गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
कल 17 जून 2020 को नीरू चंद्रवंशी जी के आवास पर चंद्रवंशी महासभा की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में आगामी 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाली है उस विषय पर चर्चा की गई इस बैठक में चर्चा की गई थी चंद्रवंशी समाज का उम्मीदवार कौन हो चर्चा की गई कि गया नगर से संजय कुमार उर्फ नंदू चंद्रवंशी को गया शहर से खड़ा किया जाए बैठक में मौजूद लोगों ने उनका अभिवादन किया और कहा कि हमारा नंदू ही एक ऐसा आदमी है अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं उक्त बातों पर ध्यान देते हुए बड़े भाई अशोक आजाद ने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है और समाज का उम्मीदवार होना भी निश्चित है इस बैठक में उपस्थित अनूप चंद्रवंशी प्रकाश चंद्रवंशी अरविंद चंद्रवंशी सुनील चंद्रवंशी एवं गया सेटिंग चेंज करने शहर के जाने-माने हस्ती मौजूद थे और निर्णय लिया गया कि नंदू चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया जाए



0 comments: