जगत सिंह तोमर
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर द्वारा जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं का
र्यक्रम अधिकारी जहां-जहां राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां स्थापित है उन सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग का आयोजन किया गया! राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा की अध्यक्षता में हुई! इस मीटिंग में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर जिला शिक्षा उपनिदेशक ( उच्च) दिलबर जीत चंद्र जिला सिरमोर के प्रधानाचार्य राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे! सर्वप्रथम जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने मीटिंग में मौजूद सभी महान विभूतियों का स्वागत किया! तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर एच एल शर्मा एवं राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर तथा मीटिंग में मौजूद सभी महान विभूतियों के समक्ष कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी जिले में चल रही गतिविधियां रखी! तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों से आह्वान किया कि इस आपदा की घड़ी में विश्व में चल रहे संकट के तहत हम सबको अपनी अच्छी कमाई में से कुछ ना कुछ मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट करना चाहिए! तत्पश्चात किसी कारणवश जिला शिक्षा उपनिदेशक लिंक से कट गए थे परंतु दूरभाष के माध्यम से उन्होंने भी जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों से आव्हान किया कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों का हमें सहयोग करना चाहिए! मुख्य अतिथि डॉक्टर एच एल शर्मा ने सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों से बुजुर्गों की सेवा बुजुर्गों का हाल-चाल प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना स्वयं मास्क बनाना एवं लोगों को वितरित करना राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा बनाएंगे पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से संबंधित जागरूक करना है परंतु यह सारी गतिविधियां घर से ही करनी है! प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से 37 प्रवासी मजदूर यहां फंसे हुए हैं इन सभी प्रवासी मजदूरों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा जहां इन सभी जरूरतमंद मजदूरों को नगद राशि का भुगतान किया गया वहीं इन सभी 37 प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री काफी बंदोबस्त किया गया! मीटिंग में मौजूद सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस संकट के दौर में अपनी ऐच्छिक कमाई में से अवश्य ही मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे! अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों का धन्यवाद किया! जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने मीटिंग संचालन के लिए जिला सोलन के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डीआर भट्टी का धन्यवाद किया!





0 comments: