गया से राजेश कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट
(दिनांक 20.05.2020)
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण पिछले 22 मार्च से बंद मिठाई एवं आभूषण आदि की दुकानों को सप्ताह में दो दिन खोलने का आदेष निर्गत करने के लिये जिला प्रषासन गया एवं माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। डा॰ कुमार ने बताया है कि आभूषण एवं मिठाई आदि की दुकानों के लगातार बंद रहने के कारण इस व्यवसाय से जुडे़ कारीगरों, कर्मचारियों एवं उनके मालिकों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। सीमित संख्या में उपस्थिति की अनिवार्यता के साथ विवाह एवं अन्य संस्कारों के आयोजन की अनुमति मिलने के साथ ही आभूषणों एवं मिठाई की मांग भी बढे़गी एवं इनके बिना इस प्रकार का आयोजन सफल नहीं हो पा रहा है।
माननीय मंत्री ने कहा कि बुलियन एसोषिएषन और बिहार राज्य मिष्ठान भोजन विक्रेता संघ से जुडे़ व्यवासायियों का प्रतिनिधि मंडल सेन्ट्रल बिहार चैम्बर आॅफ कामर्स के पूर्व एवं वर्तमान पदधारकों श्री कौषलेन्द्र प्रताप, श्री अनूप केडिया, श्री प्रवीण मोर एवं श्री मुन्ना डालमिया के नेतृत्व में मुझसे मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से जुडे़ कुषल कारीगरों, कामगारों, कर्मचारियों एवं उनके मालिकों को लाॅकडाउन के कारण हो रही कठिनाईयों से अवगत कराया था एवं अभ्यावेदन सौंपा था। जिसके आलोक में मैने बिहार के माननीय मुख्यमं़त्री श्री नीतीष कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सोने, चाॅदी के आभूषण के व्यापार तथा मिष्ठान बनाने के काम से जुडे़ कुषल कारीगरों, कामगारों एवं कर्मचारियों के साथ ही श्रृंगार, कपड़ा, रेडिमेड गारमेन्ट्स, फुटवीयर, टेलरिंग आदि की दुकान चलाने वाले दुकानदारों एवं उनसे जुडे़ कर्मचारियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिये इन प्रतिष्ठानों को खोले जाने का पत्र एवं दिषा-निर्देष जारी किया जाय। साथ ही जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह से दूरभाष पर बात कर उनको भी इन क्षेत्रों से जुडे़ लोगों की कठिनाई को दूर करने हेतु कहा था। जिसमें आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सप्ताह में दो दिनों सोमवार एवं गुरुवार के लिये आभूषण एवं मिष्ठान आदि की दुकानों को खोलने का पत्र निर्गत किया गया है। इस कदम के लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला पदाधिकारी का स्वागत करता हूॅं एवं उन्हे इस व्यवसाय से जुडे़ लोगों की तरफ से धन्यवाद देता हूॅं।
उन्होनें कहा कि मिष्ठान संघ के प्रतिनिधि दुकानों के खोले जाने के निर्णय से प्रसन्न हैं परन्तु उनका कहना है कि सप्ताह में मात्र दो दिनों के लिये मिठाई की दुकानों को खोलने से व्यापारिक दृष्टिकोण एवं उपभोक्ताओं के लिये भी कठिनाई भरा हो सकता है, क्योंकि ताजा मिठाईयों की ही बाजार में अधिक माॅग होती है एवं उसी के अनुसार उनके कच्चे माल आदि की व्यवस्था करनी पड़ती है, अतः मिठाई को निर्धारित समय अवधि के लिये प्रत्येक दिन खोलने का आदेष दिया जाना अधिक श्रेयस्कर जान पड़ता है अथवा सप्ताह के दिनों में बिना अन्तराल किये लगातार दिनों में खोले जाने की अनुमति दी जाय। माननीय मंत्री ने कहा कि उनके निजी सहायक श्री राजकुमार के अगुवाई में जन प्रतिनिधियों श्री पप्पू चन्द्रवंषी, आयुष सिंह, कंचन सिन्हा, श्री राजेष चैधरी, श्री राजनन्दन गांधी, श्री रुपेष कुमार वर्मा, श्री अमोध सिंह, श्री मुकेष कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री विकास कुमार एवं श्री संतोष ठाकुर का एक दल जिला पदाधिकारी से मिलकर मिष्ठान संघ की इस माॅग से उनकों अवगत कराया है। जिला पदाधिकारी, गया ने उनकी माॅग को देखते हुये मिठाई की दुकानों को शनिवार एवं रविवार दो लगातार दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक खोलने पर सहमति दी है एवं आने वाले समय में दिनों को बढ़ाने का आष्वासन दिया है।


0 comments: