*आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा,ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम,डीसीएम क्लीनर की हालत गंभीर 17 लोगों को आई है मामूली चोट
*
*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम,डीसीएम को दिल्ली से प्रतापगढ़ के लिए किराए पर किया गया था बुक,दिल्ली से मथुरा आगरा होते हुए जा रही थी प्रतापगढ़,दिल्ली से डीसीएम में बैठे थे 42 लोग,हादसे में डीसीएम क्लीनर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं 17 लोगों को मामूली चोट आई है वहीं बाकी 25 लोगों को शेल्टर होम लाया गया है जहां पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर बस से रवाना किया जाएगा, घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार और सीओ सिरसागंज डॉ इरज राजा ने मय फ़ोर्स के साथ सभी को शेल्टर होम भिजवाया।*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*




0 comments: