झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 नए मामले सामने
आए जिसमें से धनबाद के 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है झारखंड में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 635 हो गई है वहीं राज्य में कोरोना से मौत के अभी तक 5 मामले आ चुके हैं आपको बताते चलें कि राज्य में 610 संक्रमित में से 435 प्रवासी मजदूर है जो देश के विभिन्न भागों से अपने घर को लौटे हैं साथ ही साथ आपको यह भी बता दे साथ ही साथ कि अभी तक कोविड-19 से अछूता झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज भी अब इसके चपेट में आ गया है। साहिबगंज अब ग्रीन जोन से बाहर हो गया है इसके साथ ही अब राज्य के सभी 24 जिले कोरोना से संक्रमित हो गए है
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: