।राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 19 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार अबतक यहाँ 174 कोरोना संक्रमितों की संख्याहो गया है । बाँका जिला में अधिकांश मामले कांटैक्ट ट्रेसिंग, हाई रिस्क कांटैक्ट एंव पुल टेस्ट के हैं ।
बाँका जिला में कोरोना पोजिटिव मामले की बढती संख्या को लेकर खुद स्वास्थ्य विभाग भी लगभग मानने को तैयार हैं कि बाँका जिला में कोरोना संक्रमण का दायरा अब सिर्फ प्रवासी श्रमिकों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसका प्रभाव कांटैक्ट और पुल के जरिए भी तेजी से हो रहा है ।
आज मिले 19 कोरोना संक्रमितों में से बाँका प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के देवदा से 3 मामले मिले हैं वे सिंम्पटोमेटिक हैं और इसका ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से शुरू होता है, वहीं बाँका प्रखंड के ही 3 और मामले की पुष्टि की गई है जो जगाय, लिलावरण एंव गोहकारा गाँव के निवासी हैं और इनकी पुष्टि कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर की गई है और इसका ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से शुरू होता है ।बौंसी प्रखंड से 5 मामले में भायाभिठा गाँव के 3 सिंम्पटोमेटिक माइग्रेंट्स के हैं और इसका ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से शुरू होता है और इसी प्रखंड के अन्य दो में से 1गोकुला और 1 जबड़ा का है तथा इसका जाँच हाई रिस्क कांटैक्ट के आधार पर कराया गया है ।अमरपुर प्रखंड के मोगलानीचक और बल्लीकित्ता गाँव का 2-2 कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इन लोगों का ट्रैवल हिस्ट्री सूरत (गुजरात)से शुरू होता है ।
बेलहर प्रखंड के लौढ़िया गाँव में भी 3कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इस तीनों का पुल टेस्ट कराया गया था । वहीं फुल्लीडुमर प्रखंड के खड़ौंधा गाँव से भी 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है और इसका ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से शुरू होता है ।
सनद रहे कि बाँका जिला से पहली बार इतनी संख्यां में कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इससे जहाँ जिला वासियों में हड़कंप मच गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग के महकमे में भी संसय की स्थिति बनती जा रही है । *
के, पी, चौहान, बाँका ।


0 comments: