झारखंड जमशेदपुर
जमशेदपुर में आज खुली सारे दुकाने उड़ गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
जमशेदपुर में आज साकची,मानगो,सोनारी,कदम, सिदगोड़ा, बिस्टुपुर, आदि तक़रीबन सारी दुकानें खुल गई जिसमें की होटल मोबाइल दुकान कपड़ा दुकान आदि शामिल है दुकानें खुल जाने से बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी इस तरह की स्थिति थी कि लोग सोशल डिस्टेंस भूल गए हर तरफ चहल-पहल रहा लोग कोरोना से बेखौफ खरीदारी करते रहें शहर की हालत बिगड़ते जा रही है और दिन पर दिन कोरो ना कि मरीज मिलते जा रहे हैं आज तक जिले में कोरोना के मरीज 108 हो चुके हैं जिसकी पुष्टि डीसी रविशंकर शुक्ला ने कर दी है
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट



0 comments: