प्रवासी मजदूरों को नाश्ता खाना का वितरण आज चौथा दिन करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के द्वारा कराया जा रहा है
गोपालगंज के जलालपुर रेलवे स्टेशन पर करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह यह व्यवस्था बनाया कि श्रमिक एक्सप्रेस में प्रवासी मजदूरों को नाश्ते और खाने का समान वितरण किया गया
भूखे प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है, खाना पानी
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल जैसे भयानक स्थिति में लोग भूखे प्यासे तड़प आ रहे प्रवासी को देखकर या निर्णय करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के नेत्रित्व में जलालपुर रेलवे स्टेशन पर समाज सेवी ने जलालपुर रेलवे स्टेशन पर आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाना पानी दे रहे है। इस कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में प्रवासी कई दिनों से भूखे प्यासे हैं। जो खाना पानी देखकर ही दौड़ आ रहे हैं। यह स्थिति देखकर मन में बड़ा दुख हो रहा है। कि सोने की चिड़िया जैसे देश कहे जाने वाले देश के नागरिक आज अपने घर जाने के लिए भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं। यही देखकर जलालपुर के समाज सेवी ने फैसला लिया, कि हम सभी लोग मिलकर जितना हो सके उतना प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी से लेकर नशता करा रहे हैं। जिसमें पंचायत के समाजसेवी मृत्युंजय सिंह, करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, अभय सिंह और अनिल सिंह, उग्रसेन सिंह, राजीव सिंह चन्दन सिंह रामु सिंह राकेश सिह शेषनाथ सिंह आदि लोग के द्वारा सम्पन्न हुआ । वही प्रवासी मजदूरों के लिये नाश्ता के साथ खाना पानी का भी इंतजाम किया गया था





0 comments: