सनद रहे कि बाँका सदर प्रखंड के महेशाडीह गाँव निवासी सीएसपी संचालक मुकेश मंडल एस बी आई मेन ब्रांच से 11 दिन में आज 32 हजार रुपये निकाल कर अपने बैग में रखकर वापस अपने घर को लौट रहा था ।सुरक्षा दृष्टि वो शहर के जगतपुर विद्या मंदिर होते हुए एफसीआई गोडाॅन वाला रोड चुना ।लेकिन लुटेरे भी शायद उक्त बैंक से ही उसका पीछा कर रहा था ।बेचारा मुकेश अमने बाइक से आराम से जा रहा था ज्यों ही वह गोडाॅन के समीप पहुँचा कि पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश के बाइक में पैर से टक्कर मार दी और मुकेश गिर पड़ा ।मुकेश जबतक कुछ समझ पाता तबतक अपराधी उसका बैग लेकर फरार हो गया था ।मुकेश बाँका थाना में लिखित सूचना देते हुए बैग में रूपये के अलावा अपना लैपटॉप और मोबाइल भी होने की जानकारी दी है ।बाँका पुलिस ने कहा कि अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
जबकि लाॅकडाउन के बाद रजौन, बौंसी, चांदन और बेलहर आदि प्रखंडों में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देते हुए आज फिर बाँका शहर के बीचो-बीच लूट का अंजाम देते हुए रफूचक्कर हो गया । * के पी चौहान बाँका ।

0 comments: