thumbnail

जमशेदपुर में आज खुली सारे दुकाने उड़ गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

breaking
झारखंड जमशेदपुर

जमशेदपुर में आज खुली सारे दुकाने उड़ गई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां


 जमशेदपुर में आज साकची,मानगो,सोनारी,कदम,   सिदगोड़ा, बिस्टुपुर,  आदि तक़रीबन सारी दुकानें खुल गई जिसमें की होटल मोबाइल दुकान कपड़ा दुकान आदि शामिल है दुकानें खुल जाने से बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी इस तरह की स्थिति थी कि लोग सोशल डिस्टेंस भूल गए हर तरफ चहल-पहल रहा लोग  कोरोना  से बेखौफ खरीदारी करते रहें शहर की हालत बिगड़ते जा रही है और दिन पर दिन कोरो ना कि मरीज मिलते जा रहे हैं आज तक जिले में कोरोना के मरीज 108 हो चुके हैं जिसकी पुष्टि डीसी रविशंकर शुक्ला ने कर दी है

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

माननीय मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने राजकीय पशुऔषधालय गया के पशु शल्य कक्ष का किया उद्घाटन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेस विज्ञप्ति
*माननीय मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने राजकीय पशुऔषधालय गया के पशु शल्य कक्ष का किया उद्घाटन



*
आज दिनांक- 01.06.2020 को राजकीय पशुऔषधालय, गया के अन्तर्गत छोटे पालतू पशुओं के शल्य चिकित्सा के लिये शल्य कक्ष का उद्घाटन डा॰ प्रेम कुमार, मान्नीय मंत्री, कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा मान्नीय सांसद गया श्री विजय कुमार मांझी की उपस्थिति में किया गया। आज के कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेषक डा॰ तरुण कुमार उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया डा॰ सुधीर कुमार सिन्हा, पशुषल्य चिकित्सक, गया डा॰ राधेष्याम चैधरी, सहित सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गया शहर के कई पशुपालक और अन्य शहर वासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मान्नीय मंत्री ने कहा कि पशु रोग जाँच प्रयोगशाला को सुदृढ़ किया गया है, जिससे पशुओं की बीमारी का पता लागने के लिए पशुओं के गोबर, खून, पेशाब, चमड़ी का कतरण एवं दुग्ध की जाँच निःशुल्क रूप से की जा सकेगी। इसके साथ ही गया जिले की के खिजरसराय, मऊ- टेकारी एवं शेरघाटी पशुचिकित्सालयों में स्थित प्रयोगशालाओेेें को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। जिससे पूरे जिले में पशुपालकों को यह सुविधा अच्छी तरह मिल पाएगी। इसके साथ ही मगध प्रमंडल के अन्य जिलों में भी इस सुविधा के लिए प्रयोगशालाओं कोे और सुदृढ़ किया गया है। शल्य चिकित्सा कक्ष के प्रारम्भ हो जाने से गया शहर एवं सुदूर के छोटे पशुओं की शल्य चिकित्सा के लिए अब पशु पक्षियों को गया शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मान्नीय मंत्री ने बताया कि मगध प्रमंडल अन्तर्गत पूर्व से कार्यरत्त पशुचिकित्सालयों के अतिरिक्त 66 अतिरिक्त नये पशुचिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव है। जिसे शीघ्र ही विभागीय मानक के अनुरूप जाँचकर सुदूर क्षेत्रों में भी खोला जायगा जहाँ पशुचिकित्सा की सुविधा वत्र्तमान में पशुचिकित्सालय दूर रहने के कारण नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया डा0 सुधीर कुमार सिन्हा, ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान में पशुओं को खुरपका एवं मुॅहपका बितारी से बचाव के लिये टीकाकरण किया जा रहा है जिले में पशुओं की सभी 42 प्रकार की दवाईयाॅ उपलब्ध है। माननीय मंत्री महोदय ने निदेष दिया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का शत् प्रतिशत अनुपालन के साथ बेहतर पशुचिकित्सा की व्यवस्था गया जिले में सुनिष्चित की जाय।
Read More»

thumbnail

कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा


*

Gaya se rajesh Kumar mishra ki riport

गया, 01 जून, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 429 संदिग्ध मामले आए हैं, 332 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 35 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 62 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं। कुल 365 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 35 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 315 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से एवं 15 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं।
गया के कुल 77 में से 21 मामले में रिकवरी किया जा चुका है। 56 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जिसमे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के 10 एवं पृथक केंद्र बोधगया में 47 हैं।
अब तक कुल 104 पॉजिटिव मामले आये हैं, जिनमें कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 77 में 21, जहानाबाद के 10 में 09, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 47 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं। अब केवल जहानाबाद के 01 एवं गया के 56, कुल 57 पॉजिटिव एवं 14 संदिग्ध कुल 71 लोग ईलाजरत हैं।
सिविल सर्जन श्री बी०के० सिंह ने बताया कि आज कुल 3,222 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2,709 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव एवं 77 लोगों का पॉजिटिव पाया गया।
प्रभावती अस्पताल, गया में आज ओ०पी०डी० में 202 मरीज़, आई०पी०डी० में 59 मरीज़, कुल सिजेरियन के 4 एवं सामान्य संस्थागत प्रसव के 7 मरीजों का इलाज किया गया। इसी प्रकार जय प्रकाश नारायण अस्पताल, गया में ओ०पी०डी० में 581, फ्लू कार्नर में 30, आई०पी०डी० में 33 (77 आपातकालीन) एवं प्रतिरक्षण में 92 मरीजों का इलाज किया गया है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि आज 619 नए लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए हैं। आज 4378 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 27602 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे हैं, जिनमें 1901 महिलाएं एवं पुरुष 25,701 हैं। अब तक कुल 50,560 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा कुल 28,326 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि अब लॉकडाउन के नए नियमों के अनुसार अब आपदा राहत केंद्र को बंद करना सुनिश्चित करें।
ज़िलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, गया को निदेश दिया कि गया जिला में जितने भी सरकारी बस हैं, सभी बसों पर स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिसमे क्या करें, क्या न करें, एक सीट, एक व्यक्ति, शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग, यहाँ वहाँ न थूकें, पान, गुटका इत्यादि का सेवन करना दण्डनीय अपराध है, से संबंधित स्टिकर चिपकाना सुनिश्चित करेंगे।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी, गया श्री राम निरंजन चौधरी ने बताया कि अब खाद्यान्न पैकेट की प्राप्ति नहीं हो रही है। ज़िलाधिकारी ने निदेश दिया कि शेष पैकेट का वितरण उचित ज़रूरतमंदों के बीच करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के०एम० अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सिविल सर्जन गया श्री ब्रजेश कुमार सिंह, अधीक्षक एएनएमएमसीएच एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद में दशहरे के उपलक्ष में लेबर कॉलोनी मैं भारतीय जन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*आज फ़िरोज़ाबाद में दशहरे के उपलक्ष में लेबर कॉलोनी मैं भारतीय जन


कल्याण सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा एवं  पार्षद  गुड़िया बेगम  के नेतृत्व में गरीब व असहाय लोगों को भोजन सामग्री व कपड़ों का वितरण किया गया इस अवसर पर मूवी शर्मा नितेश अग्रवाल जैन धर्मेंद्र कुमार जैन मनीषा कुलश्रेष्ठ दीपांजलि जतिन राज रामबाबू झा रोहित कटारा आदि लोग उपस्थित रहे*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील प्रशासन ने एक अहम बैठक कर बाजार के लिए नए नियम किये जारी कड़ाई से होगा अनुपालन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला तहसील प्रशासन ने एक अहम बैठक कर बाजार के लिए नए नियम किये जारी कड़ाई से होगा अनुपालन*


*एसडीएम टूंडला एकता सिंह और तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह ने जारी की एडवाइजरी*

*मीटिंग में  निर्णय लिया गया है कि यदि कोई दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा करा कर दुकान अगले 72 घंटों तक के लिए बंद करा दी जाएगी*

*सभी दुकाने प्रातः 9:00 से 5:00 बजे तक खुलेगी*

*इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं लगा गया है जिसमें दुकानदार भी शामिल हैं तो उस पर पहली और दूसरी बार  में ₹100 का जुर्माना तथा तीसरी बार और आगे ₹500 का जुर्माना किया जाएगा।*

*सब्जी और फल बेचने वाले रेहड़ी एक जगह खड़े होकर नहीं बेचेंगे, घूम घूम कर उन्हें बेचना होगा*

*सभी रेहड़ी वालों को और फल वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा, यदि इसका अनुपालन नहीं होगा तो कार्यवाही की जाएगी।*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 नए मामले सामने

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड धनबाद

झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 नए मामले सामने
आए जिसमें से धनबाद के 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है झारखंड में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 635 हो गई है वहीं राज्य में कोरोना से मौत के अभी तक 5 मामले आ चुके हैं आपको बताते चलें कि राज्य में 610 संक्रमित में से 435 प्रवासी मजदूर है जो देश के विभिन्न भागों से अपने घर को लौटे हैं साथ ही साथ आपको यह भी बता दे साथ ही साथ कि अभी तक कोविड-19 से अछूता झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज भी अब इसके चपेट में आ गया है। साहिबगंज अब ग्रीन जोन से बाहर हो गया है इसके साथ ही अब राज्य के सभी 24 जिले कोरोना से संक्रमित हो गए है

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

रविवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हुई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

रविवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश हुई
जिससे लगातार पर रहे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव क्षेत्र चक्रवा ती तूफान में तब्दील होगा ऊपर पश्चिमी तट की ओर बढ़ सकता है रविवार को उत्तर भारत में होने
वाली बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है वैज्ञानिकों का कहना है अरब सागर में होने वाली संसद से चक्रवाती तूफान का अंदेशा हो सकता है

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्तन के द्वारा कोविड-19 जैसे भीषण वैश्विक महामारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर झारखंड

सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्तन के द्वारा कोविड-19 जैसे भीषण वैश्विक महामारी
के दौरान की 305 यूनिट का रक्तदान किया गया यह रक्तदान शिविर रविवार को टीएमएच ब्लड बैंक परिसर में हुआ आपको बताते चलें की इस संस्था द्वारा हर 3 महीने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें रक्तदाता वह चढ़कर हिस्सा लेते हैं संस्था के संरक्षक श्री देबू घोष ने बताया की उनका लक्ष्य हर उस मरीज तक रक्त की उपलब्धता सुगम तरीके से करवाना है जिन्हें रक्त की कमी के कारण कई प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है उन्होंने बताया की मंडली प्लेटलेट्स के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही है और प्रत्येक ग्रुप के 5 प्लेटलेट्स डोनर तैयार कर रही है इस शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजन प्रदीप गणेश विश्वकर्मा धीरेंद्र प्रसाद अनिल सराय वाला अजय शंकर मंडल दिलीप महतो समेत तमाम सदस्यों का योगदान रहा

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने सीएम से जुट मिल के बकाये का भुगतान जल्द करने की मांग की।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने सीएम से जुट मिल के बकाये का भुगतान जल्द करने की मांग की।

बीएसएफसी द्वारा बकाया भुगतान करने पर जल्द चालू हो सकेगा जुट मिल मिलेगा लोगों को रोजगार।

समस्तीपुर में तीन कारखाने थे जो तीनों बंद पड़े है(1)जुट मिल (2)पेपर मिल(3)चीनी मिल

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर कोरोना वायरस के महामारी के बीच देश के अन्य राज्यों से अपने माटी लौटे मजदूरों को रोजगार मिल सके और परिवार का भरण पोषण हो साथ ही उत्तर बिहार का एक मात्र जुट मिल में काम करने वाले बेरोजगार हुये कर्मियों को भी काम मिले इसके लिए स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र और ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि रामेश्वर जुट मिल का बीएसएफसी द्वारा बकाया भुगतान जल्द करवाया जाये जिससे बंद पड़ा मात्र एक उधोग चालू हो और उसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। विदित हो कि स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बंद जुट मिल का मुद्दा सदन में उठाया था उसके बाद केंद्र सरकार ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया था लेकिन बीएसएफसी बिहार सरकार द्वारा जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान नही किया गया है। जिसके कारण यह जुट मिल बंद है और हजारों श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। सांसद प्रिंस राज़ ने कहा कि इस बन्द पड़े जुट मिल के चालू होने से इससे जुड़े लगभग 40 हजार के आसपास परिवार को कोरोना काल मे इसका लाभ मिल सकेगा। इस मांग को उठाने पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद के पहल की सराहना की है।
Read More»

thumbnail

बिहार में लॉक डाउन हू ब हू लागू होगा केन्द्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बिहार में लॉक डाउन हू ब हू लागू होगा केन्द्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया में कोविड 19, कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर मुख्य सचिव, बिहार दीपक प्रसाद द्वारा जिलाधिकारियों के साथ आज किए गए वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बताया गया है कि आज केंद्र सरकार द्वारा 01 जून से लॉक डाउन 5 के लिए जो गाइडलाइन जारी किया गया है, बिहार में भी हू-ब-हू वही गाइडलाइन लागू रहेगा।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देश के आलोक में बताया कि लॉकडाउन के संबंध में गृह मंत्रालय (भारत सरकार) से जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, वह हू ब हू बिहार व गया जिला में लागू किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आज लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है और गृह मंत्रालय भारत सरकार से जो नई गाइडलाइन जारी की गयी है, बिहार में ज्यों का त्यों वही गाइडलाइन्स लागू रहेंगी। बिहार सरकार उसमे किसी प्रकार का संशोधन नहीं करेगी एवं
गृह विभाग, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश नीचे संलग्न है।
*गृह मंत्रालय*
●‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए नए दिशा-निर्देश 1 जून 2020 से लागू होंगे●कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा,जिनका निर्धारण स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा किया जाएगा एवं
●कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों को चरणबद्ध ढंग से पुन: शुरू किया जाएगा; ‘अनलॉक 1’ में आर्थिक फोकस होगा!
●‘नाइट कर्फ्यू’ सभी गैर-जरूरी कार्यों के लिए लोगों की आवाजाही पर ‘रात *9 बजे से सुबह 5 बजे तक’ जारी रहेगा!*
●केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 से लड़ने और कंटेनमेंट (सील) जोन के बाहर के क्षेत्रों को चरणबद्ध ढंग से पुन: खोलने के लिए आज नए दिशा-निर्देश जारी किए। ये दिशा-निर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। फिर से कई गतिविधियां शुरू करने के मौजूदा चरण *‘अनलॉक 1’* में आर्थिक फोकस होगा। नए दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक सलाह-मशविरा के आधार पर जारी किए गए हैं।
●24 मार्च, 2020 से ही पूरे देश में सख्त लॉकडाउन किया गया था। आवश्यक गतिविधियों या कार्यों को छोड़ सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद कोविड-19 के फैलाव को रोकने के व्‍यापक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन से जुड़े उपायों में क्रमबद्ध ढंग से ढील दी गई है।
*नए दिशा-निर्देशों की मुख्य विशेषताएं*
◆कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन उपाय सख्ती से लागू रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, राज्य/ संघ शासित प्रदेश सरकारों द्वारा इनका सीमांकन किया जाएगा। कंटेनमेंटज़ोन के भीतर, सख्त परिधि नियंत्रण बनाकर रखा जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी एवं
◆पहले से प्रतिबंधित सभी गतिविधियों को कंटेनमेंटजोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा, जो कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के पालन के करार के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित की जाएंगी:
*चरण I (8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति)*
• धार्मिक स्थान और सार्वजनिक पूजा स्थल;
• होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं; तथा
• *शॉपिंग मॉल।*
◆स्वास्थ्य मंत्रालय सम्‍बद्ध केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों और अन्य हितधारकों की सलाह से उपरोक्‍त गतिविधियों के लिए एसओपी जारी करेगा ताकि एक दूसरे से दूरी बनाकर सोशल डिस्‍टेंसिंग रखी जा सके और कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।
*चरण II (2)*
◆स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदिराज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे। राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को सलाह दी जाती है कि वे माता-पिता और अन्य हितधारकों के साथ संस्थागत स्तर पर सलाह-मशविरा करें। फीडबैक के आधार पर, इन संस्थानों को फिर से खोलने के बारे में जुलाई, 2020 में निर्णय किया जाएगा। इन संस्थानों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा।
देशभर में सीमित संख्‍या में प्रतिबंधित रहने वाली गतिविधियां
*अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई यात्रा ;*
मेट्रो रेल का परिचालन;
सिनेमाघर, व्‍यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम, असेम्‍बली हॉल और इस प्रकार के अन्‍य स्‍थान; तथा,
सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्‍कृतिक/ धार्मिक समारोह/ और अन्‍य बड़े समागम.उपरोक्‍त गतिविधियों को खोलने की तारीखों के बारे में फैसला चरण III, में स्थिति के आकलन पर आधारित होगा। लोगों और सामान की निर्बाध आवाजाही
◆अंतर-राज्यीय और राज्य के भीतर व्यक्तियों और सामान की आवाजाही पर कोई बंदिश नहीं होगी। ऐसी आवाजाही के लिए अलग से किसी प्रकार की अनुमति/स्वीकृति/ई-परमिट नहीं लेना होगा।हालांकि, यदि एक राज्य/संघ शासित क्षेत्र सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी वजहों और परिस्थितियों के आकलन के आधार पर, लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रस्ताव करता है तो उसे ऐसी आवाजाही पर बंदिशों को लागू करने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में अग्रिम रूप से व्यापक प्रचार करना होगा।
लोगों की आवाजाही, गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए रात का कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। हालांकि, कर्फ्यू का संशोधित समय अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा।
◆सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देशों का पालन पूरे देश में जारी रहेगा।
*कंटेनमेंट जोन के बाहर होने वाली गतिविधियों पर राज्य करेंगे फैसला*
हालात के आकलन के आधार पर राज्य और संघ शासित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन सील क्षेत्र के बाहर चुनिंदा गतिविधियों पर रोक लगा सकते हैं या आवश्यकता के आधार पर ऐसी बंदिशों को लगा सकते हैं।
*कमजोर लोगों के लिए सुरक्षा*
65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों जैसे कमजोर लोगों को आवश्यक जरूरतें पूरी करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
*आरोग्य सेतु का उपयोग*
कोविड 19 से संक्रमित लोगों, या संक्रमण के जोखिम वालों की त्वरित पहचान आसान बनाने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा निर्मित शक्तिशाली साधन है। इस प्रकार यह लोगों और समुदाय की सुरक्षा के कवच के रूप में काम कर रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई विभागों द्वारा इस ऐप्लीकेशन के उपयोग को प्रयोग की सलाह दी जाती है।
Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री की मन की बात से मिला संदेष, वोकल फार लोकल से भारत बनेगा आत्म निर्भर, योग और आयुर्वेद से हारेगा कोरोना - डा॰ प्रेम कुमार*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रधानमंत्री की मन की बात से मिला संदेष, वोकल फार लोकल से भारत बनेगा आत्म निर्भर, योग और आयुर्वेद से हारेगा कोरोना - डा॰ प्रेम कुमार*


धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया में डा॰ प्रेम कुमार, मंत्री कृषि, पशुपालन-सह-मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया के स्वराजपुरी रोड स्थित, मोहनलाल जीरादेवी धर्मशाला में पूर्वाह्न 11 बजे से उपस्थित होकर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात में उनके द्वारा दिये गये संदेश को सुना। मंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री देश की आम जनता की मन की बात को अपने कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुये देशवासियों को संदेष दे रहे हैं। आज के कार्यक्रम में देष के विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों द्वारा सेवा परमो धर्मो के भाव से कोरोना संकट में पीडि़त लोगों की मदद करने वाले का उन्होने आभार व्यक्त किया और उनके जजबे को सलाम किया है। जिसमे तमिलनाडु के मदुराई शहर के सैलून चलाने वाले सी॰ मोहन द्वारा अपनी 05 लाख की बचत से गरीब, असहाय को भोजन कराना, त्रिपुरा के अगरतला गौतम दास एवं पंजाब के पठानकोट के दिव्यांग भाई राजू द्वारा मास्क बनवाकर वितरित कराने जैसे उदाहरणों का उल्लेख कर अन्य लोगों को भी इस भावना से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया।
उन्होने कहा कि संकट की इस घड़ी में कई इनोवेषन देखने को मिल रहे हैं जिसमें नासिक के राजेन्द्र यादव द्वारा टैक्टर से सेनेटाईजेषन मशीन जोड़कर गाॅवों को सैनेटाईज किया जाना, दो गज की दूरी बनाने के लिये दुकानदारों द्वारा बड़ी पाईप लगा कर समान देना, शिक्षकों द्वारा आॅललाईन क्लाॅस लेना, विडियों क्लास लेना जैसे उदाहरण प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इच्छाशक्ति और इनोवेषन से कोरोना संकट से लड़ने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देष श्रमिकों की पीड़ा को महसूस कर रहा है,भारत के पूर्वी भाग के श्रमिक जिन्होने देष के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनके विकास से पूर्वोत्तर का विकास किया जायेगा। इसके लिये स्क्लि मैपिंग, स्टार्टअप और माईग्रेषन कमीशन पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंधेरे से रोषनी की ओर बढ़ना मानव का स्वभाव होता है। 20 लाख करोड़ के पैकेज से भारत आत्म निर्भर बनेगा,आत्म निर्भर भारत को मिषन बनाया गया है,अब भारतीय लोकल प्रोडक्ट खरीद रहे हैं और वोकल फाॅर लोकल का प्रमोषन कर रहें हैं। मंत्री ने कहा कि आज की मन की बात में प्रधानमंत्री ने भारत की योग एवं आयुर्वेद की शक्ति का उल्लेख किया और कहा कि दुनिया के सभी देष इसके बारे में चर्चा कर रहें हैं। उन्होने श्वसन तंत्र को मजबूत करने के लिये प्राणायाम कपाल भांति, अनुलोम विलोम,भ्रस्तिका आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है और कहा कि सभी देषवाषी माई लाईफ,माई योगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपना तीन मिनट का योग का विडियों बनाकर अपलोड करायें। प्रधानमंत्री ने बताया कि किस प्रकार भारत के 01 करोड़ से अधिक गरीब ग्रामीण नागरिक आयुष्मान भारत कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित हो रहें हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना के अलावा देष के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा अलग-अलग चुनौतियों का सामना करने के हौसले की सराहना किया और कहा कि देष हर हालात का डट कर सामना करेगा। चाहे फिर वह सुपर साईक्लोन अम्फान हो या टिड्डियो का हमला। प्रधानमंत्री ने 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम जैव विविधता की चर्चा करते हुये प्रत्येक नागरिकों से अपील किया कि वे कम से कम एक वृक्ष अवष्य लगायें और जल को बचाने का प्रयास करें क्योंकि जल है तो जीवन है।मंत्री के साथ कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिये मोहनलाल जीरादेवी धर्मषाला के अध्यक्ष जीतेन्द्र बरनवाल, सचिव डा॰ विनोद बरनवाल, उपाध्यक्ष, निरंजन प्रसाद एवं बूथ 120 के प्रभारी सुधीर मिश्रा, जितेन्द्र कुमार,अमर यादव, राजकुमार गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है
।राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बाँका जिला के धोरैया प्रखंड में 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।दो दिन पूर्व बाँका सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में रविवार की देर रात इसकी पुष्टि की गई ।
         कोरोना पोजिटिव ये पाँचों मरीज धोरैया प्रखंड के सीताचक, हसनपुर एंव झकियागोड़ा गाँव के 1-1 तथा करहरिया गाँव के 2 ,यानी कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । ये सभी पुरूष हैं तथा इनकी उम्र 21वष॔ से 45 वष॔ के बीच की है और इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से शुरू होता है ।ये सभी वहाँ मजदूरी करने गए थे । इन पाँच श्रमिकों की कोरोना पोजिटिव पुष्टि होने के बाद अबतक यहाँ 121 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है ।इसमें 53 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 68 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
    राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक  संपूर्ण बिहार में अबतक 75737 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है इसमें से 3872 कोरोना संक्रमित पाया गया है और इनमें 1520 संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं ।जबकि 2329 कोरोना संक्रमित मरीज बिहार के विभिन्न जिलों में इलाजरत हैं । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail

भाटिया तिराहे के पास रोड किनारे खड़े टैंकर में मिला शव*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*भाटिया तिराहे के पास रोड किनारे खड़े टैंकर में मिला शव*




*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
डीजल लोडिंग के लिए अमरोहा से कानपुर आया था टैंकर, ड्राइवर की हुई मौत
कानपुर पनकी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गई जब भाटिया तिराहे के पास रोड किनारे खड़े टैंकर में शव देख राहगीरों में हड़कंप मच गया साथी ड्राइवरों ने दी पुलिस को सूचना पर पहुँची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की
आपको बता दें कि अमरोहा का रहने वाला ड्राइवर नबी हुसैन अपने टैंकर को लेकर कानपुर डीजल लोडिंग के लिए आया था यहाँ उसकी मृत्यु हो गई परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है
फॉरेंसिक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसा पनकी थानाध्यक्ष ने बताया/
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top