बाँका । जिला के बाराहाट प्रखंडान्तरगत लिलावरण स्थित आई डी पी एस स्कूल के संचालक सह कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो,आजम सईद के नेतृत्व में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में हिन्दुस्तान के शहीद हुए सैनिकों के याद कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को धैर्य रखने के लिए अल्लाह से गुजारिश की ।
इस मौके पर मो,मुन्ना, मो,अब्दुल बसीर, आर,सी,सईद, सना सईद, मो,छोटू, मो, हारूण सहित अनेक लोग उपस्थित थे । *
के पी चौहान बाँका ।


0 comments: