समस्तीपुर।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूमान अहमद साबरी को
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर रूमान अहमद साबरी को भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री चिन्मय चौधरी ने दिया बधाई उन्होंने कहा साबरी जी को प्रदेश प्रवक्ता बनने से जिले के भाजपाइयों में हर्ष का माहौल है। मंगलवार को घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं के बिच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रितिक कूवर,हिमांशु मिश्रा,अंकित कुमार,आदित्य वत्स,मनोज कुमार,माफुज आलम, शाउकत,अकबर,रागिब,सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने हर्ष जताया है।
बिहार / झारखंड से शिव शंकर झा की रिपोर्ट।


0 comments: