वासियों में ऊहापोह की स्थिति बनती जा रही है । आज भी बाँका जिला में 11कोविड- 19 पोजिटिव केस की पुष्टि की गई है । इस प्रकार बाँका जिला में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गया है ।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आज पहले बुलेटिन में बिहार में 54 कोविड- 19 मरीजों की पुष्टि की गई है ।इनमें से बाँका जिला में- 11, भागलपुर जिला में-12, नालंदा में-6, मधुबनी में-6, सुपौल में-2, कटिहार में -1 और सबसे अधिक खगड़िया जिला में - 15 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है ।
बाँका जिला में आज मिले 11कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक धोरैया प्रखंड में - 8, कटोरिया में- 2 और बेलहर प्रखंड में- 1 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है । इस प्रकार बाँका जिला में अबतक 51 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है ।* के, पी,चौहान, बाँका ।


0 comments: