thumbnail

रांची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में आज

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रांची मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने  मुख्यमंत्री आवास में आज

  पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 11 वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर  भावभीनी श्रद्धांजलि दी l श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद,  मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव  सुनील कुमार श्रीवास्तव,  विनोद कुमार पांडेय और मनोज कुमार पांडेय ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए l
Read More»

thumbnail

आतंकवाद विरोध दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी अपडेट 21 मई 2020
 *कानपुर नगरअनुज तिवारी*
आज 21 मई, 2020 को आतंकवाद विरोध दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया



। अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव तथा अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व  श्री वीरेन्द्र पांडेय ने कलेक्टर परिवार के समस्त कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद विरोध दिवस की  शपथ दिलाई। हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा मे दृढ़ विश्वास  रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
Read More»

thumbnail

_ईटावा बाजार क्षेत्र मे पडा़ मलवा, लोगो के लिए बना काल_*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*_ईटावा बाजार क्षेत्र मे पडा़ मलवा, लोगो के लिए बना काल_*

*कानपुरनगर अनुज तिवारी*
कानपुर फीलखाना थाना के अंतर्गत नगर निगम जोन 1 के इटावा बाजार क्षेत्र मे सड़क के मलवे से क्षेत्रीय़ बेहद परेशान हो रहे है।कानपुर नगर निगम जोन 1 के वार्ड 98 ईटावा बाजार मे लॉकडाउन के पहले सड़क का निमार्ण कार्य हो रहा था जिसमे सड़क को तोड़कर नवनिर्माण कराया जाना था सड़क के टूटे हुए मलवे को ईटावा बाजार तिराहे पर डाल दिया गया था उसके बाद लॉकडाउन होने के कारण कार्य रोक दिया गया और टूटी सड़क व मलवा जैसे के तैसे है जब मलवा तिराहे मे डाला जा रहा था तो क्षेत्रीय़ो ने ठेकेदार को बोला था कि मलवा यहां न डलवाकर यहां से कही और फेका जाए जबकि उस समय लॉकडाउन भी नही था।क्षेत्रीय़ो ने बताया कि मलवा पूरी रोड़ पर बिखर जाता है लोगो को आने जाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही क्षेत्र वासियों को अपने अपने वाहनो को भी खडी़ करने मे परेशानी होती है मलवे की वजह से सफाईकर्मियो को भी दिक्कत होती है मलवे की वजह से नालियां भी साफ नही हो पा रही है क्षेत्रीय़ो ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय़ सभासद से भी की लेकिन लॉकडाउन का बहाना बनाकर सभी पल्ला झाड़ रहे है जबकि जिलाधिकारी द्धारा ये आदेश भी दिया जा चुका है कि अनुमति लेने के बाद निर्माण कार्य करा सकते है लेकिन ईटावा बाजार क्षेत्र के इस मामले को कोई भी सुनने को तैयार नही है जिस फैले हुए मलवे के कारण क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।_
Read More»

thumbnail

आभूषण, मिठाई, श्रंृगार, फुटवियर, कपड़ा आदि की दुकानों को खोलने का निर्णय स्वागत योग्य एवं प्रसंस्नीय -डाॅ॰ प्रेम कुमार*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*आभूषण, मिठाई, श्रंृगार, फुटवियर, कपड़ा आदि की दुकानों को खोलने का निर्णय स्वागत योग्य एवं प्रसंस्नीय -डाॅ॰ प्रेम कुमार*

गया से राजेश कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट

(दिनांक 20.05.2020)
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण पिछले 22 मार्च से बंद मिठाई एवं आभूषण आदि की दुकानों को सप्ताह में दो दिन खोलने का आदेष निर्गत करने के लिये जिला प्रषासन गया एवं माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। डा॰ कुमार ने बताया है कि आभूषण एवं मिठाई आदि की दुकानों के लगातार बंद रहने के कारण इस व्यवसाय से जुडे़ कारीगरों, कर्मचारियों एवं उनके मालिकों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। सीमित संख्या में उपस्थिति की अनिवार्यता के साथ विवाह एवं अन्य संस्कारों के आयोजन की अनुमति मिलने के साथ ही आभूषणों एवं मिठाई की मांग भी बढे़गी एवं इनके बिना इस प्रकार का आयोजन सफल नहीं हो पा रहा है।
माननीय मंत्री ने कहा कि बुलियन एसोषिएषन और बिहार राज्य मिष्ठान भोजन विक्रेता संघ से जुडे़ व्यवासायियों का प्रतिनिधि मंडल सेन्ट्रल बिहार चैम्बर आॅफ कामर्स के पूर्व एवं वर्तमान पदधारकों श्री कौषलेन्द्र प्रताप, श्री अनूप केडिया, श्री प्रवीण मोर एवं श्री मुन्ना डालमिया के नेतृत्व में मुझसे मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से जुडे़ कुषल कारीगरों, कामगारों, कर्मचारियों एवं उनके मालिकों को लाॅकडाउन के कारण हो रही कठिनाईयों से अवगत कराया था एवं अभ्यावेदन सौंपा था। जिसके आलोक में मैने बिहार के माननीय मुख्यमं़त्री श्री नीतीष कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सोने, चाॅदी के आभूषण के व्यापार तथा मिष्ठान बनाने के काम से जुडे़ कुषल कारीगरों, कामगारों एवं कर्मचारियों के साथ ही श्रृंगार, कपड़ा, रेडिमेड गारमेन्ट्स, फुटवीयर, टेलरिंग आदि की दुकान चलाने वाले दुकानदारों एवं उनसे जुडे़ कर्मचारियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिये इन प्रतिष्ठानों को खोले जाने का पत्र एवं दिषा-निर्देष जारी किया जाय। साथ ही जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह से दूरभाष पर बात कर उनको भी इन क्षेत्रों से जुडे़ लोगों की कठिनाई को दूर करने हेतु कहा था। जिसमें आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सप्ताह में दो दिनों सोमवार एवं गुरुवार के लिये आभूषण एवं मिष्ठान आदि की दुकानों को खोलने का पत्र निर्गत किया गया है। इस कदम के लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला पदाधिकारी का स्वागत करता हूॅं एवं उन्हे इस व्यवसाय से जुडे़ लोगों की तरफ से धन्यवाद देता हूॅं।
उन्होनें कहा कि मिष्ठान संघ के प्रतिनिधि दुकानों के खोले जाने के निर्णय से प्रसन्न हैं परन्तु उनका कहना है कि सप्ताह में मात्र दो दिनों के लिये मिठाई की दुकानों को खोलने से व्यापारिक दृष्टिकोण एवं उपभोक्ताओं के लिये भी कठिनाई भरा हो सकता है, क्योंकि ताजा मिठाईयों की ही बाजार में अधिक माॅग होती है एवं उसी के अनुसार उनके कच्चे माल आदि की व्यवस्था करनी पड़ती है, अतः मिठाई को निर्धारित समय अवधि के लिये प्रत्येक दिन खोलने का आदेष दिया जाना अधिक श्रेयस्कर जान पड़ता है अथवा सप्ताह के दिनों में बिना अन्तराल किये लगातार दिनों में खोले जाने की अनुमति दी जाय।  माननीय मंत्री ने कहा कि उनके निजी सहायक श्री राजकुमार के अगुवाई में जन प्रतिनिधियों श्री पप्पू चन्द्रवंषी, आयुष सिंह, कंचन सिन्हा, श्री राजेष चैधरी, श्री राजनन्दन गांधी, श्री रुपेष कुमार वर्मा, श्री अमोध सिंह, श्री मुकेष कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री विकास कुमार एवं श्री संतोष ठाकुर का एक दल जिला पदाधिकारी से मिलकर मिष्ठान संघ की इस माॅग से उनकों अवगत कराया है। जिला पदाधिकारी, गया ने उनकी माॅग को देखते हुये मिठाई की दुकानों को शनिवार एवं रविवार दो लगातार दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक खोलने पर सहमति दी है एवं आने वाले समय में दिनों को बढ़ाने का आष्वासन दिया है।
Read More»

thumbnail

हिमाचल में कोरोना के चलते प्रदेश सरकार ने आई ए एस,एच ए एस

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

हिमाचल में कोरोना के चलते प्रदेश सरकार ने आई ए एस,एच ए एस

तथा डी एस पी रेंक के  अधिकारियों के स्थान्तरण कर दिए इनमें सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के एस डी एम योगेश चौहान व पावँटा के डी एस पी सोमदत्त का भी ट्रांसफर हो गया है डी एस पी सोमदत्त को धर्मशाला में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स में तैनाती दी गई है जबकि एस डी एम योगेश चौहान को शिमला में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है  प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पावँटा के नए डी एस पी वीर बहादुर होंगे जो धर्मशाला में सी आई डी में कार्यरत रहे  जबकि शिलाई के नए एस डी एम हर्ष अमरेंद्र सिंह होंगे जो किन्नौर में आई टी डी पी के परियोजना अधिकारी रहे है  बुधबार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसकीअधिसूचना जारी कर दी है
Read More»

thumbnail

प्रदेश के जिला कांगड़ा व कुल्लू में कोरोना मरीजो में इजाफा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

प्रदेश के जिला कांगड़ा व कुल्लू में कोरोना मरीजो में इजाफा
हो रहा है कांगड़ा जिला में एक साथ  ग्यारह कोरोना पॉजिटिव मामले सामने  आए है वहीं कुल्लू में एक मामला कोरोना पॉजिटिव सामने आया है  आनी के कुठेड़ गावँ का 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि विभिन्न स्थानों के अन्य लोग मुंबई  से उना होकर कुल्लू पहुंचे इन सभी लोगो के कोरोना सेम्पल लेने के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल में आइसोलेट किया गया था प्रदेश में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है जिनमे 49 सक्रिय मामले है
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में कोविड - 19 मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोविड - 19 मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला
वासियों में ऊहापोह की स्थिति बनती जा रही है । आज भी बाँका जिला में  11कोविड- 19 पोजिटिव केस की पुष्टि की गई है । इस प्रकार बाँका जिला में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गया है ।
      स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आज पहले बुलेटिन में बिहार में 54 कोविड- 19 मरीजों की पुष्टि की गई है ।इनमें से बाँका जिला में- 11, भागलपुर जिला में-12, नालंदा में-6, मधुबनी में-6, सुपौल में-2, कटिहार में -1 और सबसे अधिक खगड़िया जिला में - 15 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है ।
     बाँका जिला में आज मिले 11कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक   धोरैया प्रखंड में - 8, कटोरिया में- 2 और बेलहर प्रखंड में- 1 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है । इस प्रकार बाँका जिला में अबतक 51 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है ।* के, पी,चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा,ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम,डीसीएम क्लीनर की हालत गंभीर 17 लोगों को आई है मामूली चोट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा,ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम,डीसीएम क्लीनर की हालत गंभीर 17 लोगों को आई है मामूली चोट


*

*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम,डीसीएम को दिल्ली से प्रतापगढ़ के लिए किराए पर किया गया था बुक,दिल्ली से मथुरा आगरा होते हुए जा रही थी प्रतापगढ़,दिल्ली से डीसीएम में बैठे थे 42 लोग,हादसे में डीसीएम क्लीनर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं 17 लोगों को मामूली चोट आई है वहीं बाकी 25 लोगों को शेल्टर होम लाया गया है जहां पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर बस से रवाना किया जाएगा, घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार और सीओ सिरसागंज डॉ इरज राजा ने मय फ़ोर्स के साथ सभी को शेल्टर होम भिजवाया।*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

डीजल - पेट्रोल की दामों में बढ़ोतरी को अविलंब वापस लो

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

" डीजल - पेट्रोल की दामों में बढ़ोतरी को अविलंब वापस लो
"

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, बैजू प्रसाद, शिव कुमार चौरसिया, अशोक सिंह, आदि ने राज्य सरकार से डीजल, पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी को अविलंब वापस लेने की मांग की है।
       नेताओ ने कहा की इस कोरोनावायरस महामारी संकट में जहां एक ओर लोग पैसे की कमी, बेरोजगारी, भुखमरी आदि की समस्याओं से जूझ रहे है, तो दूसरी ओर नितीश सरकार आमजन के जले जख्म पर नमक रगड़ने का काम कर रही है।
        नेताओ ने कहा की डीजल, पेट्रोल की दाम बढ़ने से नित्य दिन के खान - पान की सामग्रियों की कीमतें गाड़ी भाड़ा मंहगी होने से बढ़ जाति है जिसका प्रभाव सीधे जनता पर पड़ती है।
      दूसरी तरफ लोगो का लाइफ लाइन जिससे लोग कही भी आते जाते है जैसे मोटरसाइकिल, टेम्पु, छोटी गाडियां, बड़ी गाडियां सभी में खर्च और भाड़ा बढ़ जाता है।
        नेताओ ने कहा देश में बिहार इकलौता ऐसा राज्य है, जहां की सरकार इस महामारी में टैक्स और दाम घटाने के बजाय बढ़ाई जा रही है
Read More»

thumbnail

प्रवासी मजदूरों को नाश्ता खाना का वितरण आज चौथा दिन करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के द्वारा कराया जा रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुचायकोट संववादाता दीपक दुबे
 प्रवासी मजदूरों को नाश्ता खाना का वितरण आज चौथा दिन करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के द्वारा कराया जा रहा है



गोपालगंज के जलालपुर रेलवे   स्टेशन पर करणी सेना  जिला अध्यक्ष विवेक  सिंह  यह व्यवस्था बनाया कि   श्रमिक एक्सप्रेस में प्रवासी मजदूरों को नाश्ते और खाने का समान वितरण किया गया
भूखे प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है, खाना पानी
        गोपालगंज जिले के  कुचायकोट प्रखंड  के   जलालपुर रेलवे स्टेशन पर  कोरोना काल जैसे भयानक स्थिति में लोग भूखे प्यासे तड़प  आ रहे  प्रवासी   को देखकर  या  निर्णय करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के नेत्रित्व  में   जलालपुर रेलवे स्टेशन पर  समाज सेवी  ने   जलालपुर रेलवे  स्टेशन  पर आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाना पानी दे रहे है। इस कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में प्रवासी कई दिनों से भूखे प्यासे हैं। जो खाना पानी देखकर ही दौड़ आ रहे हैं। यह स्थिति देखकर मन में बड़ा दुख हो रहा है। कि सोने की चिड़िया जैसे देश कहे जाने वाले देश के नागरिक आज अपने घर जाने के लिए भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं। यही देखकर जलालपुर के समाज सेवी  ने फैसला लिया, कि हम सभी लोग मिलकर जितना हो सके उतना प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी से लेकर नशता  करा रहे हैं। जिसमें पंचायत के समाजसेवी मृत्युंजय सिंह,   करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, अभय  सिंह और अनिल सिंह, उग्रसेन सिंह, राजीव सिंह चन्दन सिंह रामु सिंह   राकेश सिह  शेषनाथ सिंह आदि लोग के द्वारा सम्पन्न हुआ । वही प्रवासी मजदूरों के लिये  नाश्ता के साथ खाना पानी का भी   इंतजाम किया गया था
Read More»

thumbnail

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर द्वारा जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं का

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर द्वारा जिले के  सभी  प्रधानाचार्य  एवं  का



र्यक्रम अधिकारी जहां-जहां  राष्ट्रीय सेवा योजना  की  इकाइयां  स्थापित है  उन सभी  प्रधानाचार्य  एवं  कार्यक्रम अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग का आयोजन किया गया! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर  एच एल शर्मा की अध्यक्षता में हुई! इस मीटिंग में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर जिला शिक्षा उपनिदेशक ( उच्च) दिलबर जीत चंद्र जिला सिरमोर  के प्रधानाचार्य राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे! सर्वप्रथम जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने मीटिंग में मौजूद सभी महान विभूतियों का स्वागत किया! तत्पश्चात मुख्य अतिथि  डॉक्टर एच एल शर्मा एवं राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर तथा मीटिंग में मौजूद सभी महान विभूतियों के समक्ष कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी जिले में चल रही गतिविधियां रखी! तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों से आह्वान किया कि इस आपदा की घड़ी में विश्व में चल रहे संकट के तहत हम सबको अपनी अच्छी कमाई में से कुछ ना कुछ मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट करना चाहिए! तत्पश्चात किसी कारणवश जिला शिक्षा उपनिदेशक लिंक से कट गए थे परंतु दूरभाष के माध्यम से उन्होंने भी जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों से आव्हान किया कि  इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों का हमें सहयोग करना चाहिए! मुख्य अतिथि डॉक्टर एच एल शर्मा ने सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों से बुजुर्गों की सेवा बुजुर्गों का हाल-चाल प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना स्वयं मास्क बनाना एवं लोगों को वितरित करना  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवकों  द्वारा बनाएंगे पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से संबंधित जागरूक करना है परंतु यह सारी गतिविधियां घर से ही करनी है! प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता  के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि  पिछले डेढ़ महीने से 37 प्रवासी मजदूर यहां फंसे हुए हैं इन सभी प्रवासी मजदूरों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा जहां इन सभी जरूरतमंद मजदूरों को नगद राशि का भुगतान किया गया वहीं इन सभी 37 प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री काफी बंदोबस्त किया गया! मीटिंग में मौजूद सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि  इस  संकट के दौर में अपनी ऐच्छिक कमाई में से अवश्य ही मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे! अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों का धन्यवाद किया! जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने मीटिंग संचालन के लिए जिला सोलन के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डीआर भट्टी का धन्यवाद किया!
Read More»

thumbnail

जिला सिरमौर में अब कर्फ्यू की ढील सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर में अब कर्फ्यू की ढील सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
,
मार्किट रविवार की बजाय सोमवार को रहेगी बंद,
कंटेनमेंट हॉटस्पॉट जोन में किसी प्रकार की छूट नहीं,
श्रमिको को दूसरे राज्य से आवागमन की कोई अनुमति नहीं होगी 
शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा किसी प्रकार की मूवमेंट की नहीं होगी अनुमति

जिला सिरमौर में लॉकडाउन 31 मई 2020 तक लागू रहेगा और कर्फ्यू की ढील सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी,  जिला में सभी पंजीकृत दुकाने ( मार्किट काम्प्लेक्स को छोड़ कर ) सप्ताह के 6 दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगीे जबकि बाजार रविवार के बदले सोमवार को बंद रहेगे परन्तु सोमवार को औद्योगिक गतिविधियां, कैमिस्ट शॉप्स, निर्माण गतिविधियांँ व वित्तीय संस्थान खुले रहेगे। जबकि दूध की दुकान सोमवार को सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेंगीे। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने प्रदेश सरकार द्धारा लॉकडाउन 4.0 के आदेश जारी करने के उपरांत जिला सिरमौर में भी दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973  की धारा-144(1)(2) मंे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिए।
      उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अब कर्फ्यू  की ढील 7 घंटे से बढाकर 8 घंटे कर दी गयी है। उपायुक्त सिरमौर ने सरकार के दिशा निर्देशानुसार सिरमौर जिला को ऑरेंज जोन घोषित किया है वही पांवटा साहिब का वार्ड नंबर 4 एवं उसके साथ लगते हुए क्षेत्र को कन्टेनमेंट हॉटस्पॉट  जोन घोषित किया है !
    उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को सोशल डिसटेसिंग (दो गज की दूरी) का पालन एवं मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और दुकान के बाहर सामान रखने पर पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा। पांवटा साहिब के कंटेनमेंट हॉटस्पॉट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा किसी प्रकार की छूट नही होगी ।
    उन्होंने बताया कि प्रशासन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ,नाई की दुकान, सैलून व ब्यूटी पार्लर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेगे। 
       सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में दुपहिया वाहन पर एक व्यक्ति को आवाजाही की अनुमति होगी। इसके अलावा चौपहिया वाहन में चालक के अलावा दो व्यक्ति बैठ सकेंगे। फैक्टरी के मालिक सप्ताह में दो बार अपनी यूनिट में प्रशासन से अनुमति पास लेकर आ सकेंगे । इसके लिए नाहन व पांवटा साहिब के तहसीलदार को पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। श्रमिको को दूसरे राज्य से आवागमन की कोई अनुमति नही होगी।
     उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट ढाबे में बैठकर खाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा केवल खाने की होम डिलीवरी को ही अनुमति होगी। सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, एवं अन्य गतिविधियो पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
    इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटका, तम्बाकु व च्यूइंग गम  का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
    उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा किसी भी प्रकार की आवजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त जिला के अन्दर होने वाली शादियों मंे 50 से अधिक लोगों के इक्कठा होने की अनुमति नहीं होगी व दाह संस्कार के दौरान 20 लोगों से अधिक इक्कठे होने की अनुमति नही होगी।   
        उन्होंने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 269,270 और 188 तहत व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60  के तहत  कानुनी कार्यवाही की जाएगी।
Read More»

thumbnail

टूंडला जंक्शन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन,आगरा मंडल के चारों जिलों

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*टूंडला जंक्शन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन,आगरा मंडल के चारों जिलों



dके प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ किया गया रजिस्ट्रेशन बाद में नास्ता कराकर बस से भेजा गंतव्य*

*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद के टूंडला जंक्शन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन,राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से देवरिया के लिए निकली थी श्रमिक ट्रेन जिसमें आगरा मंडल के श्रमिकों को टूंडला जंक्शन पर उतारने के लिए स्टॉपेज पॉइंट बनाया था जिसमें कुल 169 श्रमिक बच्चों के साथ उतरे है टूंडला के तहसील प्रशासन ने कल से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी इस दौरान एसडीएम एकता सिंह सीओ अजय चौहान तहसीलदार डॉ जीपी सिंह थाना पुलिस और  डीटीएम समर्थ गुप्ता आदि मौजूद रहे*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top