*सोमवार की रात 12 बजे लुटेरो ने बंदूक के दम पर घटना को अंजाम दिया बागान मालिक 1 प्रभात कुमार सिंह 2 मोहम्मद अनवर उल हक उर्फ खलील ने बताया कि अमित पाल ने सुबह बागान मालिक को बताया कि अज्ञात* *अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली की फायरिंग की । मंगलवार की सुबह मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत का अमित कुमार पाल जो की मिलिक के फलकर बगीचा का रखवाला है ने मनिहारी थाना मे आवेदन दिया जिसमे उन्होंने बताया की सोमवार की रात वो रखवाली कर रहा था तभी अरविंद कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष लगभग 20 लोग के साथ तलवार और हथियार लेकर बगीचा मे आये और उसकी पिटाई करने लगे और 2 राउंड फायरिंग भी की इसी दरमयान वो लोग बगीचा से आम तोड़ कर बोरा मे भरकर ले गये और घटना की जिक्र किसी से नही करने की धमकी देकर चले गए*।
*हालांकि मंगलवार की सुबह एक नवनिर्मित मकान से 10 बोरी आम बरामद भी हुई है ,सुबह मनिहारी के अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था नवल किशोर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जाँच की। पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटि है। मनिहारी



0 comments: