।राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बाँका जिला के धोरैया प्रखंड में 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।दो दिन पूर्व बाँका सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में रविवार की देर रात इसकी पुष्टि की गई ।
कोरोना पोजिटिव ये पाँचों मरीज धोरैया प्रखंड के सीताचक, हसनपुर एंव झकियागोड़ा गाँव के 1-1 तथा करहरिया गाँव के 2 ,यानी कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । ये सभी पुरूष हैं तथा इनकी उम्र 21वष॔ से 45 वष॔ के बीच की है और इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से शुरू होता है ।ये सभी वहाँ मजदूरी करने गए थे । इन पाँच श्रमिकों की कोरोना पोजिटिव पुष्टि होने के बाद अबतक यहाँ 121 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है ।इसमें 53 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 68 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संपूर्ण बिहार में अबतक 75737 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है इसमें से 3872 कोरोना संक्रमित पाया गया है और इनमें 1520 संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं ।जबकि 2329 कोरोना संक्रमित मरीज बिहार के विभिन्न जिलों में इलाजरत हैं । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: