thumbnail

बाँका जिला में कोरोना का कहर जारी है ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना का कहर जारी है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों द्वारा  कल देर रात जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 5 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।इसमें बेलहर प्रखंड के 2 महिला एवं एक पुरुष, वहीं फुल्लीडुमर तथा शंभूगंज प्रखंड के 1-1पुरुष में कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इनका उम्र 21 से 60वर्ष के बीच है ।
    सनद रहे कि इन पाँच कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद अब बाँका जिला में 126 कोरोना संक्रमित मरीज हो गया है ।इनमें से 62 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 64 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
    राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में कल देर राततक 81413 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, इसमें से 4096 कोरोना संक्रमित पाया गया ,इनमें से 1803 मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 2269 कोरोना संक्रमित मरीज बिहार के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।जबकि पटना, वैशाली, खगड़िया, नालंदा, रोहतास आदि जिला के 24 कोरोना संक्रमित मरीज का  मौत हो गया है ।* के, पी, चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए बुधवार को जिलाधिकारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया।कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए बुधवार को जिलाधिकारी

अभिषेक सिंह समाहरणालय परिसर से चार प्रखंडों के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 3 जून 2020 को कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा चार प्रखंडों के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह वाहन जिले के चारों प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क, हैंडवाश के प्रति जागरूक करेंगी।
Read More»

thumbnail

डेल्हा कांड संख्या 76/20 दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित मुंशी यादव और उनकी पत्नी ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डेल्हा कांड संख्या 76/20 दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित मुंशी यादव और उनकी पत्नी ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार



गया। शहर के फतेहगंज बम पुलिस मोड़ थाना कोतवाली निवासी मुंशी यादव व उनकी पत्नी अपनी बेटी के कातिल ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के दरवाजा जाकर गुहार लगा रही है पीड़ित मुंशी यादव का आरोप है कि बेटी सुधा कुमारी को उसके पति विशाल यादव एवं उनके परिवार वाले मिलकर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी है महीनों बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है जब की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट गला दबाने की बात लिखी हुई है मुंशी यादव ने बताया कि बेटी के नवजात बच्चे की देखभाल की भी जिम्मेदारी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग नहीं ले रहे हैं दंपति ने जिला पुलिस प्रशासन से बेटी के हत्यारों  को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं दंपति के अनुसार डेल्हा थाना अंतर्गत दुर्गा स्थान निवासी रामस्वरूप यादव के बेटे विशाल यादव के साथ मई 2018 में शादी हुई थी उसके बाद से ही दहेज के लिए सुधा को ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे थे ।18 मार्च 2020 दिन बुधवार की शाम सुधा की संदिग्ध मौत ससुराल में हो गई थी इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 76/20 दर्ज है ।महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस के अनुसंधान रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है जबकि सभी आरोपी आज तक फरार हैं।
Read More»

thumbnail

जमशेदपुर में पुलिस से परेशान मानगो गोल चक्कर पर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

 जमशेदपुर में पुलिस से परेशान मानगो गोल चक्कर पर
अपनी गाड़ी खड़ा की और जलाकर अपनी गाड़ी खास कर दी ना ही गाड़ी रहेगी नाचेगी जमशेदपुर में अजीब गरीब स्थिति उस वक्त हो गई जब एक व्यक्ति सीतारामडेरा के रहने वाले राजेंद्र सिंह बस टर्मिनल में साफ सफाई के दौरान जब वह जा रहे थे तब उन्हें पकड़ लिया गया और जुर्माना ना देने पर पुलिस ने उसकी बाइक रखी उसके बाद व्यक्ति ने ग्राफिक वालों से गुहार लगाई कि हमारी बाइक छोड़ दिया जाए व्यक्ति के पास हेलमेट मास्क सभी चीज रहने के बावजूद भी ₹700 के फाइंड लगाई जा रही थी आक्रोश व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी वाइफ को आग लगा दी धू-धू कर पूरे  बाइक जलकर खाक हो चुकी अभी तक ट्रैफिक पुलिस के तरफ से किसी भी तरह की बात सामने नहीं आई है इसकी जांच हो रही है

राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

जमशेदपुर में आज खुली सारे दुकाने उड़ गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

breaking
झारखंड जमशेदपुर

जमशेदपुर में आज खुली सारे दुकाने उड़ गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां


 जमशेदपुर में आज साकची,मानगो,सोनारी,कदम,   सिदगोड़ा, बिस्टुपुर,  आदि तक़रीबन सारी दुकानें खुल गई जिसमें की होटल मोबाइल दुकान कपड़ा दुकान आदि शामिल है दुकानें खुल जाने से बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी इस तरह की स्थिति थी कि लोग सोशल डिस्टेंस भूल गए हर तरफ चहल-पहल रहा लोग  कोरोना  से बेखौफ खरीदारी करते रहें शहर की हालत बिगड़ते जा रही है और दिन पर दिन कोरो ना कि मरीज मिलते जा रहे हैं आज तक जिले में कोरोना के मरीज 108 हो चुके हैं जिसकी पुष्टि डीसी रविशंकर शुक्ला ने कर दी है

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

माननीय मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने राजकीय पशुऔषधालय गया के पशु शल्य कक्ष का किया उद्घाटन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेस विज्ञप्ति
*माननीय मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने राजकीय पशुऔषधालय गया के पशु शल्य कक्ष का किया उद्घाटन



*
आज दिनांक- 01.06.2020 को राजकीय पशुऔषधालय, गया के अन्तर्गत छोटे पालतू पशुओं के शल्य चिकित्सा के लिये शल्य कक्ष का उद्घाटन डा॰ प्रेम कुमार, मान्नीय मंत्री, कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा मान्नीय सांसद गया श्री विजय कुमार मांझी की उपस्थिति में किया गया। आज के कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेषक डा॰ तरुण कुमार उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया डा॰ सुधीर कुमार सिन्हा, पशुषल्य चिकित्सक, गया डा॰ राधेष्याम चैधरी, सहित सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गया शहर के कई पशुपालक और अन्य शहर वासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मान्नीय मंत्री ने कहा कि पशु रोग जाँच प्रयोगशाला को सुदृढ़ किया गया है, जिससे पशुओं की बीमारी का पता लागने के लिए पशुओं के गोबर, खून, पेशाब, चमड़ी का कतरण एवं दुग्ध की जाँच निःशुल्क रूप से की जा सकेगी। इसके साथ ही गया जिले की के खिजरसराय, मऊ- टेकारी एवं शेरघाटी पशुचिकित्सालयों में स्थित प्रयोगशालाओेेें को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। जिससे पूरे जिले में पशुपालकों को यह सुविधा अच्छी तरह मिल पाएगी। इसके साथ ही मगध प्रमंडल के अन्य जिलों में भी इस सुविधा के लिए प्रयोगशालाओं कोे और सुदृढ़ किया गया है। शल्य चिकित्सा कक्ष के प्रारम्भ हो जाने से गया शहर एवं सुदूर के छोटे पशुओं की शल्य चिकित्सा के लिए अब पशु पक्षियों को गया शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मान्नीय मंत्री ने बताया कि मगध प्रमंडल अन्तर्गत पूर्व से कार्यरत्त पशुचिकित्सालयों के अतिरिक्त 66 अतिरिक्त नये पशुचिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव है। जिसे शीघ्र ही विभागीय मानक के अनुरूप जाँचकर सुदूर क्षेत्रों में भी खोला जायगा जहाँ पशुचिकित्सा की सुविधा वत्र्तमान में पशुचिकित्सालय दूर रहने के कारण नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया डा0 सुधीर कुमार सिन्हा, ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान में पशुओं को खुरपका एवं मुॅहपका बितारी से बचाव के लिये टीकाकरण किया जा रहा है जिले में पशुओं की सभी 42 प्रकार की दवाईयाॅ उपलब्ध है। माननीय मंत्री महोदय ने निदेष दिया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का शत् प्रतिशत अनुपालन के साथ बेहतर पशुचिकित्सा की व्यवस्था गया जिले में सुनिष्चित की जाय।
Read More»

thumbnail

कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा


*

Gaya se rajesh Kumar mishra ki riport

गया, 01 जून, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 429 संदिग्ध मामले आए हैं, 332 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 35 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 62 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं। कुल 365 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 35 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 315 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से एवं 15 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं।
गया के कुल 77 में से 21 मामले में रिकवरी किया जा चुका है। 56 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जिसमे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के 10 एवं पृथक केंद्र बोधगया में 47 हैं।
अब तक कुल 104 पॉजिटिव मामले आये हैं, जिनमें कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 77 में 21, जहानाबाद के 10 में 09, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 47 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं। अब केवल जहानाबाद के 01 एवं गया के 56, कुल 57 पॉजिटिव एवं 14 संदिग्ध कुल 71 लोग ईलाजरत हैं।
सिविल सर्जन श्री बी०के० सिंह ने बताया कि आज कुल 3,222 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2,709 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव एवं 77 लोगों का पॉजिटिव पाया गया।
प्रभावती अस्पताल, गया में आज ओ०पी०डी० में 202 मरीज़, आई०पी०डी० में 59 मरीज़, कुल सिजेरियन के 4 एवं सामान्य संस्थागत प्रसव के 7 मरीजों का इलाज किया गया। इसी प्रकार जय प्रकाश नारायण अस्पताल, गया में ओ०पी०डी० में 581, फ्लू कार्नर में 30, आई०पी०डी० में 33 (77 आपातकालीन) एवं प्रतिरक्षण में 92 मरीजों का इलाज किया गया है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि आज 619 नए लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए हैं। आज 4378 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 27602 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे हैं, जिनमें 1901 महिलाएं एवं पुरुष 25,701 हैं। अब तक कुल 50,560 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा कुल 28,326 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि अब लॉकडाउन के नए नियमों के अनुसार अब आपदा राहत केंद्र को बंद करना सुनिश्चित करें।
ज़िलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, गया को निदेश दिया कि गया जिला में जितने भी सरकारी बस हैं, सभी बसों पर स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिसमे क्या करें, क्या न करें, एक सीट, एक व्यक्ति, शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग, यहाँ वहाँ न थूकें, पान, गुटका इत्यादि का सेवन करना दण्डनीय अपराध है, से संबंधित स्टिकर चिपकाना सुनिश्चित करेंगे।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी, गया श्री राम निरंजन चौधरी ने बताया कि अब खाद्यान्न पैकेट की प्राप्ति नहीं हो रही है। ज़िलाधिकारी ने निदेश दिया कि शेष पैकेट का वितरण उचित ज़रूरतमंदों के बीच करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के०एम० अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सिविल सर्जन गया श्री ब्रजेश कुमार सिंह, अधीक्षक एएनएमएमसीएच एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद में दशहरे के उपलक्ष में लेबर कॉलोनी मैं भारतीय जन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*आज फ़िरोज़ाबाद में दशहरे के उपलक्ष में लेबर कॉलोनी मैं भारतीय जन


कल्याण सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा एवं  पार्षद  गुड़िया बेगम  के नेतृत्व में गरीब व असहाय लोगों को भोजन सामग्री व कपड़ों का वितरण किया गया इस अवसर पर मूवी शर्मा नितेश अग्रवाल जैन धर्मेंद्र कुमार जैन मनीषा कुलश्रेष्ठ दीपांजलि जतिन राज रामबाबू झा रोहित कटारा आदि लोग उपस्थित रहे*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील प्रशासन ने एक अहम बैठक कर बाजार के लिए नए नियम किये जारी कड़ाई से होगा अनुपालन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील प्रशासन ने एक अहम बैठक कर बाजार के लिए नए नियम किये जारी कड़ाई से होगा अनुपालन*


*एसडीएम टूंडला एकता सिंह और तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह ने जारी की एडवाइजरी*

*मीटिंग में  निर्णय लिया गया है कि यदि कोई दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा करा कर दुकान अगले 72 घंटों तक के लिए बंद करा दी जाएगी*

*सभी दुकाने प्रातः 9:00 से 5:00 बजे तक खुलेगी*

*इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं लगा गया है जिसमें दुकानदार भी शामिल हैं तो उस पर पहली और दूसरी बार  में ₹100 का जुर्माना तथा तीसरी बार और आगे ₹500 का जुर्माना किया जाएगा।*

*सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी एक जगह खड़े होकर नहीं बेचेंगे, घूम घूम कर उन्हें बेचना होगा*

*सभी रेहड़ी वालों को और फल वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा, यदि इसका अनुपालन नहीं होगा तो कार्यवाही की जाएगी।*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 नए मामले सामने

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड धनबाद

झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 नए मामले सामने
आए जिसमें से धनबाद के 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है झारखंड में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 635 हो गई है वहीं राज्य में कोरोना से मौत के अभी तक 5 मामले आ चुके हैं आपको बताते चलें कि राज्य में 610 संक्रमित में से 435 प्रवासी मजदूर है जो देश के विभिन्न भागों से अपने घर को लौटे हैं साथ ही साथ आपको यह भी बता दे साथ ही साथ कि अभी तक कोविड-19 से अछूता झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज भी अब इसके चपेट में आ गया है। साहिबगंज अब ग्रीन जोन से बाहर हो गया है इसके साथ ही अब राज्य के सभी 24 जिले कोरोना से संक्रमित हो गए है

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

रविवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हुई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

रविवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हुई
जिससे लगातार पर रहे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव क्षेत्र चक्रवा ती तूफान में तब्दील होगा ऊपर पश्चिमी तट की ओर बढ़ सकता है रविवार को उत्तर भारत में होने
वाली बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है वैज्ञानिकों का कहना है अरब सागर में होने वाली संसद से चक्रवाती तूफान का अंदेशा हो सकता है

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्तन के द्वारा कोविड-19 जैसे भीषण वैश्विक महामारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर झारखंड

सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्तन के द्वारा कोविड-19 जैसे भीषण वैश्विक महामारी
के दौरान की 305 यूनिट का रक्तदान किया गया यह रक्तदान शिविर रविवार को टीएमएच ब्लड बैंक परिसर में हुआ आपको बताते चलें की इस संस्था द्वारा हर 3 महीने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें रक्तदाता वह चढ़कर हिस्सा लेते हैं संस्था के संरक्षक श्री देबू घोष ने बताया की उनका लक्ष्य हर उस मरीज तक रक्त की उपलब्धता सुगम तरीके से करवाना है जिन्हें रक्त की कमी के कारण कई प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है उन्होंने बताया की मंडली प्लेटलेट्स के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही है और प्रत्येक ग्रुप के 5 प्लेटलेट्स डोनर तैयार कर रही है इस शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजन प्रदीप गणेश विश्वकर्मा धीरेंद्र प्रसाद अनिल सराय वाला अजय शंकर मंडल दिलीप महतो समेत तमाम सदस्यों का योगदान रहा

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने सीएम से जुट मिल के बकाये का भुगतान जल्द करने की मांग की।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने सीएम से जुट मिल के बकाये का भुगतान जल्द करने की मांग की।

बीएसएफसी द्वारा बकाया भुगतान करने पर जल्द चालू हो सकेगा जुट मिल मिलेगा लोगों को रोजगार।

समस्तीपुर में तीन कारखाने थे जो तीनों बंद पड़े है(1)जुट मिल (2)पेपर मिल(3)चीनी मिल

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर कोरोना वायरस के महामारी के बीच देश के अन्य राज्यों से अपने माटी लौटे मजदूरों को रोजगार मिल सके और परिवार का भरण पोषण हो साथ ही उत्तर बिहार का एक मात्र जुट मिल में काम करने वाले बेरोजगार हुये कर्मियों को भी काम मिले इसके लिए स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र और ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि रामेश्वर जुट मिल का बीएसएफसी द्वारा बकाया भुगतान जल्द करवाया जाये जिससे बंद पड़ा मात्र एक उधोग चालू हो और उसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। विदित हो कि स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बंद जुट मिल का मुद्दा सदन में उठाया था उसके बाद केंद्र सरकार ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया था लेकिन बीएसएफसी बिहार सरकार द्वारा जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान नही किया गया है। जिसके कारण यह जुट मिल बंद है और हजारों श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। सांसद प्रिंस राज़ ने कहा कि इस बन्द पड़े जुट मिल के चालू होने से इससे जुड़े लगभग 40 हजार के आसपास परिवार को कोरोना काल मे इसका लाभ मिल सकेगा। इस मांग को उठाने पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद के पहल की सराहना की है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top