*कानपुर नगर अनुज तिवारी
कानपुर में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं कई दिनों बाद ऐसा मौका आया, जब एक साथ 23 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराकर स्वस्थ होकर निकले. सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए, वहीं 23 मरीजों ने इस बीमारी को हरा दिया. हालांकि, चिंता की बात यह है कि कोरोना से शहर में एक और मौत हो गई है. कानपुर में अब कुल एक्टिव केस 187 हो गए हैं.
कानपुर में जून की पहली तारीख से कोरोना का हमला तेज हुआ है. कोरोना के इस हमले से शहर में हॉटस्पॉट की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. इसको लेकर प्रशासनिक से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी चिंतित हैं. सोमवार को सीएमओ की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं. यह मरीज अनवरगंज, मीरपुर कैंट, जूही, रमईपुर, बिल्हौर, लक्ष्मीपुरवा, उर्सला अस्पताल, दर्शनपुरवा और सूटरगंज से हैं. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 543 पर पहुंच गया है.
23 मरीज हो गए स्वस्थ
इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि सोमवार को 23 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए. रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती इन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विदाई दी गई. काफी दिनों बाद जून के महीने में यह ऐसा पहला मौका है जब एक साथ इतनी संख्या में मरीज स्वस्थ हुए हैं. कानपुर में अब तक 339 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना से हुई एक और मौत
इस बीच कानपुर में कोरोना से एक और मौत हो गई है. यहां गंभीर बात यह है कि पिछले चार दिनों से कानपुर में रोजाना कोरोना से एक मौत हो रही है. कानपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 17 पर पहुंच चुकी है. इस बीच मेडिकल टीमों ने विभिन्न जगहों से करीब साढ़े चार सौ लोगों के सैंपल एकत्र किये हैं.




0 comments: