thumbnail

हिन्दू जागरण मंच के गया विभाग की संगठन विस्तार हेतु बैठक रविवार को रामसागर तालाब के परमेश्वर भवन में सम्पन्न हुआ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिन्दू जागरण मंच के गया विभाग की संगठन विस्तार हेतु बैठक रविवार को रामसागर तालाब के परमेश्वर भवन में सम्पन्न हुआ।*






गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

 _इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार विशेष रूप से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।_

 *डॉ सुमन ने सम्बोधित करते हुए कहा,*


*सामाजिक जागरण ही राष्ट्र जागरण का आधार*

 *डॉ सुमन कुमार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री,झारखण्ड-बिहार*

 _हिन्दू जागरण मंच की बैठक में सुमन जी ने कहा, राष्ट्र व समाज के मजबूत आधार संगठन व एकता है। सामाजिक एकता के नींव पर ही राष्ट्रीयता का महल सुंदर सुशोभित होगा। भारत के लिए वर्तमान दौर रिश्ते के लिए स्वर्णिम कालखण्ड है। अपने सांगठनिक विस्तार व सामाजिक जागरण के माध्यम से भविष्य के सुनहरे भारत का निर्माण होगा। व्यक्ति जितना सजग,सतर्क होगा राष्ट्र का उतना ही अधिक उत्थान होगा। हमारा लक्ष्य कभी किसी का अहित नहीं लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि, हर कालखण्ड में हमारे ऊपर अत्याचार हो। सामाजिक समरसता एक दूसरे के सम्मान पर निर्भर है ना कि धार्मिक पक्षपात से। दोनों हाथों से ही ताली बजती है ठीक उसी तरह सामाजिक संतुलन के लिए सभी को भारतीयता के रंग में रंगना चाहिए। जबतक लोग सिर्फ मजहब व धर्म विस्तार के अमानवीय रास्ते पर चलेंगे तब तक ना ही मानवता का संरक्षण होगा, ना ही शांति होगी और ना ही भाईचारगी होगी। शांति के गीत गाने से अमन नहीं आएगा, वास्तविक जीवन मे उतारकर,मधुर आचरण से ही शांति सम्भव।_

 *पीओके अक्साई चीन भी हमारा ही*

 _पूर्व सरकारों के गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान पीओके में कुंडली मारे बैठे है। अक्साई चीन को भी चीन अपना अधिकार क्षेत्र मानता है लेकिन ये दोनों भूभाग भारत के हिस्से हैं और आज ना कल हम इसे वापस लेंगे।_

 *स्वदेशी अपनाएं, चीन निर्मित वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार करें*

 _चीन हमारा पड़ोसी है लेकिन जहरीले नाग के तरह वो भारत पर फन उठाये रहता है। चीन के अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए चीन के निर्मित वस्तुतों को पूर्ण बहिष्कार करें। और स्वदेशी अंगीकार करें।_

 *विभाजनकारी ताकतों को पहचानें*

 _जब देश की सत्ता से कुछ लोगों को जनता बेदखल करती है तब ऐसे लोग विभाजनकारी रास्तों के माध्यम से सत्ता तक पहुंचने के लिए षडयंत्रो से जनता के बीच जातिवाद व अन्य तरीकों से फुट डालकर देश से छलावा करते हैं।ऐसे लोग अर्नब नक्सल,टुकड़े टुकड़े गैंग भारत के बर्बादी के नारे लगाते हैं और कुछ पार्टी के नेता उनसे मंच साझा करते हैं। चुनाव आते ही कुछ लोगों को मंदिर के रास्ते दिखाई देने लगते हैं और माथे पर तिलक लगाने लगते हैं। ऐसे छद्म वेषी,विभाजनकारी लोगों को पहचानिए और दूर रहिये।_

 *हिन्दू जागरण मंच समाज का प्रहरी है*

 _हिन्दू जागरण मंच समाज का प्रहरी है। ये स्वयं जागता है और सम्पूर्ण समाज को भी जागृत करने का प्रयास करता है। हिन्दू जागरण मंच का उद्देश्य ही, "जागृत हिन्दू-समर्थ भारत" है। यह सम्पूर्ण हिन्दू समाज का प्रितिनिधितत्व कर रहा है। भारतीय संस्कृति की रक्षा करना हर देशवासी का कर्तब्य है। वर्तमान में हिन्दू समाज को आंतरिक एवं बाह्य अनेक प्रकार के सुरक्षा संकटों का सामना करना पड़ रहा है। अपने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय हितों के संदर्भ में जागृत व सक्रिय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। विघटनकारी शक्तियां हमारी राष्ट्रीय एकता अखण्डता एवं प्रभुता को चुनौतियां दे रही है।_
Read More»

thumbnail

पनकी मंदिर: जितेंद्र दास ने डीएम से लगाई गुहार, नई ट्रस्ट ने मंदिर का सुंदरीकरण कराया शुरू*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पनकी मंदिर: जितेंद्र दास ने डीएम से लगाई गुहार, नई ट्रस्ट ने मंदिर का सुंदरीकरण कराया शुरू*


*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर कई दिनों से शहर से गायब महामंडलेश्वर जितेंद्र दास शनिवार को सीधे डीएम के यहाँ प्रगट हुए और डीएम से मुलाकात कर नवगठित ट्रस्ट पर सवाल उठाते हुए ट्रस्ट और ट्रस्टियों के संपत्ति की जांच की मांग की। उन्होंने माना कि वह नारायणा विद्यापीठ की बैठक में गए थे और उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किया था / जितेंद्र दास ने कहा कि अखिल भारतीय श्रीपंच दिगम्बर अनि अखाड़ा के संत ही फैसला कराएंगे। दूसरा कोई भी अखाड़ा यहां का फैसला कराने में सक्षम ही नहीं है। जितेंद्र दास ने संघ के प्रांतीय स्तर से पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर यथास्थिति से अवगत कराया।
डीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि मंदिर की व्यवस्था दो ब्रह्मचारी महंतों की देखरेख में स्थापना के समय से चल रही है। ब्रह्मचारी, वैरागी संत यहां महंत नियुक्त किए गए हैं। महंत रमाकांत दास ने बालक दास को भी 1977 में महंत घोषित किया था। कृष्णदास को साकेतनगर के एक कार्यक्रम में 2015 में षड़यंत्र कर महंत रमाकांत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया। जितेंद्र दास का कहना है कि महंत रमाकांत दास के देह त्यागने के बाद से नया ट्रस्ट खड़ा कर दिया गया है। यह ट्रस्ट मान्य नहीं है। कृष्णदास गृहस्थ है। उन्होंने नए ट्रस्ट में शामिल व्यक्तियों की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है। जितेंद्र दास ने डीएम को दिए गए पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजी है। उधर, बालक दास ने भी डीएम को सौंपे पत्र में नए ट्रस्टियों की जांच करने की मांग की है।
Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी अपडेड 14 जून 2020 कानपुर नगर*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी अपडेड 14 जून 2020 कानपुर नगर*





*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर  विश्व रक्तदान दिवस  14 जून  को  समस्त रक्तदान करने वालों को  हार्दिक बधाई ।रक्तदान  स्वस्थ्य व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन  लोगों की जान बचाता है । आप के द्वारा दिये गए  रक्तदान से किसी भी अंजान व्यक्ति की जान  आप द्वारा  बचाई जा सकती है।जो बहुत ही पुण्य का काम है क्योंकि किसी की जान बचाना सच्ची मानव सेवा है।

उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में   समस्त रक्तदान करने वाले  लोगो  को संबोधित करते हुए कहा। इस अवसर पर  उन्होंने ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस जो स्वैच्छिक रक्तदान को समर्पित है इस अवसर पर जीवनदान के पर्याय माने जाने वाले रक्तदान के सभी रक्तदाताओं का हार्दिक अभिनंदन जिन्होंने आज रक्तदान किया है।   औऱ आज के दिन आगे  रक्तदान करने का संकल्प लिया है या  जो लोग आगे  रक्तदान करते चले  आ रहे है।या रक्तदान  के जीवन दायिनी मुहिम से जुड़े हुए समस्त लोगो को हार्दिक बधाई दी । उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर में आज विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में आज यहां रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।जिसमें 35 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर  जिलाधिकारी महोदय द्वारा रक्तदान करने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री नरेश कुमार भक्तानी ने अपनी 50 वर्ष की उम्र में आज दसवीं वार रक्तदान किया ।उन्होंने ने बताया कि उनके द्वारा 2016 में  पिताजी की बीमारी के समय उन्होंने रक्तदान किया था उस समय रक्त की बहुत जरूरत थी और बहुत कठिनाई के बाद रक्त इखट्टा हो पाता था उन्होंने तब से यह निर्णय किया कि रक्तदान करेंगे  तब से आज तक लगातार रक्तदान कर रहे है और सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक भी करते चले आ रहे है। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी से आर0 के0  सफ्फड़,श्री अंगद सिंह आदि उपस्थित रहे।
Read More»

thumbnail

रतनपुर कॉलोनी में दो नए केस मिले और दो की मौत 18 नए केस सामने आए*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रतनपुर कॉलोनी में दो नए केस मिले और दो की मौत 18 नए केस सामने आए*

 *कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर में कोरोना से फिर से दो लोगों की जान चली गई. हैलट अस्पताल में भ



र्ती जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें एक पुरूष और एक महिला शामिल हैं. इस बीच 15 और मरीज सामने आए हैं जबकि चार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. रविवार को जो मामले सामने आए हैं, उसमें ग्रामीण इलाकों के केस ज्यादा हैं.
सीएमओ की तरफ से जारी किये गए कोरोना बुलेटिन में बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें फेथफुलगंज निवासी 60 वर्षीया महिला सेप्टीसीमिया और लीवर रोग से ग्रसित थी. वहीं दूसरे मृतक जूही नहरिया निवासी 69 वर्षीय वृद्ध टाइप 2 डायबिटीज, निमोनिया आदि बीमारियों से ग्रसित थे. कानपुर में अब तक 27 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 14 नए केस जो सामने आए हैं, वह देवहा, नेवादा, भरतपुर बिधनू, रतनपुर कॉलोनी, तरगांव पतारा, ग्वालटोली, जूही नहरिया, कुली बाजार, पांडुनगर, बिरहाना रोड से हैं. इसी के साथ कुल संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 707 पर पहुंच गया है. वहीं, कुल एक्टिव केस बढ़कर 284 पर पहुंच गए हैं. रविवार को 427 लोगों के सैंपल एकत्र किये गए.

400 के पास पहुंचा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा
रविवार को चार और लोगों ने कोरोना को मात दे दी. यह सभी मरीज हैलट के कोविड अस्पताल में भर्ती थे. इसी के साथ कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 396 पर पहुंच गयी है. वहीं, कंटेनमेंट क्षेत्रों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है.
बाहर से आने वालों की हर हालत में दें सूचना
इस बीच पुलिस भी घूम-घूमकर उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो बाहर के शहरों से आए हैं. इसमें कुछ दिनों पहले दिल्ली से पांडुनगर आयी एक युवती की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी. शास्त्रीनगर में पुलिस ने घूमकर बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस ने माइक से एनाउंस करके कहा कि जो भी बाहर के शहरों से आए हैं, वह अपनी जानकारी जरूर साझा करें. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
Read More»

thumbnail

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

#आत्महत्या
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड
, मुंबई में बंद्रा स्थित अपने घर में लगाई फांसी, पूर्णिया के रहने वाले थे सुशांत क्रिकेट स्टार धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में मुख्य भूमिका में आ चुके थे नजर. छोटे पर्दे के थे स्टार कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों और विज्ञापन फिल्मों में अभिनय के बल पर जमाई थी धाक, सुशांत की आत्महत्या की खबर के बाद बॉलीवुड के साथ ही साथ बिहार में उनके चाहने वालों में पसरा सन्नाटा.टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी काई पो चे और छिछोरे जैसे कुछ फिल्मों ने सुशांत ने लीड भूमिका निभाई थी.सुशांत सिंह राजपूत ने किस देश में है मेरा दिल टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.पवित्र रिश्ता उनका काफी मशहूर सीरियल रहा है. बिहार से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के थे करीबी रिश्तेदार
Read More»

thumbnail

कानपुर देहात में ग्राम प्रधान जी दिखाई दबंगई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कानपुर देहात अनुज तिवारी*
कानपुर देहात में ग्राम प्रधान जी दिखाई दबंगई


एक गरीब व्यक्ति रोड के किनारे मकान बना कर रहा था जिनका नाम रिशु मिश्रा है जोकि आज करंट में प्रधान जिनका नाम विवेक शुक्ला उर्फ राजन शुक्ला है और उनका भाई पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है दोनों भाइयों के बीच दबंगई गई अच्छी खासी चलती है गांव के गरीब लोगों की जगह कब्जा करके और गांव से उनको भगा देते हैं देखने में आया कि मामला आज एक रिशु मिश्रा के मकान के सामने गांव का गंदा पानी मनाली का भी पानी बगल में गड्ढा खोद वाकर भरवा रहे हैं और कैसे हैं कि यह गांव का तालाब है सरकार ने इसे घोषित कर दिया है और रिशु के पास मौजूदा सारे कागज होने के पर्यंत रिशु को अधिकारी के पास जाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी मां भी कई बार अधिकारियों के पास गई परंतु अधिकारी ग्राम प्रधान की दबंगई की वजह से मां की भी नहीं सुनता है मामला कानपुर देहात का है ग्राम अजय पुरवा पोस्ट बनीपारा थाना रूरा और जब मैंने क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष से बात की परंतु दबंगई के कारण उन्होंने बताया कि जब अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो हम क्या करें साथ में संलग्न वीडियो देखिए सभी लोग अब इस मामले में देखना है कि विजयलक्ष्मी  मिश्रा ने दी क्षेत्राधिकारी को अप्लीकेशन अब मामले में क्या होता है
Read More»

thumbnail

आजमगढ़ थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आजमगढ़ थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम


सभा उबारपुर मे दबंगों द्वारा दूसरी घटना का अंजाम दिया गया! पहली घटना बकरी चराते हुए बच्चों और महिलाओं को पीटा था! अभी दूसरी घटना मनरेगा मे काम कर रहे मजदूर पुरुष व महिला को बुरी तरह लात घुसा और फावडे से मारा जिसमें मार खाने वाला मजदूर व्यक्ति बेहोशी हालत में है पीड़िता रबिन्द्र के सर में काफी चोट आने से वेहोश पड़ा जिसमें महिलाओं को भी मारा गया! जिसमें कि मुख्य आरोपी ऋषि कांत राय उर्फ पप्पू राय S/O सूर्य नाथ राय S/O जय हिंदर और  हीरु राय S/O जय हिंदर ,अरुण राय S/O जय हिंदर, मलखान राय, ऐ लोग काफी मनबढ गुलबंद किश्म लोग एककट्ठा थे!

आजमगढ़ से संवाददाता संदीप विश्वकर्मा। 
Read More»

thumbnail

चलो बिहार को बचाना है क्रांति की मशाल जलाना है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चलो बिहार को बचाना है
क्रांति की मशाल जलाना है




कटिहार के शाहिद चौक पर आज शाम बिहार के विद्यार्थियों,व्यापारियों एवं कलाकारों के लिए
जन अधिकार मशाल जुलूस निकाला गया और सरकार विरोधी नारे लगाये गये।

सरकार से इनकी मांगे

●स्कूल फीस व ट्यूशन फीस माफ हो।
●बिहार में विद्यार्थियों का रूम रेंट माफ हो।
●लॉक डाउन में रद्द परीक्षाओं को पुनः कराया जाए।
●बंद पड़े स्कूलों का बिजली बिल माफ किया जाए।
●विद्यार्थियों के लिए चल रही लाइब्रेरी का बिजली बिल और किराया माफ होना चाहिए।
●मझले एवं छोटे व्यापारियों का 3 महीने का बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स और EMI माफ होना चाहिए।
●किराये पर लॉज चलाने वाले लोगों को लॉज का 3 महीने का बिजली बिल माफ कर राहत देना चाहिए।
●बिहार के कलाकारों को बिहार सरकार 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति उनके खातों में सहायता दे।
मोके पर जिला अध्यक्ष सुनील यादव प्रदेश महासचिव नियर मसूद खान युवाशक्ति जिलाध्यक्ष  तौसीफ अख्तर  छात्र जिला अध्यक्ष चंदन यादव राजा यादव दीपक चौहान एहसान अख्तर रवि यादव सनी सिंह  काशिफ खान सुमो पासवान अजय पोद्दार रोहित ठाकुर सुबोध यादव मौजूद थे .

 कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट.
Read More»

thumbnail

चार्ज लेते ही एक्शन में आये जीएसवीएम कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आर बी कमल_

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चार्ज लेते ही एक्शन में आये जीएसवीएम कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आर बी कमल_



a*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर-इमरजेंसी व कोविड वार्ड का किया निरीक्षण भीषण गर्मी के चलते मरीजों के हित को देखते हुए इमरजेंसी के बगल में बने ओपीडी न्यू ब्लॉक को खोलने के दिये निर्देश मरीज और तीमारदारो के छांव में बैठने की व्यवस्था ओपीडी में पर्चा बनवाने की भी सुविधा चालू कराई_

_अस्पताल परिसर में 6 वाटर कूलर लगबाये इसके अलावा 6 और वाटर कूलर एक से दो  दिन में इमरजेंसी के आसपास लगाए जाने के दिये निदेश मरीजों को भी मिल सकेगा ठंडा पानी न्यूरोसाइंस भवन मैं बने कोविड वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से जाना हालचाल खाना पानी और दवाई की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने के दिये कड़े निर्देश_
Read More»

thumbnail

अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। पटना नगर निगम निगम पार्षद वार्ड नं0 60 शोभा देवी के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना पटना सिटी :इन दिनों कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडौन लगा दिया गया था। इसी बीच राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा अधिनियम योजना अंतर्गत राशन कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी के माध्यम से सर्वेक्षण कर एवं शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के माध्यम से डोर टू डोर सर्वेक्षण कर लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना था लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी राशन कार्ड लाभुकों के पहुंच से बाहर है इस तरह के विभिन्न मांगों को लेकर जैसे(1)नया राशन कार्ड बनाने के लिए शेष आवेदकों से (फॉर्म क) प्राप्त किया जाए। (2) पुराने राशन कार्ड में छूट गया सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए (फॉर्म ख) जमा करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। (3) पात्र किस श्रेणी में आने वाले सभी जरूरतमंदों का राशन कार्ड बनाने का सरकार के आदेशों का पालन किया जाए। (4) पुराने राशन कार्ड धारकों POS मशीन पर एंट्री नहीं बताने के कारण राशन से वंचित शिकायत कर्ताओं का शीघ्र निदान हो। (5) राशन कार्ड धारकों एवं नया राशन कार्ड के आवेदक को जो राशन कार्ड की पात्रता में चुने गए है उन सभी को कोरोना सहाता राशि 1000/= एक हजार रुपया सुनिश्चित की जाए। इनमें कुछ ऐसे लोग भी छुटे हुए हैं जो प्रवासी मजदूर हैं या इनके परिवार का नाम पुराने राशन कार्ड में फॉर्म ख जमा करने की आवश्यकता है धीरे धीरे स्थानीय पार्षद के विरोध में आक्रोश बढ़ते दिखते नजर आ रहा है जो पटना नगर निगम पटना सिटी वार्ड नंबर 60 के निगम पार्षद शोभा देवी के नेतृत्व में अनेकों पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर पटना नगर निगम निगम पार्षद वार्ड नं0 60 शोभा देवी के नेतृत्व में मांग पत्र सौपा गया। मांग पत्र में मांग करने वाले में मोहम्मद जावेद, अजीत सिंह कुशवाहा, पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 60 बलराम चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 65 राजेश कुमार, पंकज कुमार वार्ड नंबर 67 ,मोहम्मद एजाजउद्दीन आदि शामिल थे।
Read More»

thumbnail

जिला सिरमौर में कोरोना योद्वाओं की शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दी जाएगी एम्यूनिटी बूस्टर आसेनिकम एल्बम 30 दवा -डॉ0परूथी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर  में कोरोना योद्वाओं की शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दी जाएगी एम्यूनिटी बूस्टर आसेनिकम एल्बम 30 दवा -डॉ0परूथी


जिला सिरमौर  में कोरोना योद्वाओं की शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग होम्योपैथिक एम्यूनिटी बूस्टर दवा आसेनिकम एल्बम 30 वितरित करेगा।  इस अभियान की शंुरूआत करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि यह दवा जिला सिरमौर में कार्यरत कोरोना योद्वाओं जैसे सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग, मेडिकल स्टाफ इत्यादि को वितरित की जाएगी इसके अतिरिक्त आम लोगों के लिए यह दवा आयुर्वेदिक अस्पतालय की ओपीडी में उपलब्ध होगी।
      उन्होंने बताया कि कोविड-19 जैसे संक्रमणों  से लडने के लिए शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इस संक्रमण से अपने जीवन को बचा सकते है।
  डॉ0परूथी ने बताया कि यह दवा कोविड-19 संक्रमण का ईलाज नहीं है। यह केवल शरीर में शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है इसलिए कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए अन्य सावधानियों जैसे सामाजिक दूरी बनाएं रखना, बार-बार हाथ धोना व मास्क पहनना भी अत्यन्त आवश्यक है।
   इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव शर्मा ने बताया कि इस दवा की 6 गोलियां सुबह खालीपेट एक बार तीन दिन तक वयस्कों के लिए, 3 गोलियां सुबह खालीपेट एक बार तीन दिन तक 4 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त एक महीने के बाद चिकित्सक केे परामर्श कर इसे दोबारा ले सकते है। यह दवा अन्य किसी भी दवा के साथ ली जा सकती है, यह बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलानेवाली माताओं के लिए भी सुरक्षित है। इस दवा के कोई साईड इफेक्ट नहीं है।
  इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजकुमार शर्मा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी मौजूद रहे
Read More»

thumbnail

बाँका । बिग ब्रेकिंग । बाँका जिला में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बिग ब्रेकिंग । बाँका जिला में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है
।राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 19 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार अबतक यहाँ 174 कोरोना संक्रमितों की संख्याहो गया है । बाँका जिला में अधिकांश मामले कांटैक्ट ट्रेसिंग, हाई रिस्क कांटैक्ट एंव पुल टेस्ट के हैं ।
    बाँका जिला में कोरोना पोजिटिव मामले की बढती संख्या को लेकर खुद स्वास्थ्य विभाग भी लगभग मानने को तैयार हैं कि बाँका जिला में कोरोना संक्रमण का दायरा अब सिर्फ प्रवासी श्रमिकों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसका प्रभाव कांटैक्ट और पुल के जरिए भी तेजी से हो रहा है ।
      आज मिले 19 कोरोना संक्रमितों  में से बाँका प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के देवदा से 3 मामले मिले हैं वे सिंम्पटोमेटिक हैं और इसका ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से शुरू होता है, वहीं बाँका प्रखंड के ही 3 और मामले की पुष्टि की गई है जो जगाय, लिलावरण एंव गोहकारा गाँव के निवासी हैं और इनकी पुष्टि कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर की गई है और इसका ट्रैवल हिस्ट्री  दिल्ली से शुरू होता है ।बौंसी प्रखंड से 5 मामले में भायाभिठा गाँव के 3 सिंम्पटोमेटिक माइग्रेंट्स के हैं और इसका ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से शुरू होता है और इसी प्रखंड के अन्य दो में से 1गोकुला और 1 जबड़ा का है तथा इसका जाँच हाई रिस्क कांटैक्ट के आधार पर कराया गया है ।अमरपुर प्रखंड के मोगलानीचक और बल्लीकित्ता गाँव का 2-2 कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इन लोगों का ट्रैवल हिस्ट्री सूरत (गुजरात)से शुरू होता है ।
     बेलहर प्रखंड के लौढ़िया गाँव में भी 3कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इस तीनों का पुल टेस्ट कराया गया था । वहीं फुल्लीडुमर प्रखंड के खड़ौंधा गाँव से भी 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है और इसका ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से शुरू होता है ।
     सनद रहे कि बाँका जिला से पहली बार इतनी संख्यां में कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इससे जहाँ जिला वासियों में हड़कंप मच गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग के महकमे में भी संसय की स्थिति बनती जा रही है । *
 के, पी, चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

पत्रकार को प्रधान के खिलाफ खबर चलाना पड़ा महंगा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्रकार को प्रधान के खिलाफ खबर चलाना पड़ा महंगा*




*प्रधान के काले कारनामे उजागर करने पर पत्रकार के दरवाजे पर चढ़कर दबंगो ने की मारपीट*


कानपुर नगर अनुज तिवारी

कानपुर दबंगो के हौसले इतने बुलन्द है कि पत्रकार के घर के सामने जबरन मिट्टी डालने पर मना करने पर पत्रकार व उसके पुत्र के साथ मारपीट व दबंगो ने  दी जान से मारने की धमकी*
*आपको बताते चलें की पीड़ित पत्रकार के लड़के की चार दिन बाद है शादी जिसको देखते हुए योजनाबद्ध तरीके से पत्रकार व उसके लड़के पर किया गया जानलेवा हमला*


आपको बताते चले कि पूरा मामला है ग्राम माखनपुर विकासखंड विल्हौर का पत्रकार दैनिक आज से सम्मवाददाता हरिनाथ सिंह ने प्रधान के कई घोटालों पर से पर्दा हटाया है जो की प्रधान पुत्र जयसिंह पुत्र जगदीश नारायण सुरेन्द्र पुत्र जगदीश नारायण को नागवार गुजरा अपनी ऊंची पहुच के चलते हर घोटाले को छुपाने की कोशिश करते चले आ रहे हैं जिसकी सच्चाई सामने लाने के लिए हरिनाथ सिंह ने जनसूचना अधिकार के तहत पूरा ब्योरा मांगा है
जिससे झुललाए प्रधान पुत्र व उनके समर्थकों के साथ पत्रकार के घर के सामने की मिट्टी डलवाने लगे जिसका पत्रकार ने विरोध किया तो पत्रकार व उसके लड़के के साथ मारपीट की व जानसे मारने की धमकी भी दी

प्रधान पुत्र जयसिंह ,व सुरेन्द्र व उसके साथी उमेश पुत्र स्व,गंगाचरण सौरभ पुत्र योगेंद्र
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top