सभा उबारपुर मे दबंगों द्वारा दूसरी घटना का अंजाम दिया गया! पहली घटना बकरी चराते हुए बच्चों और महिलाओं को पीटा था! अभी दूसरी घटना मनरेगा मे काम कर रहे मजदूर पुरुष व महिला को बुरी तरह लात घुसा और फावडे से मारा जिसमें मार खाने वाला मजदूर व्यक्ति बेहोशी हालत में है पीड़िता रबिन्द्र के सर में काफी चोट आने से वेहोश पड़ा जिसमें महिलाओं को भी मारा गया! जिसमें कि मुख्य आरोपी ऋषि कांत राय उर्फ पप्पू राय S/O सूर्य नाथ राय S/O जय हिंदर और हीरु राय S/O जय हिंदर ,अरुण राय S/O जय हिंदर, मलखान राय, ऐ लोग काफी मनबढ गुलबंद किश्म लोग एककट्ठा थे!
आजमगढ़ से संवाददाता संदीप विश्वकर्मा।




0 comments: