कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा में स्क्रैप कारोबारी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. बेटा पर छत पर गया तो पिता का रक्तरंजित शव देखकर उसकी चीख निकल गई. इस बीच सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने यहां पर पड़ताल की. मौके पर आए पुलिस के खोजी कुत्ते ने कुछ दूर चलकर ही आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है.
बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा निवासी 45 वर्षीय अशरफ स्क्रैप का काम करते थे. उनके बेटे के मुताबिक, मां की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी है. देर रात खाना खाने के बाद अशरफ छत पर सोने चले गए थे. सुबह जब काफी देर हो गयी और वह नीचे नहीं आए, तो बेटा इरफान उन्हें जगाने गया. छत पर पहुंचे ही उसने पिता का जब रक्तरंजित शव देखा तो उसकी चीख निकल गई. चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के अन्य लोग भी मौके पर जुट गए.



0 comments: