*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर में कोरोना से फिर से दो लोगों की जान चली गई. हैलट अस्पताल में भ
र्ती जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें एक पुरूष और एक महिला शामिल हैं. इस बीच 15 और मरीज सामने आए हैं जबकि चार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. रविवार को जो मामले सामने आए हैं, उसमें ग्रामीण इलाकों के केस ज्यादा हैं.
सीएमओ की तरफ से जारी किये गए कोरोना बुलेटिन में बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें फेथफुलगंज निवासी 60 वर्षीया महिला सेप्टीसीमिया और लीवर रोग से ग्रसित थी. वहीं दूसरे मृतक जूही नहरिया निवासी 69 वर्षीय वृद्ध टाइप 2 डायबिटीज, निमोनिया आदि बीमारियों से ग्रसित थे. कानपुर में अब तक 27 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 14 नए केस जो सामने आए हैं, वह देवहा, नेवादा, भरतपुर बिधनू, रतनपुर कॉलोनी, तरगांव पतारा, ग्वालटोली, जूही नहरिया, कुली बाजार, पांडुनगर, बिरहाना रोड से हैं. इसी के साथ कुल संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 707 पर पहुंच गया है. वहीं, कुल एक्टिव केस बढ़कर 284 पर पहुंच गए हैं. रविवार को 427 लोगों के सैंपल एकत्र किये गए.
400 के पास पहुंचा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा
रविवार को चार और लोगों ने कोरोना को मात दे दी. यह सभी मरीज हैलट के कोविड अस्पताल में भर्ती थे. इसी के साथ कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 396 पर पहुंच गयी है. वहीं, कंटेनमेंट क्षेत्रों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है.
बाहर से आने वालों की हर हालत में दें सूचना
इस बीच पुलिस भी घूम-घूमकर उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो बाहर के शहरों से आए हैं. इसमें कुछ दिनों पहले दिल्ली से पांडुनगर आयी एक युवती की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी. शास्त्रीनगर में पुलिस ने घूमकर बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस ने माइक से एनाउंस करके कहा कि जो भी बाहर के शहरों से आए हैं, वह अपनी जानकारी जरूर साझा करें. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.





0 comments: