सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्तन के द्वारा कोविड-19 जैसे भीषण वैश्विक महामारी
के दौरान की 305 यूनिट का रक्तदान किया गया यह रक्तदान शिविर रविवार को टीएमएच ब्लड बैंक परिसर में हुआ आपको बताते चलें की इस संस्था द्वारा हर 3 महीने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें रक्तदाता वह चढ़कर हिस्सा लेते हैं संस्था के संरक्षक श्री देबू घोष ने बताया की उनका लक्ष्य हर उस मरीज तक रक्त की उपलब्धता सुगम तरीके से करवाना है जिन्हें रक्त की कमी के कारण कई प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है उन्होंने बताया की मंडली प्लेटलेट्स के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही है और प्रत्येक ग्रुप के 5 प्लेटलेट्स डोनर तैयार कर रही है इस शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजन प्रदीप गणेश विश्वकर्मा धीरेंद्र प्रसाद अनिल सराय वाला अजय शंकर मंडल दिलीप महतो समेत तमाम सदस्यों का योगदान रहा
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: