जगत सिंह तोमर
हिमाचल में कोरोना के चलते प्रदेश सरकार ने आई ए एस,एच ए एस
तथा डी एस पी रेंक के अधिकारियों के स्थान्तरण कर दिए इनमें सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के एस डी एम योगेश चौहान व पावँटा के डी एस पी सोमदत्त का भी ट्रांसफर हो गया है डी एस पी सोमदत्त को धर्मशाला में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स में तैनाती दी गई है जबकि एस डी एम योगेश चौहान को शिमला में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पावँटा के नए डी एस पी वीर बहादुर होंगे जो धर्मशाला में सी आई डी में कार्यरत रहे जबकि शिलाई के नए एस डी एम हर्ष अमरेंद्र सिंह होंगे जो किन्नौर में आई टी डी पी के परियोजना अधिकारी रहे है बुधबार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसकीअधिसूचना जारी कर दी है



0 comments: