य रखने के लिए अल्लाह से गुजारिश की ।
     इस मौके पर मो,मुन्ना, मो,अब्दुल बसीर, आर,सी,सईद, सना सईद, मो,छोटू, मो, हारूण सहित अनेक लोग उपस्थित थे । *
के पी चौहान बाँका ।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top