गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 09 जून, 2020, गया समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी (Returning Officer)तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी(Assistant Returning Officer)को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव निर्धारित समय पर होंगे और चुनाव के दौरान आरओ, एआरओ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि संभावित है। यह भी संभावित है कि 700 से 900 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाए, इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के जितने भी सरकारी भवन उपलब्ध हैं उन सबों का सर्वे करा लें, साथ ही जो निजी भवन हैं जैसे निजी स्कूल, आईटीआई बिल्डिंग इत्यादि उन्हें भी चिन्हित कर लिया जाए। उस भवन में कितने कमरे हैं व भवन किस स्थिति में है इससे संबंधित प्रतिवेदन बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भवन में पूर्व से अवस्थित मतदान केंद्र को बदला जाना है, तो यह ध्यान रखा जाए कि दूसरा भवन 500 मीटर से अधिक दूरी पर ना हो और इसके पहले संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर लेंगे। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़ाईक को आगामी 4 महीने का निर्वाचन कैलेंडर बना लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों से प्रपत्र 6,7व 8 की स्थिति की समीक्षा की गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 15 जून से संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पुनः प्रारंभ किया जाना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने बीएलओ को सक्रिय कर लेने तथा उनकी बैठक कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही उनकी सूची अद्यतन कर लेने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है, कई बीएलओ सेवानिवृत्त हो गए हों या स्थानांतरित हो गए हों, उनके जगह पर नए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति शीघ्र कर ली जाए।
विगत लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त वाहनों के बकाया भुगतान के लिए वाहन मालिकों को एक निर्धारित समय तक कागजात उपलब्ध कराने के लिए। जिला परिवहन कार्यालय को एक विज्ञापन प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विज्ञापन में उन्हें 15 दिनों का समय दिया जाए यदि इन 15 दिनों में वे अपने वाहन का कागजात उपलब्ध नहीं कराते हैं तो भविष्य में उनका बकाया भुगतान प्राप्त करने का दावा मान्य नहीं होगा।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार, उप जन संपर्क निदेशक नगेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बड़ाईक, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर/शेरघाटी/टिकारी/नीम चक बथानी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे





0 comments: