जमशेदपुर में पुलिस से परेशान मानगो गोल चक्कर पर
अपनी गाड़ी खड़ा की और जलाकर अपनी गाड़ी खास कर दी ना ही गाड़ी रहेगी नाचेगी जमशेदपुर में अजीब गरीब स्थिति उस वक्त हो गई जब एक व्यक्ति सीतारामडेरा के रहने वाले राजेंद्र सिंह बस टर्मिनल में साफ सफाई के दौरान जब वह जा रहे थे तब उन्हें पकड़ लिया गया और जुर्माना ना देने पर पुलिस ने उसकी बाइक रखी उसके बाद व्यक्ति ने ग्राफिक वालों से गुहार लगाई कि हमारी बाइक छोड़ दिया जाए व्यक्ति के पास हेलमेट मास्क सभी चीज रहने के बावजूद भी ₹700 के फाइंड लगाई जा रही थी आक्रोश व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी वाइफ को आग लगा दी धू-धू कर पूरे बाइक जलकर खाक हो चुकी अभी तक ट्रैफिक पुलिस के तरफ से किसी भी तरह की बात सामने नहीं आई है इसकी जांच हो रही है
राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: