कानपुर देहात में ग्राम प्रधान जी दिखाई दबंगई
एक गरीब व्यक्ति रोड के किनारे मकान बना कर रहा था जिनका नाम रिशु मिश्रा है जोकि आज करंट में प्रधान जिनका नाम विवेक शुक्ला उर्फ राजन शुक्ला है और उनका भाई पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है दोनों भाइयों के बीच दबंगई गई अच्छी खासी चलती है गांव के गरीब लोगों की जगह कब्जा करके और गांव से उनको भगा देते हैं देखने में आया कि मामला आज एक रिशु मिश्रा के मकान के सामने गांव का गंदा पानी मनाली का भी पानी बगल में गड्ढा खोद वाकर भरवा रहे हैं और कैसे हैं कि यह गांव का तालाब है सरकार ने इसे घोषित कर दिया है और रिशु के पास मौजूदा सारे कागज होने के पर्यंत रिशु को अधिकारी के पास जाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी मां भी कई बार अधिकारियों के पास गई परंतु अधिकारी ग्राम प्रधान की दबंगई की वजह से मां की भी नहीं सुनता है मामला कानपुर देहात का है ग्राम अजय पुरवा पोस्ट बनीपारा थाना रूरा और जब मैंने क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष से बात की परंतु दबंगई के कारण उन्होंने बताया कि जब अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो हम क्या करें साथ में संलग्न वीडियो देखिए सभी लोग अब इस मामले में देखना है कि विजयलक्ष्मी मिश्रा ने दी क्षेत्राधिकारी को अप्लीकेशन अब मामले में क्या होता है




0 comments: