*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील प्रशासन ने एक अहम बैठक कर बाजार के लिए नए नियम किये जारी कड़ाई से होगा अनुपालन*
*एसडीएम टूंडला एकता सिंह और तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह ने जारी की एडवाइजरी*
*मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि यदि कोई दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा करा कर दुकान अगले 72 घंटों तक के लिए बंद करा दी जाएगी*
*सभी दुकाने प्रातः 9:00 से 5:00 बजे तक खुलेगी*
*इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं लगा गया है जिसमें दुकानदार भी शामिल हैं तो उस पर पहली और दूसरी बार में ₹100 का जुर्माना तथा तीसरी बार और आगे ₹500 का जुर्माना किया जाएगा।*
*सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी एक जगह खड़े होकर नहीं बेचेंगे, घूम घूम कर उन्हें बेचना होगा*
*सभी रेहड़ी वालों को और फल वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा, यदि इसका अनुपालन नहीं होगा तो कार्यवाही की जाएगी।*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*



0 comments: