thumbnail

समस्तीपुर युवा मोर्चा के जिला मंत्री चिन्मय चौधरी ने दिया बधाई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समस्तीपुर युवा मोर्चा के जिला मंत्री चिन्मय चौधरी ने दिया बधाई

समस्तीपुर।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूमान अहमद साबरी को
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर रूमान अहमद साबरी को भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री चिन्मय चौधरी ने दिया बधाई उन्होंने कहा साबरी  जी को प्रदेश प्रवक्ता बनने से जिले के भाजपाइयों में हर्ष का माहौल है। मंगलवार को घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं के बिच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रितिक कूवर,हिमांशु मिश्रा,अंकित कुमार,आदित्य वत्स,मनोज कुमार,माफुज आलम, शाउकत,अकबर,रागिब,सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने हर्ष जताया है।


बिहार / झारखंड से  शिव शंकर झा की रिपोर्ट। 
Read More»

thumbnail

सभी प्रखंडों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सभी प्रखंडों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई*



गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 09 मई 2020, गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंडों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बाराचट्टी, डुमरिया, फतेहपुर, इमामगंज, खिजरसराय, कोच, टनकुप्पा एवं टिकारी को आवास योजना के अंतर्गत लंबित रजिस्ट्रेशन को एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत करा देने के निर्देश दिए।
जियो टैगिंग की समीक्षा में बताया गया कि डुमरिया, फतेहपुर, गुरारू एवं गुरुआ को मिलाकर कुल 988 जियो टैगिंग के मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में शौचालय निर्माण कार्य लंबित है वैसे लाभुकों को चिन्हित करें जिन्होंने गड्ढा खोद लिया हो या सोख्ता बना लिया हो या ईट की सोलिंग कर लिया हो, वैसे लाभुकों को अग्रिम राशि के तौर पर ₹8000 दे सकते हैं एवं शौचालय निर्माण पूर्ण होने के उपरांत शेष ₹4000 देय होगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंडों में निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरीफिकेशन)करा लेने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के इंसेंटिव पेमेंट में गया सदर, कोच एवं मोहड़ा प्रखंड काफी पीछे हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को इंसेंटिव पेमेंट(प्रोत्साहन राशि भुगतान) में तेजी लाने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की लंबित राशि में आमस, बोधगया, डुमरिया, फतेहपुर, गुरारू, गुरुआ, इमामगंज, मोहनपुर, एवं टनकुप्पा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास सहायक द्वारा संबंधित लाभुकों को अति शीघ्र प्रथम किस्त की राशि मुहैया कराई जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कहा कि कई शिकायतें मिल रही हैं कि लाभुकों की कॉलोनी निर्माण के लिए आधार कार्ड अपलोड करने का जिम्मा मुखिया द्वारा किया जा रहा है और मुखिया द्वारा इस में अनियमितता बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास वाले लाभुकों को पूरी तरह से आवास सहायक द्वारा कागजी कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने संबंधित आवास सहायक एवं मुखिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार ने बताया कि राशन कार्ड सर्वेक्षण का कार्य जीविका द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। राशन कार्ड के प्रपत्र 'क' एवं प्रपत्र 'ख' का मिलान कार्य किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जीविका द्वारा प्राप्त प्रपत्र 'क' एवं प्रपत्र 'ख' को आरटीपीएस काउंटर द्वारा इंट्री करा कर 24 घंटे के अंदर हार्ड कॉपी संबंधित अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि आगे का कार्य तेजी से किया जा सके। नन जीविका वाले प्राप्त राशन कार्ड के आवेदनों को यथाशीघ्र जांच कर राशन कार्ड बनाया जाएं।
जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर एवं मानपुर को निर्देश दिया कि सदर प्रखंड एवं मानपुर प्रखंड के कुछ इलाके नगर निगम के क्षेत्र में पड़ते हैं, इसलिए आरटीपीएस काउंटर के लॉगिन आईडी नगर निगम को उपलब्ध कराएं ताकि राशन कार्ड का निर्माण में तेजी आ सके। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर(पणन पदाधिकारी) को निर्देश दिए कि कोरेंटिन सेंटर में रहने वाले जितने प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया है, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ₹15 की दर से पांच मास्क प्रत्येक परिवार को जीविका द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार के लिए 5 मास्क की कीमत ₹80 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया को यह निर्देश दें कि जीविका द्वारा ही मास्क खरीदा जाए। जीविका के पास मास्क उपलब्ध नहीं रहने के उपरांत ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर खादी भंडार या अन्य एजेंसी से मास्क खरीदा जा सकता है, लेकिन प्रथम प्राथमिकता जीविका को ही दिया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 पोर्टल पर गया जिला में आए हुए प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों का पोर्टल पर एंट्री किया जाना है जिसके लिए सभी प्रखंडों के किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि कोई भी पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने के उपरांत 24 घंटे के अंदर जांच कराकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त  किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक*




गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 09 जून, 2020, गया समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी (Returning Officer)तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी(Assistant Returning Officer)को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव निर्धारित समय पर होंगे और चुनाव के दौरान आरओ, एआरओ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि संभावित है। यह भी संभावित है कि 700 से 900 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाए, इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के जितने भी सरकारी भवन उपलब्ध हैं उन सबों का सर्वे करा लें, साथ ही जो निजी भवन हैं जैसे निजी स्कूल, आईटीआई बिल्डिंग इत्यादि उन्हें भी चिन्हित कर लिया जाए। उस भवन में कितने कमरे हैं व भवन किस स्थिति में है इससे संबंधित प्रतिवेदन बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भवन में पूर्व से अवस्थित मतदान केंद्र को बदला जाना है, तो यह ध्यान रखा जाए कि दूसरा भवन 500 मीटर से अधिक दूरी पर ना हो और इसके पहले संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर लेंगे। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़ाईक को आगामी 4 महीने का निर्वाचन कैलेंडर बना लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों से प्रपत्र 6,7व 8 की स्थिति की समीक्षा की गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 15 जून से संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पुनः प्रारंभ किया जाना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने बीएलओ को सक्रिय कर लेने तथा उनकी बैठक कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही उनकी सूची अद्यतन कर लेने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है, कई बीएलओ सेवानिवृत्त हो गए हों या स्थानांतरित हो गए हों, उनके जगह पर नए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति शीघ्र कर ली जाए।
विगत लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त वाहनों के बकाया भुगतान के लिए वाहन मालिकों को एक निर्धारित समय तक कागजात उपलब्ध कराने के लिए। जिला परिवहन कार्यालय को एक विज्ञापन प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विज्ञापन में उन्हें 15 दिनों का समय दिया जाए यदि इन 15 दिनों में वे अपने वाहन का कागजात उपलब्ध नहीं कराते हैं तो भविष्य में उनका बकाया भुगतान प्राप्त करने का दावा मान्य नहीं होगा।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार, उप जन संपर्क निदेशक नगेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़ाईक, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर/शेरघाटी/टिकारी/नीम चक बथानी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे
Read More»

thumbnail

बिहार प्रदेश जनता दल यू के कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी राजू बरनवाल के द्वारा लव टोन के समय से ही लगातार गया शहर में गरीब परिवार के लोगों के

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार प्रदेश जनता दल यू के कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी राजू बरनवाल के द्वारा लव टोन के समय से ही लगातार गया शहर में गरीब परिवार के लोगों के



बीच की जा रही है सहायता

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 09-06-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजसेवी  राजू बरनवाल जी ने लॉक-डाउन के बाद से ही लगातार गया शहर के सम्मानित गरीब परिवार के लोगों की सहायता कर रहें हैं। श्री बरनवाल जी के द्वारा वार्ड-नं.- 22 एवं वार्ड-नं.- 41 के सम्मानित गरीब परिवार के 100 लोगों में 10-10 किलो का पैकेट जिसमें आटा, चावल, आलू,नमक का वितरण करने के दौरान सोशल-डिस्टेनसिंग सहित जिला-प्रशासन द्वारा जारी कियें गयें सभी आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया गया। श्री बरनवाल ने कहा कि सम्मानित गरीबों के बीच राशन-वितरण के दौरान सामाजिक-दूरी,साफ-सफाई रहने व अपने आसपास साफ़-सुथरा रखने के लिए आग्रह कर कहा कि आपके यँहा बाहर से जो भी मजदूर आ रहें हैं उसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित करें और उन्हें क्वारंटाइन-सेंटर में भेज दें। साथ ही श्री बरनवाल ने विकास-पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बधाई के पात्र हैं जिनके दिशा-निर्देश में जरूरतमंद लोगों तक भी जिला-प्रशासन के माध्यम से खाद्य-सामग्री और राहत सामग्री पहुँचाने का काम किया जा रहा है। श्री बरनवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए डीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहें हैं
इस लाईलाज महामारी के लिए कोई दवा नहीं है इससे बचने के लिए सावधानी, सोशल-डिस्टेनसिंग और लॉक-डाउन का पालन करने से ही बचाव संभव है।
Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी अपडेट 9 जून2020 कानपुर नगर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी अपडेट 9 जून2020 कानपुर नगर



                               ।                                                  कानपुर नगर अनुज तिवारी* 

 आज नोडल अधिकारी,  आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री  गोविंद राजू महोदय  द्वारा आज  जनपद कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके  क्रम में सबसे पहले नोडल अधिकारी कल्यानपुर ब्लाक के बरहटबांगर गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुचे जहां पर प्रवासी मजदूरों  को 14 दिन के लिए क्वारेनटाइन किया गया था जिनकी        क्वारेटाइन अवधि समाप्त हो गयी है। यहां पर 54 प्रवासी आए थे  जिन्होंने अपनी क्वारेटाइन  अवधि पूर्ण कर ली है ।उन्होंने ग्राम प्रधान से निगरानी समिति के एक्टिव होने के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव की निगरानी समिति एक्टिव है और गांव में  आने वाले लोगो की पूरी सूचना लेकर कार्य कर रही है । श्री गोविंद राजू ने  निर्देशित करते हुए कहा की जितने भी लोग गांव में आए सभी की पूरी सूची पोर्टल में अपलोड भी करायी जाए तथा उनको  मिलने वाला लाभ मिले  ,लाभ से वे वंचित न रहे  इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कामगारों के बैंक खाते की भी सूची रहे ताकि  सरकार द्वारा एक हजार रुपये की धनराशि  जो कामगारों को सीधे उनके खातों में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जानी है भेजी जा सके। जिसके   लिए   उनके नाम की सूची के साथ बैंक खाते की सूची तैयार की  जाये और सभी के खातों में यह धनराशि पहुचे यह सुनिश्चित किया। उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले समस्त कामगारों को मनरेगा के तहत काम देते हुए उन्हें रोजगार दिया जाए। श्री राजू ने निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क तथा साबुन से हाथ धोने के विषय में बताया जाए ताकि कोरोनावायरस की रोकथाम हो सके । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि घर से  बाहर निकलने पर लोग प्रत्येक स्थिति में मास्क लगाए  जिसके  विषय मे निगरानी समिति ग्रामीणों को जागरूक करे । तत्पश्चात उन्होंने हिंदूपुर बांगर पहुंचे जहां पर 25 प्रवासी आए थे सभी ने अपनी क्वारेटाइन  अवधि पूर्ण कर ली है। 3  लोगों को राशन किट  दी गयी शेष लोगों के राशन कार्ड थे । मनरेगा योजना के अंतर्गत 8 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया।
Read More»

thumbnail

बाबूपुरवा में स्क्रैप कारोबारी की हत्या, तीन घंटे में खुलासा, ये थी वजह*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाबूपुरवा में स्क्रैप कारोबारी की हत्या, तीन घंटे में खुलासा, ये थी वजह*


कानपुर नगर अनुज तिवारी*

 कानपुर बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा में स्क्रैप कारोबारी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. बेटा पर छत पर गया तो पिता का रक्तरंजित शव देखकर उसकी चीख निकल गई. इस बीच सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने यहां पर पड़ताल की. मौके पर आए पुलिस के खोजी कुत्ते ने कुछ दूर चलकर ही आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है.
बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा निवासी 45 वर्षीय अशरफ स्क्रैप का काम करते थे. उनके बेटे के मुताबिक, मां की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी है. देर रात खाना खाने के बाद अशरफ छत पर सोने चले गए थे. सुबह जब काफी देर हो गयी और वह नीचे नहीं आए, तो बेटा इरफान उन्हें जगाने गया. छत पर पहुंचे ही उसने पिता का जब रक्तरंजित शव देखा तो उसकी चीख निकल गई. चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के अन्य लोग भी मौके पर जुट गए.
Read More»

thumbnail

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा कानपुर जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए प्रथम वर्चुअल जागरूकता कैंप आयोजित किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा कानपुर जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए प्रथम वर्चुअल जागरूकता कैंप आयोजित किया गया

कानपुर नगर अनुज तिवारी*

 कानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर श्री ए के सिंह के मार्गदर्शन में कानपुर जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए प्रथम वर्चुअल विधिक  जागरूकता शिविर दिनांक 09.06.2020 को आयोजित किया गया। यह वर्चुअल कैंप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्या प्रताप सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी समस्याओं का निवारण करना था। इस कैंप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल अधीक्षक श्री आशीष तिवारी से जेल में निरुद्ध बंदियों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने के संबंध में की गई व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इस संबंध में एक विस्तृत आख्या मांगी गई। वर्चुअल कैंप द्वारा जेल में निरुद्ध कुछ पुरुष व महिला बंदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी समस्याएं जानी गई तथा उन्हें आश्वासन  दिया गया कि उनकी समस्याएं संबंधित न्यायालय के समक्ष रखी जाएंगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा यह बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हमें अपनी कार्य पद्धति में व्यापक परिवर्तन लाना होगा तथा टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना होगा। इस वर्चुअल कैंप में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी भाग लिया गया।
Read More»

thumbnail

हथियार के दम पर आम बागान से आम की लूट। हर वर्ष होती है ऐसी घटना

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हथियार के दम पर आम बागान से आम की लूट। हर वर्ष होती है ऐसी घटना

*।
*सोमवार की रात 12 बजे लुटेरो ने बंदूक के दम पर घटना को अंजाम दिया बागान मालिक 1 प्रभात कुमार सिंह 2 मोहम्मद अनवर उल हक उर्फ खलील ने बताया कि अमित पाल ने सुबह बागान मालिक को बताया कि अज्ञात* *अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली की फायरिंग की । मंगलवार की सुबह मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत का  अमित कुमार पाल जो की मिलिक के फलकर बगीचा का रखवाला है ने मनिहारी थाना मे आवेदन दिया जिसमे उन्होंने बताया की सोमवार की रात वो रखवाली कर रहा था तभी अरविंद कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष लगभग 20 लोग के साथ तलवार और हथियार लेकर बगीचा मे आये और उसकी पिटाई करने लगे और 2 राउंड फायरिंग भी की इसी दरमयान वो लोग  बगीचा से आम तोड़ कर बोरा मे भरकर ले गये और घटना की जिक्र किसी से नही करने की धमकी देकर चले गए*।
*हालांकि मंगलवार की सुबह एक नवनिर्मित मकान से 10 बोरी आम बरामद भी हुई है ,सुबह मनिहारी के अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था नवल किशोर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जाँच की। पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटि है। मनिहारी
Read More»

thumbnail

राष्ट्रीय कोग्रेस ने गया जिला मे सरकार के उजागर का अभियान

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राष्ट्रीय कोग्रेस ने गया जिला मे सरकार के उजागर का अभियान*

धीरज रिपोर्ट गया

गया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सम्पूर्ण बिहार में डिजिटल सदस्यता अभियान, एवम् वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव, लॉक डाउन से उत्पन्न समस्या, बेरोजगारी, आर्थिक विपन्नता, के साथ, साथ एन डी ए शाशनकाल
 के 13 वर्षों की विफलता को उजागर करने का अभियान चलाएगा, इस अभियान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार, एन एस यू आई के नवनीत कुमार सिंह, इंटक के जिला प्रभारी अशोक सिंह, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो अमर सिंह सिरमौर, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के  अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महिला प्रकोष्ठ के मदीना खातून, कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राजेश्वर पासवान, सहित जिला के सभी संगठन पदाधिकारी, प्रखंड, पंचायत, बूथ अध्यक्ष एवम् कमिटी इस अभियान में दिन, रात  काम शुरू कर दिए ,नेताओ ने कहा को कांग्रेस पार्टी गया जिला के 24 प्रखंड, 232 ग्राम पंचायत, 119 नगर निकाय वार्डो में डिजिटल सदस्यता अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है, जिसका प्रारूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के www.inc.in पर उपलब्ध है।कांग्रेस पार्टी कोरोनावायरस महामारी संकट में राज्य के 12 करोड़ जनमानस से घर, घर मिल कर उनके समस्याओं से अवगत होगा एवम् उसके समाधान के लिए संघर्ष करेगा, खास कर राज्य के बाहर से आए प्रवासी मजदूरों, आयकर दायरे से बाहर आने वाले लोगों , किसान, मजदूर के बैंक खातों में दस हजार रूपए देने की मांग के लिए लड़ाई जारी रखेगा।नेताओ ने कहा की नीतीश सरकार के 13 वर्षों के कार्यकाल ना तो राज्य में किसी प्रकार का रोजगार का सृजन हुआ ना ही कोई उद्योग धंधे शुरू किए गए, केंद्र सरकार द्वारा भी घोषित सभी वादे कागज पर ही सिमट के रहा गया!
Read More»

thumbnail

विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की गयी*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की गयी*


गया (बिहार )से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 08 मई 2020, समाहरणालय गया के सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालय में कार्य प्रारंभ हो गए हैं एवं विभिन्न विभागों द्वारा कार्य भी किए जा रहे हैं। इसलिए जुलाई माह तक जितने भी लंबित कार्य है उसे पूर्ण कर लिया जाए। जल- जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत रिचार्ज बोरेबल, आहर, तालाब, पइन निर्माण एवं मरम्मति कार्य सर्वजनिक एवं निजी कुओं का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से किए जाएं। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसलिए जिन विभागों के सी डब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी के मामले लंबित हैं, वे उन मामलों का प्रतिशपथ पत्र दायर करें तथा अपने-अपने विभागों के मामलों का फॉलोअप करें।
उन्होंने कहा कि जल- जीवन- हरियाली योजना के तहत अगस्त माह में 15 लाख पौधारोपण किया जाएगा। जिसके लिए वन विभाग के पास 19 लाख पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने डीपीओ मनरेगा को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत व्यापक पैमाने पर पौधारोपण कराया जाए। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। पौधों के लिए गड्ढा खोदवाना प्रारंभ कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितने भी जलाशय हैं, उनके चारों ओर शत प्रतिशत पौधारोपण करवाएं। ग्रामीण कार्य विभाग की सड़को में 5 किलोमीटर से अधिक में वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा एवं 5 किलोमीटर से कम वाले सड़कों में जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय परिसर के कम से कम 30% हिस्से में पौधारोपण कराने के निर्देश दिए एवं इसका प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर दी जाए। सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में ऊर्जा की बचत करने के उपाय लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए बल्ब एवं ट्यूबलाइट के जगह एलईडी बल्ब, कार्यालय में नहीं रहने के समय पंखा, बिजली एसी बंद रखा जाए।
सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिला प्रबंधक, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) द्वारा बताया गया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 78.2%, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में 50.5% एवं कुशल युवा कार्यक्रम में 61.4% की उपलब्धि रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें एवं स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के जितने भी लंबित आवेदन हैं उनका निष्पादन करावें, वित्तीय वर्ष2020-21के लिए जो लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं उसे प्रखंडवार आवंटित करें। उन्होंने कहा कि 1 महीने के अंदर लंबित भुगतान का वितरण करा दें।
शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा में बताया गया कि जिनका जियो टैगिंग हो गया है उनमें 3000 लाभुकों को भुगतान करना शेष है, भुगतान की कार्रवाई जारी है।
इस संबंध में बताया गया कि नये गाइडलाइन के अनुसार अब लाभुकों को ₹8000 एडवांस दिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे लाभुक जो गड्ढा खोदवाकर ईट की जोड़ाई प्रारंभ कर देते हैं उन्हें अग्रिम राशि 8000 दे दी जाए।
नल-जल योजना की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि उन्हें दिए गए 1970 वार्डो में से 1954 वार्ड में कार्य प्रारंभ है तथा 702 वार्ड में कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। सभी 1954 वार्डों में बोरिंग का कार्य कर लिया गया है। सीधी जलापूर्ति योजना 15 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी।
नल जल योजना में बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने बुधवार को कैंप का आयोजन कर वार्डो से आवेदन प्राप्त कर नल जल योजना में बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए।
नली-गली योजना की समीक्षा में बताया गया कि 4572 वार्डों में 4452 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है।
जिलाधिकारी ने वुडको के कार्यपालक अभियंता को खोदे हुए गड्ढों को अविलंब कार्य कराकर भरवाने के निर्देश दिए। वुडको द्वारा बताया गया कि उनके 24 जल स्रोतों में से 23 में कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं तथा एक में कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश से अवगत कराते हुए वैसी स्किम में जो बंद हो चुकी है, के बैंक खाते अतिशीघ्र बंद कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि 20 जून 2020 तक खाता बंद नहीं किया जाता है तो उसके उपरांत उस खाते से राशि की निकासी कोषागार से नहीं की जा सकेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री रामनिरंजन चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन श्री ब्रजेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

विषय रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला और रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग टूण्डला द्वारा पर्सनल यूजर आई0डी0 पर अवैध ई-टिकिट व्यापार करने के आरोप में कार्यवाही के संबंध में।*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मण्डल प्रयागराज*
*पोस्ट टूंडला*
*दिनांक 8/6/2020*
*विषय रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला और रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग टूण्डला द्वारा पर्सनल यूजर आई0डी0 पर अवैध ई-टिकिट व्यापार करने के आरोप में  कार्यवाही के संबंध में।*

*श्रीमान जी,*
*सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.06.2020 को श्रीमान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त इलाहाबाद महोदय के निर्देशों के अनुपालन में तथा प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला  के निर्देश पर आउट पोस्ट बरहन उपनिरीक्षक अजय कुमार , सहायक उप निरीक्षक(ड्राइवर) सुरेश कुमार,आ. सत्यपाल गौतम डिटेक्टिव विंग टूण्डला के सहायक उप निरीक्षक राजा राम मीणा, प्र0आ0 अजय पाल सिंह मीणा, के साथ अवैद्य ई-टिकट कारोबार के आरोप में जन सेवा व आधार केंद्र , बाजार मोहल्ला, सब्जी मंडी के पास, एका बाजार, जिला-फिरोजाबाद , नामक दुकान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम जयवीर पुत्र लाल सिंह, उम्र-23वर्ष, जाति-दिवाकर,  निवासीः- नगला पस्सी, थाना-एका, जिला-फिरोजाबाद (उ0प्र0) बताया और बताया कि वह अलग-अलग 02 पर्सनल यूजर आईडीयों पर ई-टिकट बनाकर निर्धारित राशि से ₹100 से ₹200 अधिक राशि लेकर मुनाफे पर बेचता है।*

 *आरोपी की पर्सनल यूजर आई0डी0 का विवरणः-*
*01- Jayvireka*
*02- omveer7109*


 *आरोपी का नाम व पताः-*
*जयवीर पुत्र लाल सिंह, उम्र-23वर्ष, जाति-दिवाकर,  निवासीः- नगला पस्सी, थाना-एका, जिला-फिरोजाबाद  (उ0प्र0)*

 *बरामदशुदा टिकिटों का विवरणः* -
*01. भविष्य में यात्रा की *05 टिकिट कीमत रु. 3925/-*
*02. पूर्व (भूतकाल) यात्रा की 37 टिकटों की कीमत तथा अन्य आई डी पर बनी टिकटों का विवरण आईआरसीटीसी के माध्यम से लिया जा रहा है।*


 *जप्तशुदा संपत्ति*
*01. 01 मोबाइल एम0आई0 नोट 5 प्रो, व रु. 850/- नकद।*
*02. 01 डैल लैपटॉप।*
*03. 01 एच पी प्रिंटर।*

 *कृत कार्यवाही*
*आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला स्टेशन पर मुकदमा अपराध क्रमांक 243 /2020 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत किया गया।*

 *पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

बिना मास्क के घूमने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*फिरोजाबाद ब्रेकिंग।*

*बिना मास्क के घूमने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

*

 *पचोखरा चौराहे पर एसआई सत्यपाल सिंह हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह ने लगवाई उठक बैठक*

*पचोखरा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बढ़ाई गई है सख्ती*

*घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है पचोखरा पुलिस*

*कई लोगों को उल्लंघन करने पर पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा*

*रिपोर्ट- जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

कोरोना से लगातार चौथे दिन एक और मौत, 18 नए मरीज, 23 लोग स्वस्थ*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना से लगातार चौथे दिन एक और मौत, 18 नए मरीज, 23 लोग स्वस्थ*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी



 कानपुर में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं कई दिनों बाद ऐसा मौका आया, जब ​एक साथ 23 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराकर स्वस्थ होकर निकले. सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए, वहीं 23 मरीजों ने इस बीमारी को हरा दिया. हालांकि, चिंता की बात यह है कि कोरोना से शहर में एक और मौत हो गई है. कानपुर में अब कुल एक्टिव केस 187 हो गए हैं.
कानपुर में जून की पहली तारीख से कोरोना का हमला तेज हुआ है. कोरोना के इस हमले से शहर में हॉटस्पॉट की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. इसको लेकर प्रशा​सनिक से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी चिंतित हैं. सोमवार को सीएमओ की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं. यह मरीज अनवरगंज, मीरपुर कैंट, जूही, रमईपुर, बिल्हौर, लक्ष्मीपुरवा, उर्सला अस्पताल, दर्शनपुरवा और सूटरगंज से हैं. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 543 पर पहुंच गया है.
23 मरीज हो गए स्वस्थ
इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि सोमवार को 23 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए. रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती इन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विदाई दी गई. काफी दिनों बाद जून के महीने में यह ऐसा पहला मौका है जब​ एक साथ इतनी संख्या में मरीज स्वस्थ हुए हैं. कानपुर में अब तक 339 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना से हुई एक और मौत
इस बीच कानपुर में कोरोना से एक और मौत हो गई है. यहां गंभीर बात यह है कि पिछले चार दिनों से कानपुर में रोजाना कोरोना से एक मौत हो रही है. कानपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 17 पर पहुंच चुकी है. इस बीच मेडिकल टीमों ने विभिन्न जगहों से करीब साढ़े चार सौ लोगों के सैंपल एकत्र किये हैं.
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top